Skip to main content

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म, उस्मान की गिरफ्तारी के बाद घर गिराने का नोटिस,.

 नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म, उस्मान की गिरफ्तारी के बाद घर गिराने का नोटिस,. नैनीताल में लड़की से रेप के विरोध में देर रात बवाल,मस्जिद पर फेंके पत्‍थर, दुकानों-वाहनों में तोड़-फोड़...  

Report Force Today News 

1 May 2025 

नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल इस समय चर्चा में है। जनपद की शांत फिजाओं में देर रात से अशांति फैली हुई है। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में देर रात से बवाल मचा हुआ है। एक छोटी बच्ची के साथ समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किए जाने के बाद से पूरे शहर के लोगों में उबाल है। शहर में बवाल दूसरे दिन भी नहीं थमा। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सड़कों पर सिर्फ प्रदर्शनकारी और पुलिस ही नजर आ रही है।

लोगों में इतना गुस्सा है कि देर रात समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की और तमाम प्रतिबंधों और अपील के बावजूद आज सुबह से ही सड़कों पर उतर आए। आज भाजपा और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और आमजन ने जब आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तो एक बार प्रशासन ने भी राहत की सांस ली कि अब सब ठीक हो जाएगा। हालांकि यहां से निकलते ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपित के घर का रूख कर लिया, जिसे पुलिस ने मुनादी और सख्ती दिखाकर रोक लिया
आरोपी उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उग्र प्रदर्शनकारी आरोपित को फांसी की सजा देने और उसके घर को ढहाने की मांग कर रहे हैं। शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाने के लिए दो कंपनी पीएसी व भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपित उस्मान ठेकेदार को आज जब कोर्ट में पेशी के लिए लाया वहां मौजूद वकीलों का गुस्सा भड़क गया और वकील उसे मारने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने बामुश्किल वकीलों को रोका और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी उस्मान को मुकदमा दर्ज होने के बाद बीती रात ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था।

फोर्स टुडे न्यूज  



Comments

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...