Skip to main content

Posts

कोटद्वार मे चाट खाने मै मस्त है लोग-सोशल डिस्टैन्सिंग की धजिया उड़ा रहे है -

 05 Aug 2020  कोटद्वार मे कोरोना विस्फोट ,हो रहा है एक के  बाद एक कोरोना मरीज़ मिल रहे है लेकिन लोग सुधर नहीं रहे है।  ताज़ा मामला सब्जी मंडी का है की लोग चाट खाने मै मस्त है कोरोना जैसे चाट की दूकान मे आ ही नहीं सकता  सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन तो दूर मास्क भी नहीं पहन रखा है। WATCH VIDEO  उत्तराखंड अपडेट - राज्य में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 246 मरीज मिलने से 8254 पहुंचा आंकड़ा राज्य में बुधवार को कोरोना के 246 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8254 हो गई है। कुल 386 मरीज ठीक होने के बाद असप्तालों से डिस्चार्ज किये गए हैं। तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 3, चम्पावत में 1, देहरादून में 47, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 50, पौडी में 9, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 5, यू एस नगर में 36, उत्तरकाशी में 66 नए मरीज मिले है। हल्द्वानी, दून एवं एम्स में एक एक मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को राज्यभर से 4779 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 9559 ...

वजन घटाने- फैटी टिशू को कम करने में मदद करता है

केटो एक्टिव्स एक खाद्य पूरक है जो वजन घटाने का समर्थन करता है। हम विशेष रूप से किटोजेनिक आहार वालों को इसकी सलाह देते हैं। इसमें एक मूर्ख पूरक में 8 घटक शामिल हैं, जो फैटी टिशू को कम करने में मदद करता है और इसके भंडारण को रोकता है। इसके अलावा, केटो एक्टीवेस उचित कोलेस्ट्रॉल और शर्करा के रक्त स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। अत्यधिक भूख वाले व्यक्तियों के लिए भी पूरक की सिफारिश की जाती है, क्योंकि इसमें शामिल अर्क और खनिज भूख को दबाते हैं। केटो एक्टीव्स ऊर्जा को बढ़ाता है, सहनशक्ति और एकाग्रता को बढ़ाता है, जिसकी बदौलत यह किडनी की बीमारी के लिए बहुत प्रभावी है। आहार के अलावा कैप्सूल का उपयोग करते समय, पहला प्रभाव कुछ ही हफ्तों में दिखाई देगा। यह निस्संदेह एक पूरक है जो बाजार से गायब था।

Vikas Dubey के पालतू कुत्ते आज भी करते हैं घर की रखवाली@SONG

इंसान से ज्यादा वफादार जानवर होते हैं.. … विकास दुबे का यह पालतू कुत्ता आज भी अपने मालिक के इंतजार में रहता है.. हर दिन उसके टूटे घरों की रखवाली करता है

बोले- मेरे Ram को 70 साल टेंट में रखा

आइए अयोध्या देखें:एक लाख दीपों से रोशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में 12:30 बजे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या राममय हो चुकी है।  आज दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यहां तकरीबन 1 लाख दीये रोशन किए गए हैं।  लोग  सेल्फी लेकर इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। अयोध्या को पिछले दस दिनों से पीले रंग से रंगा गया है। सड़क के दोनों ओर डेढ़ किमी के दायरे में जो भी मकान-दुकान आए, उन्हें रंगा गया है हनुमानगढ़ी तक लगभग डेढ़ किमी का क्षेत्र अलग रंग में दिखाई पड़ रहा है। रामकथा के चित्र अपनी दिव्यता का एहसास करा रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं।    Taken for   danil-bhasker

Mumbai Police का 'झूठ' पकड़ा गया? देखिए Arnab के साथ Poochta Hai Bharat ...

जमानत के लिए शर्त-घर जाकर राखी बंधवाओ,-TODAY HEADLINE

- हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ -  ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी एक व्यक्ति को जमानत देने के लिए एक अनोखी शर्त रखी। हाईकोर्ट ने पहली शर्त में कहा कि जिस महिला के साथ आरोपी ने छेड़खानी की, उसके घर जाकर राखी बंधवानी होगी। महिला के बच्चों को उपहार भी देने होंगे। अप्रैल में विक्रम बागरी के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया था। आरोपी ने एक महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की थी। पीड़ित महिला के परिजन ने विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोपी ने हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जमानत अर्जी दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जमानत आदेश में कहा कि 3 अगस्त को राखी के दिन वह अपनी पत्नी के साथ पीड़ित महिला के घर जाएगा। महिला से आग्रह करेगा कि वह उसे भाई के रूप में स्वीकार करें। महिला को वचन दे कि उसकी जीवनभर रक्षा करेगा। राखी बंधवाने के साथ वह महिला को 11 हजार रुपए दे और मिठाई भी साथ लेकर जाए। 3 अगस्त के दिन उसे इस शर्त का पालन करना होगा। शर्त को पूरी करने के फोटोग्राफ्स और महिला को दिए गए पेमेंट की रसीद कोर्ट में जमा करवानी होगी। शराब बेचने वालों को जमानत देने लिए कहा था- पहले सैनिटाइजर ...

ताहिर हुसैन का कबूलनामा. हिन्दुओ को सबक सिखानi था- देखे वीडियो.

हिन्दुओ को सबक सिखानi था अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में फिदायीन हमला; दो धमाके हुए, WORLD-NEWS-UPDATE AUG--1 1;20-- PM -अफगानिस्तान की जलालाबाद जेल में रविवार देर रात दो धमाके हुए। टोलो न्यूज के मुताबिक, जेल के करीब विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। जेल के भीतर संघर्ष जारी है, यह कैदियों के बीच हो रहा है या फिर कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच, यह साफ नहीं हो पाया है। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें भी सुनी जा रही हैं। फाॅर्स-टुडे सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल-