नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म, उस्मान की गिरफ्तारी के बाद घर गिराने का नोटिस,. नैनीताल में लड़की से रेप के विरोध में देर रात बवाल,मस्जिद पर फेंके पत्थर, दुकानों-वाहनों में तोड़-फोड़...
Report Force Today News
1 May 2025
नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल इस समय चर्चा में है। जनपद की शांत फिजाओं में देर रात से अशांति फैली हुई है। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में देर रात से बवाल मचा हुआ है। एक छोटी बच्ची के साथ समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद से पूरे शहर के लोगों में उबाल है। शहर में बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस ही नजर आ रही है।लोगों में इतना गुस्सा है कि देर रात समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की और तमाम प्रतिबंधों और अपील के बावजूद आज सुबह से ही सड़कों पर उतर आए। आज भाजपा और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और आमजन ने जब आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तो एक बार प्रशासन ने भी राहत की सांस ली कि अब सब ठीक हो जाएगा। हालांकि यहां से निकलते ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपित के घर का रूख कर लिया, जिसे पुलिस ने मुनादी और सख्ती दिखाकर रोक लियाआरोपी उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार किया
उग्र प्रदर्शनकारी आरोपित को फांसी की सजा देने और उसके घर को ढहाने की मांग कर रहे हैं। शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाने के लिए दो कंपनी पीएसी व भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपित उस्मान ठेकेदार को आज जब कोर्ट में पेशी के लिए लाया वहां मौजूद वकीलों का गुस्सा भड़क गया और वकील उसे मारने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने बामुश्किल वकीलों को रोका और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी उस्मान को मुकदमा दर्ज होने के बाद बीती रात ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था।
फोर्स टुडे न्यूज
Comments
Post a Comment