Posts

जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -2-एलियन जैसा जीव-

Image
 जान से मार देगे -BJP छोड़ दो -   भाजपा छोड़ने के लिए दबाव तीन तलाक के खिलाफ उठाई है आवाज उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान तीन तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद करने को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्हें भाजपा की सदस्यता छोड़ने को लेकर धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गई थीं जहां उन्हें धमकियां मिलीं। आरोप है कि पीलीभीत में एक रिश्तेदार के घर पर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और भाजपा छोड़ने के लिए दबाव बनाया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल SSP रोहित सिंह सजवाण से शिकायत के बाद बारादरी पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। निदा ने बताया कि उनके भाजपा में शामिल होने से कुछ लोग परेशान हैं और पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। वह ऐसा करने से मना करती हैं, तो उन्हें तरह-तरह से धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को वह एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम शामिल होने के लिए परिवार के साथ पीलीभीत ...

भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला 2--AAP सरकार ने किसानों पर बरसाहि लाठी

Image
FORCE TODAY NEWS 30 MAR 2021 भाबर में गुलदार ने बाइक मैं सवार युवक और युवक की पत्नी और बेटे पर किया हमला - भाबर के कण्वाश्रम क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले में युवक की पत्नी और बेटे को भी  चोटें आई हैं।             वन विभाग के फॉरेस्टर नरेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे रामबहादुर (42) पुत्र मोती सिंह बाइक पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ कण्वाश्रम से उदयरामपुर अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में वन विभाग की नर्सरी के समीप गुलदार ने बाइक सवार पर छलांग लगा दी। गुलदार को देख युवक के होश उड़ गए और पति-पत्नी शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गुलदार मालन नदी की ओर भाग गया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पत्नी और बेटे पर हल्की खरोचें आई हैं।  स्थानीय लोग युवक को निजी चिकित्सालय ले गए और प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद उन्होंने युवक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेज दिया। पार्षद  का कहना है कि कण्वाश्रम स्थित डियर पार्क से जुड़े...

पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-

Image
  पैरों में गिरकर मां ने न्याय की गुहार लगाई,-  कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र के कठघरही गाँव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बाबर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाई  मीडिया पर खबर चली तो पुलिस अफसर गांव में दौरे करने लगे। सोमवार की देर शाम गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे रविंद्र गौड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। डीआईजी जैसे ही पहुंचे बाबर की मां ने रोते हुए उनके पैरों में गिरकर न्याय की गुहार लगाने लगी।  कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरही गांव में मुस्लिम युवक बाबर की मौत मामले में परिजनों का आरोप है कि बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। उसके पट्टीदारों ने जमकर पिटाई की जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मारपीट की घटना बीते 20 मार्च की है। 21 मार्च को पीड़िता फातमा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया। ग्रामीणों ने जताया था विरोध -मृतक का शव जैसे ही गांव में पहुँचा तो लोग आक्रोशित हो गए लोगों ने शव का ...

लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में -

Image
 लो अब भगवान की पेशी-कोर्ट में - FORCET TODAY NEWS छत्तीसगढ़ के एक कोर्ट में शुक्रवार को भगवान की पेशी हुई। यह कारनामा रायगढ़ के राजस्व अधिकारियों की मेहरबानी से हुआ। पहले तो अधिकारियों ने भगवान शंकर को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद कोर्ट में हाजिर नहीं होने की हालत में 10 हजार रुपए जुर्माना लगाने की बात कही। अब भगवान स्वयं तो आ नहीं सकते, ऐसे में उनके भक्त यानी स्थानीय लोग शिवलिंग ही उखाड़कर कोर्ट में ले आए, लेकिन कोर्ट में भी भगवान को राहत नहीं मिली, क्योंकि तहसीलदार के नहीं मिलने पर कोर्ट ने उन्हें अगली तारीख दे दी। रायगढ़ में अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसी मामले में रायगढ़ तहसील कोर्ट ने 23 से 24 फरवरी और 2 मार्च को सीमांकन दल गठित कर कौहाकुंडा गांव में जांच कराई थी। इसमें कई लोगों के पास अवैध कब्जे मिले। इसके बाद कोर्ट की ओर से 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया। कहा गया कि तय तारीख को कोर्ट में हाजिर न होने पर 10 हजार रुपए के अर्थदंड के साथ ही उनको बेदखल किया जा सकता है। वहीं किसी भी तरह के निर्माण प...

कमेंट पड़ा भारी-कश्मीर फाइल्स पर 2- पाबंदियां खत्म होने जा रही हैं।-

Image
FORCE TODAY NEWS 24 MARCH 2022 कमेंट पड़ा भारी-कश्मीर फाइल्स पर-बैंक मैनेजर को मंदिर बुलाकर नाक रगड़वाई; कश्मीर फाइल्स मूवी पर एक युवक को कमेंट करना भारी पड़ गया। आक्रोशित लोगों ने उसे मंदिर में बुलाया और नाक रगड़वा कर माफी भी मंगवाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया है। इसके बाद युवक भी सामने आया और बोला कि समाज के लोगों के साथ मिलकर भिवाड़ी एसपी से कार्रवाई की मांग करूंगा। मामला अलवर में बहरोड़ के गोकुलपुर का है। युवक राजेश प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर है। चार दिन पहले उसने द कश्मीर फाइल्स मूवी पर फेसबुक के जरिए कमेंट किया था। उसने लिखा था कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है, जबकि अत्याचार और भी जातियों पर हुआ है। पाली के जितेंद्र पाल मेघवाल पर भी अत्याचार हुआ है। फिल्म पर कमेंट के बाद मामला बढ़ गया। मंगलवार को लोगों ने स्थानीय मंदिर में चौपाल बुलाई। इसमें राजेश को भी बुलाया गया। यहां उससे पहले माफी मंगवाई गई और बाद में नाक रगड़वाई।  इससे पहले जब मामला बढ़ा तो राजेश ने ऑनलाइन आकर माफी भी मांगी थी। मंगलवार को ग्रामीणों के सामन...

#वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला 2-कोटद्वार मैं तीन युवक गिरफ्तार

Image
 FORCE TODAY NEWS 23 MARCH 2022  #वीडियो-20 कश्मीरी पंडितों को मारने वाला   साल 1991 में दिए इंटरव्यू में बिट्टा कहता है कि अगर उसे अपनी मां या भाई का कत्ल करने का आदेश भी मिलता तो वह उनकी भी हत्या करने से नहीं हिचकता. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के नेता ​​बिट्टा कराटे यानी Farooq Ahmed Dar को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पहला शिकार सतीश कुमार टिक्कू था. सतीश को क्यों मारा? इसके जवाब में बिट्टा का कहना था कि शायद वह RSS से था. बिट्टा ने दावा किया था कि उसने कश्मीरी पंडितों को या तो सिर या दिल में गोली मारी थी. वो ये भी कहता है कि उसका निशाना कभी नहीं चूकता था. हालांकि, बाद में वह अदालत में हत्या करने के अपने बयान से पलट गया था.   जज ने की थी ये टिप्पणी - बिट्टा को सबसे पहले जून 1990 में गिरफ्तार किया गया था वो 2006 तक यानी 16 साल जेल में रहा. साल 2006 में उसे जमानत मिलने के दौरान टाडा कोर्ट के जस्टिस एनडी वानी ने कहा, 'अदालत इस तथ्य से अवगत है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जिसमें मौत या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है लेकिन...

#शेन वॉर्न PHOTOS में आखिरी सफर-

Image
 FORCE TODAY NEWS 21 MAR 2022  # शेन वॉर्न को कंधा--बेटे ने दिया  स्पिनर शेन वॉर्न का रविवार 20 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान ऐलन बॉर्डर, मार्क टेलर, ग्लेन मैकग्राथ और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम मेलबर्न के सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ। बेटे जैक्सन ने हाथ में क्रिकेट बॉल और वॉर्न की फोटो लेकर पिता को कंधा दिया।- उनका पार्थिव शरीर 10 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लाया गया था। पिता वॉर्न की तस्वीर और उनकी गोल्फ स्टिक के साथ बेटे जैक्सन। 30 मार्च को वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में राजकीय सम्मान दिया जाएगा। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। वॉर्न के बेटे जैक्सन ने उनके ताबूत को आखिरी बार कंधा दिया।   4 मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न निधन हो गया था। वह 52 साल के थे। वॉर्न के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी बेटी ब्रॉक वॉर्न नजर आईं। शेन की दो बेटियां और एक बेटा है। अंतिम यात्रा के दौरान वॉर्न के बेटे जैक्सन ने पिता की क्रिकेट बॉल और गो...