Posts
भंडाफोड़ -ड्रग रैकेट -50 जिलों 12 करोड़ के करीब नशा सप्लाई-
- Get link
- X
- Other Apps
देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश करने के बाद शनिवार को पंजाब पुलिस इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही जहां प्रदेश के डीजीपी ने बरनाला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा करीब 8 हफ्तों की लंबी कार्रवाई के दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्तार किए जाने संबंधी खुलासा किया था, वहीं शनिवार को बरनाला पुलिस की टीम आगरा पहुंची हुई थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आगरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आगरा प्रेस्क्रिप्शन ड्रग गैंग का सरगना जतिंदर अरोड़ा भी शामिल है। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शनिवार को यह खुलासा एक ट्वीट के जरिये किया है। इससे पहले शुक्रवार को ही डीजीपी ने पंजाब पुलिस द्वारा हवाला चैनल रूट का इस्तेमाल कर देश के 11 राज्यों में 50 से अधिक जिलों में चल रहे ड्रग कारटेल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया था कि देशभर में फार्मास्यूटीकल ओपिओड की सप्लाई संबंधी यह बड़ी कार्रवाई करीब 8 सप्ताह चली और इस दौरान 20 व्यक्तियों को नशे की खेप, ड्रगमनी और 5 वाहनों के साथ गिरफ्त...
WATCH-VIDEO-सब्जी बेचने वाली ने फर्राटेदार English में दिया जवाब-सदमे मे Indore Municipal Corporation
- Get link
- X
- Other Apps
सुशांत केस में कंगना का नया दावा:--- सबने मुझे बैन कर दिया है-
- Get link
- X
- Other Apps
कंगना रनोट की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में सभी ने बैन कर दिया था- और उन्होंने प्रोड्यूसर कमल जैन से उनके साथ एक बड़ी फिल्म बनाने की गुहार लगाई थी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह दावा खुद कमल से हुई बातचीत के हवाले से किया है। कंगना के मुताबिक फिल्म मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर कमल जैन ने सुशांत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया था। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कंगना ने कहा, ‘‘सुशांत की मौत के बाद मैंने कमल जी से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले सुशांत ने उनसे बात की थी और अपने लिए एक बड़ी फिल्म बनाने को कहा था। कमलजी ने मुझे बताया था कि सुशांत कह रहे थे कि कमलजी आपको मेरे साथ एक बड़ी फिल्म का ऐलान करना होगा। सभी ने मुझे बैन कर दिया है। तब से मैं उनकी परिस्थिति को लेकर क्यूरियस थी।’’ सुशांत की मौत के बाद पहला रिएक्शन क्या था? जब कंगना से यह सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बाकी लोगों की तरह सुशांत को भी फॉलो नहीं करती थीं। लेकिन जब उनकी मौत के बारे में सुना तो वे हैरान रह गई थीं। वे कहती हैं, ‘‘मेरे लिए उस वक्त...
BIG NEWS-अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया
- Get link
- X
- Other Apps
अपार्टमेंट से 2 बच्चे 40 फीट नीचे कूदे, लोगों ने उन्हें कैच किया- बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया बच्चों के माता-पिता उन्हें घर में बंद कर बाहर गए थे, बच्चों के पास घर की चाबी भी नहीं थी बच्चों की उम्र 3 साल और 10 साल है, उन्हें झेलने से 2 लोगों के हाथों में फ्रैक्चर आया FORCE-TODAY NEWS WORLD फ्रांस के ग्रेनोबल शहर में एक जलते अपार्टमेंट में 40 फिट की ऊंचाई पर फंसे दो बच्चों को जिंदा बचा लिया गया। इनमें से एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 10 साल है। उन्हें माता-पिता कमरे में बंद करके बाहर चले गए थे। इस बीच कुछ लोग उनकी चीख सुनकर अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे और उन्हें कूदने को कहा। जैसे ही बच्चे ऊपर से कूदे, नीचे मुस्तैद लोगों ने उन्हें सावधानी से हाथों में थाम लिया। दोनों बच्चे अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में खड़े होकर रो रहे थे। इनमें से एक कह रहा था, ‘‘हमारे पास बाहर जाने के लिए चाबियां नहीं हैं।’’ इस घटना के कई वीडियो भी सोशल ...
Vikas Dubey अपने दोनों बेटों को सौंपना चाहता था अपनी सल्तनत-video
- Get link
- X
- Other Apps
uk-all news-अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल- घरेलु काम करने वाली नौकरानी पर लगा आरोप, --आकाशीय बिजली गिरने से मकान ध्वस्त
- Get link
- X
- Other Apps
हरिद्वार news ---21-jul-2020 अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की नीयत से 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने खुद अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की डिमांड की थी। एसएसपी की ओर से महिला के ऊपर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 29 अगस्त वर्ष 2019 को पीपलवाली गली रानीपुर गली भूपतवाला निवासी बुजुर्ग हरीशचंद्र ने शिकायत देकर बताया था उन्होंने अपने घर में काम करने के लिए एक महिला सीता देवी उर्फ गुड्डी निवासी ग्राम बिंदावर चरखारी खरेला महोबा यूपी को रखा था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद महिला का दिल्ली निवासी एक साथी राजू भी घर पर आ गया। आरोप है कि एक दिन महिला बुजुर्ग के कमरे में घुस आई और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। महिला ने अश्लील हरकतों की वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बनाकर सेव कर ली। कुछ समय बाद महिला अपने घर महोबा चली गई। आरोप है कि वहां जाकर महिला ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला सीता उर्फ गुड्डी ने बुजुर्ग को दुष...