Posts

GOVIND NAGAR-VIDEO कोटद्वार - व्यापारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि

कोटद्वार निवासी एक व्यापारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि   कोटद्वार निवासी एक व्यापारी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । व्यापारी की मां फरीदाबाद से वापस लौटी थी,  शनिवार शाम आई रिपोर्ट में महिला के बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि महिला की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर वागीश चंद्र काला ने बताया कि जिस युवक मैं कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है। बताया की सूची में शामिल लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। बताया जाता है कि आइसोलेशन में भर्ती होने से पहले व्यापारी अपनी दुकान में भी बैठा था।

अब 7 की बजाय 9 सिम्प्टम्स के आधार पर टेस्टिंग होगी-coronavirus india updates covid 19 shahruma reporter force today

Image
-सूंघने की क्षमता कम होना और स्वाद का पता नहीं चलना अब कोरोना के सिम्प्टम्स में शामिल रहेगा। सरकार ने शनिवार को कोरोना सिम्प्टम्स की लिस्ट में इन दो लक्षणों को भी शामिल कर लिया।   इस लिस्ट में पहले 7 सिम्प्टम्स थे। अब 9 हो गए हैं। पहले बुखार, कफ, थकान, सांस लेने में दिक्कत, बलगम के साथ खांसी, मांसपेशियों में दर्द, नाक से पानी बहना और गला खराब होना या दस्त जैसे सिम्प्टम्स शामिल थे। टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी कोरोना पर बनी टास्क फोर्स की पिछले रविवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। टास्क फोर्स के कुछ मेंबर्स ने सुझाव दिया था कि कोरोना की टेस्टिंग में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता कम होने के सिम्प्टम्स भी शामिल किए जाएं, क्योंकि कई मरीजों में ऐसा देखा गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्मल जुकाम में भी सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता कम हो सकती है, लेकिन ये कोरोना के भी संकेत हो सकते हैं। इनके आधार पर टेस्टिंग की जाए तो बीमारी का जल्द पता लगाकर इलाज शुरू करने में मदद मिल सकती है। अमेरिका के नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट सीडीसी ने मई की शुरुआत में ही इन्हे...

पतंजलि योगपीठ ने खोज ली है कोरोना की आयुर्वेदिक दवा,

Image
कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा तैयार हो चुकी है। पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को यह बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दवा का पहले फेज में क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका 100% रिजल्ट आया है। सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं। अगले 3-4 दिनों में वह ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ पूरा सबूत दुनिया के सामने रखेंगे। बालकृष्ण ने कहा, '' कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तो हमने वैज्ञानिकों की टीम शोध के लिए लगा दी थी। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने, उसे फैलने और ठीक करने की जड़ी-बूटियाें की पहचान की। उनका सैमुलेशन करने के बाद ट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाईयां दी गईं। इसका 100% रिजल्ट आया।'' बालकृष्ण ने कहा कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाईयां दी गईं उनमें 70 से 80% मरीज महज 5 से 6 दिन में सही हो गए। सभी मरीज दवा लेने के अधिकतम 14 दिन में ठीक हो गए। ऐसे सभी मरीज बाद में कोरोना निगेटिव पाए गए। यही नहीं गंभीर मरीजों को भी यह दवा दी गई और वह भी ठीक हो गए।  आयुर्वेद में कोरोना का 100%...

चिंता की खबर-पुणे में कार्टून देखने से रोकने पर 13 साल के बच्चे

Image
पुणे.  यहां एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कार्टून देखने से रोकने पर यहां एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार देर रात हुई इस घटना को लेकर फिलहाल जांच जारी है। बच्चे के परिवार के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना शहर के बीबेवाड़ी इलाके के आदर्श चाल की है। बच्चा कार्टून देखना चाहता था जबकि उसकी दादी न्यूज देखना चाहती थी। इसके बाद बच्चे की मां ने टीवी को ही बंद कर दिया। कुछ देर बाद बच्चा घर के ऊपर वाले कमरे में गया और स्कार्फ के सहारे फांसी लगा ली। जब उसकी बहन कमरे में पहुंची तो वह फंदे से लटक रहा था। इसके बाद आनन-फानन में उसे पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।   एक घटना हरियाणा में भी सामने आई थी ,- जहां मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर एक 24 साल के युवक ने सुसाइड किया था। घटना हिसार के आजाद नगर इलाके की थी। युवक का नाम अरविंद था। अरविंद मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी हो गया था और कई-कई घंटों तक ...

कोट्द्वार सेक्स रैकेट पर एक और ख़ुलासा। फोर्स टुडे को धमकी..

Image
              कोट्द्वार  सेक्स रैकेट पर एक और ख़ुलासा।     opp-dog-watch-3     -   OPERA TION   dog  watch  दो  से  डरे।      -कोट्द्वार मुम्बई की तरहा दिखता नहीं पर मुम्बई से कम भी नहीं।      - सेक्स रैकेट पर खुलाशा कर ने पर फोर्स टुडे को  धमकी    -   छोटे खनन माफ़िया भी शामिल।    - देवी रोड और मानपुर मे भी दो लेडी एक्टिव है जो होटल मालिकों के संपर्क मे रहती है।   -पुलिस  के सूत्र भी  मानते है की पुलिस  लॉक डाउन मै बिज़ी होने के कारण  इन पर ध्यान नहीं दे पायी। LOCKDOWN से पहले भी ये काम चल रहा था।  डॉग वॉच 2  - सेक्स रैकेट पर खुलाशा करने पर फोर्स टुडे को  धमकी दी जा रही है .कभी ईमेल के जरिये कभी लड़को को भेज कर लेकिन फाॅर्स टुडे किसी भी   धमकी से डरने वाला नहीं  एक बात ये लोग अच्छी तरह से  समझ ले   की ये फोर्स टुडे है  पीछे हटना और बिकना...

दाऊद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर-FORCE TODAY REPORT

Image
डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरों को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज किया है। अनीस ने कहा कि कोरोना महामारी भयानक महामारी है पर भाई दाऊद और उनकी पत्नी या उनका पूरा परिवार इससे संक्रमित नहीं हैं। दाऊद पाकिस्तान और यूएई में अपना बिजनेस चला रहा है  दाऊद के स्टाफ और गार्ड्स को क्वारैंटाइन किए जाने की रिपोर्ट थी इससे पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थीं कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों के कराची के आर्मी अस्पताल में भर्ती होने का दावा भी इन रिपोर्ट्स में किया गया था। इनमें कहा गया था कि दाऊद के पर्सनल स्टाफ और गार्ड्स को क्वारैंटाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मद्देनजर न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम से फोन पर बात की। एजेंसी के मुताबिक, अनीस किस जगह से बात कर रहा था, यह मालूम नहीं है। इस बातचीत में अनीस ने कहा- भाई और शकील अच्छे हैं। किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में भर्ती नहीं है। अनीस ने बताया कि डी कंपनी पाकिस्तान और दुबई के जरिए अपना बिजनेस चला रही है। जब उससे यूएई के...

कोटद्वार- लॉकडाउन मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर- स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

Image
सूत्रों के अनुसार कोटद्वार मै देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। देवी रोड के कुछ होटल मै नेपाल की लड़किया और कोटद्वार की कुछ औरते जो पहले भी पुलिस के हथे चढ़ चुकी है लोकडाउन के समय मै देह व्यापार का धन्धा चला रही है लोकडाउन मे जहा बिज़नेस चौपट हो गये वही देह व्यापार का धन्धा जोरो पर-चल रहा है। सुबह दस बजे से लेकर दो बजे के बीच मे देह व्यापार जोरो पर चलता है। कुछ महिलाए तो ऐसी है जो देह व्यापार अपने महगे शौक पूरे करने के लिये कर रही है। ये अपने ग्राहक से दो हज़ार से लेकर पांच हज़ार तक डिमांड करती है। मोबाइल और व्हाटअप मे कोड नम्बर के जरिये इस काम को अंजाम दिया जाता है। इन महिलाओं के पास अपनी स्कूटी है और single ड्राइव करती है फेस मे मास्क लगा कर आती है मतलब अपने घर से लेकर होटल तक पूरी guideline फॉलो करती है और होटल मे जाकर guideline खत्म। सोचो अगर इन मे से एक को भी कोरोना हुआँ होगा त्तो समझो क्या होगा। जब पत्ता चलेगा किसी को की मुझे कोरोना हुआ हैं तो वहः बताऐगा भी नहीं की मे किस के संपर्क मे आया था। वो अनजान बना रहेगा। मतलब चैन बन चुकी है वो चैन तोड़ना प्रशासन क...