Skip to main content

Posts

लकड़ी पड़ाव में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोग,-KOTDWARA- FORCE TODAY REPORTER -SHAHRUMA..

forcetodaynews UAM.NO-UK08D0004766 NEWS-PORTAL KOTDWARA-U.K लकड़ी पड़ाव में लॉकडाउन का उल्लंघन- LAKDI PADAW KOTDWARA-U.K KOTDWARA -लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग घरों के बाहर और गलियों में समूह में घूम रहे हैं।   .जरा सी चूक पड़ सकती है जान पर भारी  लकड़ी पड़ाव में . पुलिस की ओर से सख्ती बरतने के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग........ KOTDWARA . शहर को छोड़ दें तो मोहल्लों में लॉकडाउन मजाक बनकर रह गया है। लोग खुलेआम  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अमूमन दिन में पुलिस नजर नहीं आती। किसी तरह की रोक-टोक नहीं होने का लोग फायदा उठा रहे हैं।  सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जरूरतमंदों को राशन बांटने में पुलिस व्यस्त  है।     REPORTING SHAHRUMA FORCE-TODAY   KOTDWARA U.K ..

कोरोना को हराने की STORY--FORCE TODAY NEWS

  कोरोना को हराने की कहानी / कैम्ब्रिज की स्टूडेंट बोलीं- कोरोना से सिर्फ 3% लोगों की जान जाती है, यकीन था कि डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने देंगे       FORCE-TODAY NEWS सोनीपत.  काेराेनावायरस काे हराकर साेनीपत की तमन्ना जैन घर लौट आईं। वे यूके से 18 मार्च को घर लौटी थीं। जब कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हुआ तो खुद ही जांच कराई। इलाज के दौरान पूरे समय पॉजिटिव सोच बनाए रखी।    यकीन था- डॉक्टर मुझे कुछ नहीं होने तमन्ना ने कहा, ‘‘मैं यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से मास्टर इन अप्लाइड मैथेमेटिक्स की पढ़ाई कर रही हूं। 18 मार्च काे यूके से घर लौटी थी। मुझे कोरोनावायरस के बारे में पता था, इसलिए घर से बाहर नहीं गई। अपने कमरे में रही। जब शरीर अस्वस्थ लगा ताे अगले दिन खुद ही जांच के लिए अस्पताल पहुंची। काेराेनावायरस की रिपोर्ट जब पाॅजिटिव आई ताे एक बार मन में आया कि गंभीर बीमारी से जूझ रही हूं, लेकिन पता था कि मैं वक्त रहते सामने आ गई हूं। इसलिए डॉक्टर मुझे कुछ होने नहीं देंगे।’’ 14 दिन नकारात्मक विचार नहीं आने दिए ‘‘मैंने खुद साहस बनाए रखा। प...

अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत / कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी - FORCE TODAY REPORT

अमेरिका में सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत /  कोरोनावायरस के संक्रमण से डेढ़ महीने में दम तोड़ा, पिछले हफ्ते 9 महीने के शिशु की जान गई थी न्यूयॉर्क.  अमेरिका में कोरोनवायरस के कारण डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। देश में इस महामारी से मरने वाला यह सबसे कम उम्र का अमेरिकी बच्चा है। इसकी जानकारी कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामॉन्ट ने बुधवार को ट्विटर पर दी। नवजात को पिछले सप्ताह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बचाया नहीं जा सका। बीती रात हुए टेस्ट में यह स्पष्ट हो गया कि नवजात कोरोना पॉजिटिव था। पिछले हफ्ते 9 माह के शिशु की मौत शिकागो में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशविले में भी दाे महीने के बच्चे की जान भी कोरोनावायरस से हुई थी। FORCE-TODAY REPORT KOTDWARA U.K

वैज्ञानिक का दावा- 27 फीट की दूरी तय कर सकता है वायरस, FORCE TODAY REPORT

एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लिडिया बॉरुइबा--- वॉशिंगटन.  कोरोनावायरस जैसे खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा अब बढ़ाना होगा। 1- 2 फीट नहीं, बल्कि कम से कम 27 फीट (लगभग आठ मीटर) की दूरी बनानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स (छींक और खांसी के कण) में मौजूद वायरस 27 फीट की दूरी तय कर सकता है। मतलब अगर कोई संक्रमित व्यक्ति आपसे 26 फीट की दूरी पर है और वह छींक रहा है तो यह संभव है कि उसका ड्रॉपलेट आप तक पहुंच जाए और आप संक्रमण की चपेट में आ जाएं। यह खुलासा अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के वैज्ञानिक ने किया है। एसोसिएट प्रोफेसर लिडिया बॉरुइबा ने इस पर शोध किया। उन्होंने ड्रॉपलेट्स की गति पर अध्ययन किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर ने शोध में यह पाया कि ड्रॉपलेट्स में मौजूद सभी तरह के आकारों वाले कण 23 से 27 फीट की दूरी तय कर सकते हैं। यही नहीं, हवा में वायरस लंबे समय तक जिंदा रहता है। इस शोध को अमेरिकल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित किया...

काेरोना एक्शन / टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार..FORCE TODAY REPORTER

इंदौर.  बुधवार को कोरोना संक्रमितों की जांच करने टाटपट्टी बाखल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि दोषियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है।        निगम के एक कर्मचारी  का कहना है कि रविदासपुरा में कोने पर पानी भरा था, इसलिए उनकी टीम वहां काम कर रही थी। तभी पत्थरबाजी हुई। उन पर भी हमला हुआ तो वे लोग भाग निकले। एसएसपी राजेश व्यास का कहना है कि टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ विभाग की टीम आई थी। उनके साथ जवान भी मौजूद था। एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए ले जाना था। तभी कुछ लोगों ने विरोध किया। बैरिकेड्स तोड़े और पथराव भी किया गया है। - FORCE TODAY REPORT

कलेक्टर ने कहा- बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा...FORCE TODAY REPORTER.

कोविड -19 के खिलाफ युद्ध लड़ने वाले मेरे सभी डॉक्टर्स, नर्सेज़, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरीय निकाय कर्मचारी, आप कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखें, आपकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करता हूं।इंदौर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल अराजकतत्वों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। पीड़ित मानवता को बचाने के आपके कार्य में कोई भी बाधा डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये सिर्फ एक ट्वीट नहीं है। ये कड़ी चेतावनी है... मानवाधिकार सिर्फ मानवों के लिए होते हैं।   इंदौर कलेक्टर बोले- ऐसी कार्रवाई कर रहा हूं कि लोग याद रखेंगे मामले में कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। कलेक्टर ने कहा- मेडिकल टीम से बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा। वे लंबे वक्त तक जेल में रहेंगे। हम आप सबके लिए काम कर रहे हैं। हमारा मेडिकल स्टाफ 18 से 20 घंटे काम कर रहा है। इस तरह की हरकत यदि मेडिकल टीम के साथ होगी तो यह बहुत ही गल...

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान खुद जितना लाइम लाइट बटोरते हैं। उतना ही इस मामले में उनके बच्चे भी आगे हैं। शाहरुख खान के तीनों ही बच्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसे फैन्स बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं हाल ही में सुहाना की तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो रही है।

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान खुद जितना लाइम लाइट बटोरते हैं। उतना ही इस मामले में उनके बच्चे भी आगे हैं। शाहरुख खान के तीनों ही बच्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान। सुहाना खान की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसे फैन्स बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं हाल ही में सुहाना की तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो रही है।