Skip to main content

एक तरफ खौफ -दूसरी तरफ -बे खौफ -स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे

-बे खौफ खनन -फोर्स -टुडे रिपोर्ट 



एक तरफ खौफ -दूसरी तरफ खनन -स्पेशल रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे ---

एक तरफ covid 19 का खौफ  और दूसरी तरफ खनन का काम बे खौफ - जहा covid 19 की वज़ह से सिद्धबली  मंदिर  मै भक्त्त नहीं। मदरसा मै बच्चे नहीं। 


 . और दूसरी तरफ नज़र  गयी तो  बिना     खौफ  के  खनन का काम  तेजी से चल  रहा  है  ऐसा लग रहा  है covid 19 पुल के ऊपर और सड़क पर है खनन वाली जग़ह पर covid 19 का कोई खौफ नहीं.  -अब समझना होगा- की जब हम नजदीक पहुँछै तो ख़नन वाली साइड पर  ख़लबली सी हो गयी। और मोबाइल मैं  बात होंना चालु  हो  गया  ।  लकिन हम भी जानते है की खनन माफ़िया किस हद तक  जा सकते है -इसलिये हम वहाँ से एक आम आदमी की तरह निकल गये - और दूर  से फोटों ले ली।पास  जाने पर  घबराना ये साबित करता है की कुछ तो ग़लत हो रहा है 4 महीनै covid 19 का खौफ -और ३ महीने बारिश मै इसी खनन की वजह से बाढ़ का खौफ -होंगा  बाकी खौफ ठंड पूरा कर देगी।  हम ये नहीं कह रहे की covid 19 से मत डरो - हमारा कहना है kovid 19 और खनन  दोनो हि danger  है अब भी समय है रुक जाओ वरना परिणाम आने वाले समय में भयंकर हो सकते है--

\

 खनन से नुकसान-खनन पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। खनन के बाद निकाली गई रेत व बालू हवा में उड़ कर शुद्ध वायु को दूषित करती है। जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। सांस के साथ रेत के कण हमारे फेफड़ों में पहुंच जाते है। जिससे नई नई बीमारियां शरीर में घर बना लेती है। शहर आसपास के क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन से यहां का पर्यावरण खराब हो रहा है। वहीं खान माफिया प्रशासन की लचर कार्रवाई का फायदा उठा कर दिन रात खनन कर प्राकृतिक संसाधनों का जम कर दोहन कर रहे हैं।इससे नदी में प्रदूषण होने के साथ नदी के रास्ते से छेड़छाड़ स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में इसका बहाव प्राकृतिक स्वरूप प्रभावित होगा।


चेताबनी -इस पर्यावरण में रहने की वजह से इसका असर मानव जीवन पर भी पड़ रहा है, लेकिन कोई भी इस ओर गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके परिणाम आने वाले समय में भयंकर हो सकते है


सिद्धबली मंदिर कोट्द्वार  रिपोर्ट फ़ोर्स टुडे 



मदरसा कोटद्वार 



खनन साइड कोटद्धार 



WWW.FORCE-TODAY NSG.COM





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया...फावड़े से वार ...

  कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश ...  पति की हत्या करने वाली पत्नी. सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद अब ऐसी ही एक खबर मुरादाबाद से सामने है. मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई  जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प...

video कोटद्वार घराट मैं हत्या का प्रयास

  video कोटद्वार  घराट मैं हत्या का प्रयास यह कहावत अक्सर यह दर्शाती है कि लोग दूसरों के दर्द या परेशानी से दूर रहते हैं और केवल मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं।

भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की:9 आतंकी ठिकानों पर हमला,

 7 May 2025 भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की: 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 3 मौतें और 12 घायल; पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद कार्रवाई-- भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में किया एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। भारत ने बुधवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। ये जानकारी इंडियन आर्मी ने दी है। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रै...