Posts

:नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल;

Image
  वेलकम 2021: नए साल में डेब्यू कर सकती हैं ये 10 मोटरसाइकिल; टीवीएस उतार सकती है अपनी पहली क्रूजर बाइक, -- 1. रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 350 (Royal Enfield Interceptor 350) रॉयल एनफील्ड की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। टेस्टिंग मॉडल में कई जानकारियां सामने नहीं आई लेकिन लुक्स के मामले में यह बाजार में पहले से मौजूद इंटरसेप्टर 650 जैसी दिख रही थी, लेकिन सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ। हम उम्मीद करते हैं कि इसमें वही 350 सीसी इंजन होगा जो कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई मिटीओर 350 में दिया है। यह देखते हुए कि कंपनी की हर तिमाही में एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना है, हम उम्मीद करते हैं कि इंटरसेप्टर 350 अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 2. नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Next-gen Royal Enfield Classic 350) रॉयल एनफील्ड अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल, क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल साल 2021 में लॉन्च करेगी। नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में भी ट्रिपर नेविगेशन जैसी फीचर्स के साथ मिटीओर 350 के समान ही इंजन होगा। नई रॉयल एनफील्ड क्ला...

kotdwar - demolished-लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में। तुम तरस नहीं खाते...2-सेना भर्ती: 46 हजार युवा

Image
Last updated:  Sat, 19 Dec 2020 011:16 PM सेना भर्ती : रैली में शामिल होने के लिए युवाओं में जोश, 46 हजार अभ्यर्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप के मैदान में रविवार से होने वाली भर्ती रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है। इस बार भर्ती में प्रतिभाग करने के लिए 46 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।  सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि भर्ती रैली की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तहसीलवार आयोजित होने वाली 13 दिवसीय भर्ती रैली 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलेगी। रैली के पहले दिन 20 दिसंबर को उत्तरकाशी जिले की तहसील पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, बड़कोट के युवा प्रतिभाग करेंगे, 21 दिसंबर को उत्तरकाशी की तहसील बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले की तहसील ऊखीमठ, जखोली, बसुकेदार के युवाओं की भर्ती होगी। 22 दिसंबर को रूद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग तहसील और टिहरी की देवप्रयाग व घनसाली तहसील के युवा प्रतिभाग करेंगे। 23 दिसंबर को टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जखनीधार, नरेंद्रनगर के यु...

दिल्ली में फिर कांपी धरती: भूकंप..2-01 लाख रुपये का मिलेगा ईनाम

Image
 दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए,  Date-18-12-2020  TIME-12;30 AM दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। जिसका एपिकसेंटर राजस्थान के अलवर में था। झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई। उधर, मणिपुर में भी रात करीब 10 बजे भूकंप आया। यहां चौराहा चांदपुर इलाके में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 2 दिसंबर को भी महसूस हुए थे झटके इससे पहले 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद जिले में भूकंप का केंद्र था। लॉकडाउन के बाद से अब तक दिल्ली-एनसीआर में 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही रहा। 6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल ...

अतिक्रमण-कई व्यापारी आंखों में आंसू-लोग परेशांन खुद तोड़े निर्माण-

Image
     कभी पुलिस   कभी कोरोना कभी  नगर  निगम  और अब   अतिकमण -सिर्फ आम आदमी होगा  परेशान -- न्यूज़  फाॅर्स-टुडे - प्रशासन  ने  लोगों को बताया-  अनाधिकृत रूप से किया गया निर्माण स्वयं हटा ले अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की जाएगी।   और कर भी क्या सकता है आम आदमी खुद ही निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया।- ----- - जहां लोग बेरोजगारी व पलायन की समस्या से लोग जूझ रहे हैं-पहले कोरोना नै किया बरबाद फिर चालान काट कर पुलिस ने किया बरबाद और अब नगर निगम ने अतिकमण कर के पूरा किया बरबाद।   कोटद्वारा मे आज अतिक्रमण हटाते वख्त क्या क्या हुआ ----- १-कोटद्वार में निगम पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव  के लगे आरोप।  २-अतिक्रमण में आने वाले सरकारी भवनों पर नही  कोई कार्रवाई।  ३-व्यापारियों के अनुसार यदि अतिक्रमण अब तक था तो नगर निगम ने उस पर कोई कार्रवाई क्यो नही की।  ४-सरकार अगर आम जनता  पर कार्यवाही कर सकती है तो ऐसे मैं अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहि...