Posts

दाऊद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर-FORCE TODAY REPORT

Image
डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज किया है। अनीस ने कहा कि कोरोना महामारी भयानक महामारी है पर भाई दाऊद और उनकी पत्नी या उनका पूरा परिवार इससे संक्रमित नहीं हैं। दाऊद पाकिस्तान और यूएई में अपना बिजनेस चला रहा है  दाऊद के स्टाफ और गार्ड्स को क्वारैंटाइन किए जाने की रिपोर्ट थी इससे पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थीं कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों के कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती होने का दावा भी इन रिपोर्ट्स में किया गया था। इनमें कहा गया था कि दाऊद के पर्सनल स्टाफ और गार्ड्स को क्वारैंटाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मद्देनजर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम से फोन पर बात की। एजेंसी के मुताबिक, अनीस किस जगह से बात कर रहा था, यह मालूम नहीं है। इस बातचीत में अनीस ने कहा- भाई और शकील अच्छे हैं। किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं है। अनीस ने बताया कि डी कंपनी पाकिस्तान और दुबई के जरिए अपना बिजनेस चला रही है। जब उससे यूएई के...

कोटद्वार- लॉकडाउन मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर- स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

Image
सूत्रों के अनुसार कोटद्वार मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। देवी रोड के कुछ होटल मै नेपाल की लड़किया और कोटद्वार की कुछ औरते जो पहले भी पुलिस के हथे चढ़ चुकी है लोकडाउन के समय मै देह व्यापार का धन्धा चला रही है लोकडाउन मे जहा बिज़नेस चौपट हो गये वही देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे के बीच मे देह व्यापार जोरो पर चलता है। कुछ महिलाए तो ऐसी है जो देह व्यापार अपने महगे शौक पूरे करने के लिये कर रही है। ये अपने ग्राहक से दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक डिमांड करती है। मोबाइल और व्हाटअप मे कोड नम्बर के जरिये इस काम को अंजाम दिया जाता है। इन महिलाओं के पास अपनी स्कूटी है और single ड्राइव करती है फेस मे मास्क लगा कर आती है मतलब अपने घर से लेकर होटल तक पूरी guideline फॉलो करती है और होटल मे जाकर guideline खत्म। सोचो अगर इन मे से एक को भी कोरोना हुआँ होगा त्तो समझो क्या होगा। जब पत्ता चलेगा किसी को की मुझे कोरोना हुआ हैं तो वहः बताऐगा भी नहीं की मे किस के संपर्क मे आया था। वो अनजान बना रहेगा। मतलब चैन बन चुकी है वो चैन तोड़ना प्रशासन क...

बिहार स्टेशन पर मृत माँ -आपके पास एक दिल है, यह टूट जाएगा-

Image
सबसे दिल दहला देने वाली कहानियों में से एक है जो पूरे भारत में प्रवासी श्रमिकों के दुखों को सामने लाती है। बिहार के मुजफ्फरपुर से  देश को झकझोर कर रख दिया है    नन्हा बच्चा  को अपनी माँ को जगाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है जो एक रेलवे स्टेशन पर गुज़र चुकी हैं। उसका शरीर कपड़े की चादर में ढंका हुआ है। इस बात से अनजान कि उसकी माँ की मृत्यु हो चुकी है, बच्चा बार-बार कपड़े उठाकर उसे जगाने की कोशिश करता है। रेलवे स्टेशन पर महिला का शव लावारिस पड़ा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि महिला उन प्रवासी श्रमिकों में शामिल थी, जो अहमदाबाद से एक विशेष श्रमिक ट्रेन में मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट कर कहा है कि वह बिहार के कटिहार जाने वाली ट्रेन में सवार थी। 25 मई को बोर्ड पर उसकी मृत्यु हो गई और उसका शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया और मुजफ्फरपुर में डी-बोर्ड कर दिया गया, रेलवे का दावा है।पूरे भारत में सैकड़ों प्रवासी कामगारों की थकावट, भुखमरी, हीटस्ट्रोक, सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत हो गई है, क्योंकि वे अपने घरों तक पहुंचने की पूरी क...

कोरोना पॉजिटिव निकली दुल्हन तो मचा हड़कंप

Image
शादी के दिन दुल्हन की तबीयत खराब थी और कोरोना के संक्रमण की आशंका थी. शादी के तीन दिन पहले लड़की ने कोरोना टेस्ट करवाया था. शादी के बाद वह ससुराल आ गई. दो दिन बाद दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया और उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया.    दरअसल, भोपाल शहर के जाटखेड़ी में रहने वाली नवविवाहिता का विवाह कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में 18 मई को सतलापुर निवासी शख्स से हुआ था शादी से तीन पहले दुल्हन का कोरोना टेस्ट का लिया गया था. शादी के दो दिन बाद उस नवविवाहिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद   नवविवाहिता को भोपाल एम्स भेजा गया है. वहीं, नवविवाहिता के परिवार सहित 32 लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है

एक तरफ खौफ -दूसरी तरफ -बे खौफ -स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

Image
-बे खौफ खनन -फोर्स -टुडे रिपोर्ट  एक तरफ खौफ -दूसरी तरफ खनन -स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे --- एक तरफ covid 19 का खौफ  और दूसरी तरफ खनन का काम बे खौफ - जहा covid 19 की वज़ह से सिद्धबली  मंदिर  मै भक्त्त नहीं।  मदरसा  मै बच्चे नहीं।   . और दूसरी तरफ नज़र  गयी तो  बिना     खौफ  के  खनन का काम  तेजी से चल  रहा  है  ऐसा लग रहा  है covid 19 पुल के ऊपर और सड़क पर है खनन वाली जग़ह पर covid 19 का कोई खौफ नहीं.  -अब समझना होगा- की जब हम नजदीक पहुँछै तो ख़नन वाली साइड पर  ख़लबली सी हो गयी। और मोबाइल मैं  बात होंना चालु  हो  गया  ।  लकिन हम भी जानते है की खनन माफ़िया किस हद तक  जा सकते है -इसलिये हम वहाँ से एक आम आदमी की तरह निकल गये - और दूर  से फोटों ले ली।पास  जाने पर  घबराना ये साबित करता है की कुछ तो ग़लत हो रहा है 4 महीनै covid 19 का खौफ -और ३ महीने बारिश मै इसी खनन की वजह से बाढ़ का खौफ -होंगा  बाकी खौफ ठंड पूरा कर द...

अचानक टाईगर रिजर्व में दिखा ब्लैक पैंथर, दुर्लभ जीव

Image
जंगल की होने के दावे के साथ वन विभाग ने जारी की है। अचानक टाईगर रिजर्व में दिखा ब्लैक पैंथर, दुर्लभ जीव- छत्तीसगढ़    force today news site छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ ) दिखा। जंगल के अंदरूनी हिस्से में बाघ की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इसमें ही ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई। रिजर्व के उप संचालक ने बताया कि तेन्दुए में मैलेनिन ज्यादा होने से वह काला दिखता है। ब्लैक पैंथर कोई दूसरी प्रजाति नहीं है। साल 2018 में अचानकमार के जंगलों में ही लगे कैमरे में 4 काले तेंदुए दिखने की जानकारी मिलती है। गरियाबंद के जंगलों में भी काला तेंदुआ नजर आया था। अब अचानकमार में मिले काले पैंथर की चर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वन्य प्राणियों को चाहने वाले इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। top news 20 may- सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से समंदर में 15 फीट ऊंची लहरें, एनडीआरएफ ने कई इलाके खाली कराए 1-सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार को बंगाल से टकरा गया। अब इस तूफान के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन तक पहुं...

अपनों की मदत करने के लिये पब्लिसिटी की जरुरत नहीं होती -तनिष्क-शर्मा MISS INDIA WORLDWIDE-

Image
           अपनों की मदत करने के  लिये पब्लिसिटी की जरुरत नहीं होती - तनिष्क-शर्मा मिस इंडिया वर्ल्डवाइड                     -     कोटद्वार मे आकर मदत करना ये कोई  और  नहीं सिर्फ तनिष्क शर्मा ही कर सकती है                          FORCE TODAY  से  TANISHQ  शर्मा   Miss India Worldwide-  की  खास बातचीत -  तनिष्क शर्मा  नै कहा  कि मदत जमींन  पर होनी चाहिये  न की इंटरनेट के प्लेटफॉर्म  पर  जरुरत मन्दो  को मिलना चाहिये उनका हक़. अगर ऐसा होता है। ,.. तो  समझो   हम सफल हो रहे है।  . . सरकार  अपनी जिम्मेदारी  निभा  रही है.. .. .  और हम अपनी।  तनिष्क शर्मा कहती है की जब आफत आती  है तो  अपना घर ही याद आता है ये सब जानते है -और  मेरा  घर भी कोटद्वार मे  ही है -देह...