FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

भागे पुलिसकर्मी-मां पीछे-पीछे दौड़ती रही,

  Updated wed, 05 Oct 2022 01:19 AM REPORT REENA JOSHI

 भागे पुलिसकर्मी-मां पीछे-पीछे दौड़ती रही,

औरैया के 17 साल की किशोरी का शव सोमवार को खेत में नग्न हालत में मिला। वह सुबह 8 बजे खेत में गई थी। तभी यह घटना हुई। शव लड़की के घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला। उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। पिता ने गैंगरेप के बाद बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैवानियत की पुष्टि नहीं हुई है। एक आंख पर सूजन और होंठ में दांत के निशान मिले हैं। गला दबाने यानी दम घुटने से मौत की बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई है। लड़की की न्यूड लाश मिलने की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने तुरंत शव को बैग में पैक किया। इसके बाद वहां से लेकर भागने लगे। इस दौरान लड़की की मां पीछे-पीछे दौड़ लगाती रही। । करीब 500 मीटर के बाद पुलिस ने शव को गाड़ी में रखा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हालांकि, शव लेकर भागने की बात को SP चारु निगम ने खंडन किया है। उन्होंने कहा, "खेत में शव मिला था, गाड़ी वहां से 500 मीटर दूर थी। ऐसे में पुलिसकर्मी शव को लेकर गाड़ी तक लाए थे।" पीड़िता दिबियापुर के एक गांव में माता-पिता के साथ रहती थी। बड़ी दो बहन की शादी हो चुकी है। भाई परिवार के साथ सूरत, गुजरात में रहता है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे गांव के बाहर खेतों में गई थी। उसी दौरान उसका पिता अपने खेतों पर काम करने चला गया। जब वह खेतों से घर लौटा तो बेटी नहीं थी। इस पर तलाश शुरू हई तो घर से करीब 5 सौ मीटर दूरी पर स्थित एक बाजरे के खेत में किशोरी का शव नग्न हालत में पड़ा था।
मृतका के पिता ने बताया, "जब मैं खेतों से घर लौटा, तो बेटी घर पर नहीं मिली। उसकी तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह खेत की तरफ गई थी। उसके बाद घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में शव नग्न मिला। उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई है

 जिस बाजरे के खेत में शव पड़ा मिला है, वहां आस-पास करीब 200 मीटर तक बाजरा टूटा पड़ा मिला। मिट्टी पर घसीटने के निशान भी मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किशोरी ने मरने से पहले बचने के लिए संघर्ष किया होगा। पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने भी मौके से फैक्ट जुटाए हैं। पुलिस को मौके से चप्पल भी मिली हैं। कुछ दूरी पर चप्पल, अंडर गारमेंट्स के अलावा अन्य कपड़े भी मिले हैं। खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें सर्विलांस और SOG की टीमें भी हैं।   

IG ने बताया कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को देखा नहीं है, लेकिन जो पता चला है उसमें रेप को लेकर अंदरूनी पार्ट में संघर्ष के निशान नहीं आए हैं। जांच हर एंगल पर की जा रही है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र पर गांव के सामने सड़क और दुर्गा पंडाल लगा है। वहां वह हर रोज सुबह शाम आरती में जाती थी। घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर पिता भी खेतों में काम कर रहे थे। किसी ने चीख-पुकार क्यों नहीं सुनी।

FAST NEWS ////

 पांच बार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की।

पंजाब में गुरदासुपर जिले के डेरा बाबा नानक सेक्टर में पांच बार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। सोमवार रात 10.22 बजे से 2.52 बजे के बीच ड्रोन पांच बार भारतीय एरिया में आया। ड्रोन की आवाज सुनकर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने इलू बम का इस्तेमाल किया और 33 राउंड फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन लौट गया। ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान की तरफ से एक ही रात में पांच बार ड्रोन की घुसपैठ हुई। सीमा पार बैठे असामाजिक तत्व अब ड्रोन की लाइट बंद करके उसे उड़ाते हैं ताकि BSF को उसकी लोकेशन का पता न चल पाए। रात के अंधेरे में तीन सौ से चार सौ मीटर की ऊंचाई तक उड़ रहे ड्रोन की सिर्फ आवाज सुनकर उसे निशाना बनाना आसान नहीं होता।

 DG मर्डर के आरोपी की डायरी में राज

23 साल का यासिर अहमद जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस को यासिर की एक डायरी मिली है। एक जगह उसने लिखा है कि उसकी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है। नोट्स के आधार पर पुलिस का दावा है कि डिप्रेशन की वजह से यासिर मौत के बारे में सोचता रहता था।
 
जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला- टेररिस्ट अटैक का और दूसरा- मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर। इस घटना में हत्या का शक नौकर यासिर पर है। अहम बात कि जिस घर में हत्या हुई, वह लोहिया का नहीं, बल्कि उनके दोस्त का है

 अटारी बॉर्डर से 3 करोड़ की ड्रग्स बरामद

भारतीय कस्टम विभाग ने पाकिस्तानी नशा तस्करों द्वारा भेजी गई 3 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। अटारी बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान BSF जवानें की नजर खेप पर पड़ गई और कस्टम विभाग ने इसे जब्त कर लिया। BSF और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पाकिस्तानी ड्राइवर को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए, लेकिन अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर इंटिग्रेटेड चैक पोस्ट (ICP) के माध्यम से सिर्फ अफगानिस्तान से आने वाले सामान को रिसीव किया जा रहा है। इसकी आड़ में पाकिस्तानी तस्कर लगातार नशीले पदार्थों भेज रहे हैं। अभी जो ड्रग्स पकड़ी गई है, वह ट्रक के नीचे चुंबक के साथ काले पैकेट में चिपका रखा था।

 Report Reena Joshi

Force Today News

 

Updated Sun, 03 Oct 2022 01:18 AM REPORT REENA JOSHI

 सिद्धू मूसेवाला मर्डर साजिश रचने वाला फरार

दीपक टीनू

पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।

 पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक मानसा CIA के इंचार्ज दीपक टीनू को कल रात करीब 11 बजे मानसा से 25 KM दूर झुनीर लेकर आया था। उसे प्राइवेट गाड़ी में लाया गया। जो ब्रेजा बताई जा रही है। टीनू के साथ सिर्फ CIA इंचार्ज था। कोई दूसरा पुलिस कर्मचारी या सिक्योरिटी नहीं थी। यही नहीं, टीनू को हथकड़ी तक नहीं लगाई गई। इस दौरान वह रात 11 बजे फरार हो गया।

कहां से फरार हुआ टीनू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक CIA इंचार्ज दीपक टीनू को मानसा से झुनीर लाया। यहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच है। इसके ऊपर गैस्ट हाउस नुमा होटल बना हुआ है। यहीं दीपक टीनू को लाया गया था। जहां से वह फरार हो गया। यह भी पता चला है कि इन कमरों में अक्सर पुलिस वाले ठहरते हैं।

 दीपक टीनू के वकील विशाल चोपड़ा इसे साजिश बताया है। विशाल चोपड़ा का कहना है कि जिस तरह जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का पुलिस ने एनकाउंटर किया है उसी तरह अब दीपक टीनू को साजिश के तहत भगाया गया है।

पंजाब पुलिस अब दीपक टीनू का भी एनकाउंटर करेगी। वकील विशाल ने कहा कि पंजाब पुलिस ने 4 जुलाई को टीनू का पटियाला कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। टीनू को मानसा कोर्ट में पेश किया गया और उसका 14 दिन का रिमांड हासिल किया।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर
रिमांड खत्म होने के बाद कानूनी तौर पर टीनू को तिहाड़ जेल में वापस भेजना बनता था, लेकिन टीनू को पंजाब की जेल में ही कस्टडी में भेज दिया। टीनू के खिलाफ चार्जशीट दायर करके दोबारा फिर से पंजाब की जेल में रखा। वकील विशाल के मुताबिक पंजाब पुलिस ने योजना के तहत एक मैसेज मीडिया को दिया कि दीपक टीनू फरार हो गया।

 वकील ने कहा कि ये कैसे संभव है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध हो फिर भी टीनू भाग जाए। CIA मानसा की सख्त सुरक्षा में से इस तरह किसी भी आरोपी का भागना नामुमकिन है। टीनू को योजना के तहत शिकार बनाया जा रहा। टीनू का कभी भी एनकाउंटर किया जा सकता है।

पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) दीपक को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी। इस दौरान रात 11 बजे दीपक फरार हो गया। वह मूसेवाला मर्डर में आरोपी लॉरेंस का गुर्गा है। दरअसल, दीपक को CIA टीम की एक बड़ी लापरवाही के चलते ही फरार होने का मौका मिला।

कस्टडी से दीपक की फरारी के बाद पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें पुलिस को धमकी दी कि वो कोई नाजायज कदम न उठाए।

 Updated Sun, 03 Oct 2022 01:18 AM REPORT REENA JOSHI


EmoticonEmoticon