FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766

FORCE-TODAY NEWS PORTAL KOTDWARA UTTARAKHAND INDIA-UAM.NO-UK08D0004766
CLICK-IMAGE-FORCE-TODAY NEWS PORTAL N.S.GROUP "आपका विश्वास ही हमारी ताक़त है "

नशा तस्करों के खिलाफ होगी कार्रवाई -एसएसपी श्वेता चौबे 2- कच्ची शराब पीकर सो गए 24 हाथी:

   DATE -11 NOV 2022  REPORT REENA

 नशा तस्करों के खिलाफ होगी कार्रवाई -एसएसपी श्वेता चौबे

Action will be taken against drug smugglers - SSP Shweta Choubey

एसएसपी श्वेता चौबे ने शहर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोगों के साथ बैठक की।
 एसएसपी ने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हर विभाग को साथ लेकर काम किया जाएगा।  पार्किंग के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चालान ही समस्या का समाधान नहीं है।  बिना प्लानिंग के कोई काम नहीं किया जाएगा और न ही कोई एकतरफा व्यवस्था लागू की जाएगी।
लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पहली बार कोटद्वार पहुंचीं एसएसपी श्वेता चौबे ने कोतवाली में नगर के लोगों की बैठक ली। उन्होंने लोगों से वार्ता की, समस्याएं सुनीं और सुझाव लिए। स्थानीय लोगों ने कहा कि पूर्व में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास तो बहुत हुए लेकिन अभी तक व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है। व्यापारियों ने गोखले मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का विरोध किया। कहा कि गोखले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कराने से वहां दुर्घटनाएं होने की आशंका है। शहर में पार्किंग न होने से व्यापारी भी परेशान हैं। कई बार पुलिस वाहन उठा ले जाती है।

 कई वार्डों में शराब और स्मैक का कारोबार चल रहा है। बाहरी लोगों का का सत्यापन नहीं हो रहा है।एसएसपी ने एंटी नारकोटिक विभाग को सक्रिय कर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। 

  कच्ची शराब पीकर सो गए 24 हाथी:

ओडिशा के केओनझार जिले में शिलीपदा गांव के लोगों ने पटाना फॉरेस्ट रेंज के जंगल में बड़े मटकों में महुआ के फूल पानी में भिगा रखे थे। इन्हीं से शराब बनाई जानी थी। जब गांव वाले सुबह के करीब 6 बजे महुआ बनाने जंगल में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 24 हाथी वहां सोए हुए थे।

वहां सारे मटके फूटे पड़े थे और पानी गायब था। इससे गांववालों को समझ आया कि हाथी नशीला पानी पीकर सोए थे। गांववालों ने हाथियों को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी गई।आखिरकार उन्हें ड्रम बजाकर उठाया गया।

 DATE 8 NOV 2022

प्रेमी और साथी युवक की पिटाई -युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बालिग है

थलीसैंण थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती दिल्ली में अपनी बड़ी बहन के साथ रहती थी। वह वहां एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। कंपनी में साथ काम करने वाले एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। एक माह पूर्व युवती दिल्ली से कहीं चली गई। बड़ी बहन ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई तो दिल्ली पुलिस ने उसे प्रेमी के यहां से बरामद कर लिया। परिजन युवती को गांव ले आए। बताया जा रहा है कि इस दौरान परिजनों ने उसकी शादी भी तय कर दी। आगामी 26 नवंबर को उसकी शादी होनी थी लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं थी। इस बीच युवती ने अपने प्रेमी को फोन कर गांव बुला लिया। सोमवार सुबह प्रेमी अपने एक साथी को साथ लेकर रोडवेज की बस से बैजरो पहुंचा। युवती घर वालों को बिना बताए ही प्रेमी से मिलने बैजरो बाजार पहुंच गई। युवती के गायब होने की भनक लगी तो सभी लोग उसकी खोज में जुट गए। टैक्सी चालकों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बैजरो स्टैंड पर रामनगर के लिए टैक्सी बुक कराते वक्त उन्हें रोक लिया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच स्थानीय युवकों ने प्रेमी और उसके साथी की धुुनाई कर डाली। घबराहट में प्रेमी ने पहाड़ी से पूर्वी नयार नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय युवकों ने उसे नदी से बाहर निकालकर जान बचाई। इस बीच पुलिस और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बालिग है और स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ दिल्ली जाना चाहती है। दोनों पक्षों की आपसी व लिखित सहमति के बाद युवती प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई।

 

 DATE -5 NOV 2022  REPORT REENA

अलर्ट; क्रैश का खतरा,भारत और अमेरिका में

चीन का रॉकेट बूस्टर स्पेस में आउट ऑफ कंट्रोल
चीन का एक रॉकेट बूस्टर स्पेस में आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। वह कभी भी धरती पर गिर सकता है। यह रॉकेट तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहा है। अभी तय नहीं है कि यह कब और कहां गिरेगा, लेकिन स्पेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले कुछ घंटों में यह कहीं भी क्रैश कर सकता है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि चीनी रॉकेट के टुकड़े अमेरिका, भारत, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गिर सकते हैं। वहीं इस खतरे को देखते हुए स्पेन ने अपना एयरपोर्ट बंद कर दिया है। स्पेन का कहना है कि स्पेनिश एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने 23 टन के चीनी रॉकेट के मलबे को अपने देश से गुजरते हुए नोटिस किया है।

 चीन का रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का कोर बूस्टर है। इसे 31 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इस रॉकेट की मदद से तियांगोंगे स्पेस स्टेशन के लिए एक एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी मॉड्यूल को स्पेस में भेजा गया था। रिपोर्टर्स के मुताबिक इसका वजन करीब 23 टन है, जिसकी ऊंचाई 59 फुट है। अगर यह रॉकेट किसी शहर या क्षेत्र में गिरता है तो बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो सकता है।


अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी (NASA) का कहना है कि चीन के स्पेस अधिकारियों ने इस खतरे को पैदा किया है। NASA पहले भी कई बार चीन की ऐसी हरकतों को गैर-जिम्मेदार बता चुका है।

 2 साल में यह चौथी बार है, जब चीनी रॉकेट का मलबा धरती पर गिर सकता है। इससे पहले 30-31 जुलाई की रात रॉकेट के कुछ टुकड़े धरती पर गिरे थे। 25 टन का ये रॉकेट 24 जुलाई को चीन के अधूरे तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए एक मॉड्यूल लेकर निकला था। इसको लेकर भी वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की थी। जुलाई से पहले मई 2021 में हिंद महासागर और मई 2020 में आइवरी कोस्ट पर रॉकेट का मलबा गिरा था। हालांकि दोनों मामलों में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

 पंजाब पुलिस प्रोटेक्शन में हिंदू नेता की हत्या-

गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे हुए सुधीर सूरी

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था, इसके बावजूद उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर 5 गोलियां मारी गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

 जिस समय सूरी को गोली मारी गई, तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद उन्हें घायल हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसके बाद ही उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था। हमलावर जिस कार से आया था, उसमें खालिस्तानियों का स्टीकर लगा था।

सुधीर सूरी के परिवार ने मांग की है कि सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए। जब तक यह दर्जा नहीं मिलेगा, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा- हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी संदीप सिंह सन्नी को अरेस्ट कर लिया है। यह आतंकी घटना थी या कुछ और, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है। कत्ल के पीछे कोई संगठन है या इसकी साजिश रची गई, इसकी जांच कर रहे हैं। संदीप सन्नी ने 32 बोर के लाइसेंसी पिस्टल के साथ 5 गोलियां चलाई। सूरी को कितनी लगीं, ये पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

 ढौंटियाल-बसड़ा-बरई-रिखणीखाल मार्ग पीपलचौड़ के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में  गिरा।

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे एक डंपर कोटद्वार से ईंट, सरिया, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री लेकर बसड़ा जा रहा था। रास्ते में पीपलचौड़ के पास रास्ता संकरा होने से डंपर अनियंत्रित हो गया और पुश्ता टूटने से डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में डंपर चालक मुकेश (29) पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम तिमलधार जयहरीखाल ब्लॉक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। परिचालक राजदीप ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां पर बृहस्पतिवार शाम को जीएमओयू की बस पलट गई थी। रास्ता संकरा होने के कारण हादसा हो गया। ट्रक के खाई में गिरते ही चालक ने कूद मार दी। सूचना पर रिखणीखाल थाना पुलिस और पटवारी अमित भट्ट और दीपेश भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक घायल को स्थानीय लोग जीप से कोटद्वार ले गए थे। बता दें कि शुक्रवार को इसी स्थान पर जीएमओयू की बस पलटी थी। जेसीबी से बस को साइड कर सड़क को हल्के वाहनों के लिए खोला गया था। डंपर में लोड अधिक होने के कारण और मार्ग संकरा होने के कारण हादसा हो गया। 

 नौ दिसंबर से होगा तीन दिवसीय सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव

कोटद्वार में तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आगामी नौ दिसंबर से होगा। पहले दिन के मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज होंगे। सिद्धबली मंदिर समिति ने मेले के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।  प्रात: 8:00 बजे सिद्धों का डांडा में पूजन होगा। अपराह्न 3:30 बजे सिद्धबली मंदिर से देवी रोड तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। पहले दिन के मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज होंगे।

 REPORT REENA FORCE TODAY NEWS

 

 


EmoticonEmoticon