DATE -07-OCT- 2021 REPORT REENA JOSHI https://flip.it/kkjE9J https://flip.it/NCGewh
1- FORCE TODAY NEWS CAMPAIGN 2-फ़ोर्स टुडे वारियर्स ने स्वच्छ भारत अभियान
लड़की ने स्मैक पीकर किया बबाल। पुलिस बुलानी पड़ी।
LINK-CLICK- कोटद्वार मे लड़किया भी ले रही है स्मैक -देवी रोड की कॉलोनी मे ड्रग्स का होता है सेवन
आजकल एक लड़की ने स्मैक पीकर कई दुकानदारों को परेशान कर रखा है आज पटेल मार्ग पर इस लड़की ने फिर से बबाल किया जिस से परेशान होकर दूकान मालिक ने पुलिस को बुला दिया पुलिस के आने पर पुलिस से भी काफी देर तक बहस करती रही उसके बाद पुलिस उसे अपने सात लेकर चली गयी। सवाल यही है की कब होगी कारवाई स्मैक को खत्म करने के लिये या स्मैक युही बिकती रहेगी और लड़को से लड़कियों तक और फिर बच्चो को अपनी चपेट मै लेती रहेगी। और पुलिस दो चार को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाती रहेगी।
एक नज़र एनसीआरबी के आंकड़ों पर -स्मैक और ड्रग्स ओवरडोज युवतियों के कदम भी बहक रहे
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक,स्मैक और ड्रग्स ओवरडोज के चलते 2016, 2017 और 2018 तीनों साल मिलाकर 2,398 लोगों की जान गई। यानी हर 12 घंटे में एक की जान गई। इनमें से 5 फीसदी तो नाबालिग ही हैं। इसमें सबसे ज्यादा 342 मौतें राजस्थान से हैं। वहीं, 287 मौतों के साथ पंजाब दूसरे, 212 मौतों के साथ कर्नाटक तीसरे, 197 मौतों के साथ यूपी चौथे और बाकी के राज्य 1,360 मौतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। एनसीआरबी के 2019 के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में ड्रग्स ने हर दिन 21 लोगों की जान ले ली। 7,860 लोग ऐसे थे जिन्होंने ड्रग्स की वजह से खुदकुशी कर ली। मुंबई, दिल्ली और आइजोल(मणिपुर) की युवतियों पर हुई स्टडी के मुताबिक 90 प्रतिशत युवतियां हेरोइन का नशा करती थीं। 100 में से 53 महिलाओं ने स्वीकारा कि उनकी फैमिली में पेरेंट्स या पति को नशे की लत थी। यह भी पाया गया कि आधी महिलाएं ड्रग्स खरीदने के लिए सेक्सवर्क करती हैं
क्यों इस दलदल में फंस जाते हैं,
बच्चों का फ्रेंड सर्किल ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। अगर किसी बच्चे के फ्रेंड सर्किल में कोई स्मैक ले रहा है तो इस बात की संभावना ज्यादा होती है कि वह बच्चा भी स्मैक को जरूर ट्राई करे। वह शौकिया तौर पर इसे ट्राई कर सकता है। ऐसे में उसके आसपास के माहौल पर माता-पिता को ध्यान जरूर देना चाहिए।
प्रॉब्लम बेहद गंभीर है। इसे रिहैबिलिटेट की नजर से देखना होगा। माता-पिता
को उस बच्चे के साथ सहानुभूति की नजर से देखना होगा। उसे अपराधी नहीं,
बीमार मानकर चलना होगा। उसके प्रति जजमेंटल नहीं होना चाहिए। उससे बात करते
हुए उसके साथ दोस्ताना रवैया रखना होगा, ताकि वह अपनी प्रॉब्लम्स शेयर कर
सके।
गुलदार से भिड़ गया। गाँव का युवक
यमकेश्वर ब्लाक के धारकोट गांव निवासी अमित रावत (24) पुत्र धनपाल रावत गांव के पास सड़क से 150 मीटर दूर मूनी डांडा तोक में पालतू जानवरों को चुगा रहा था, तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले को देखते हुए अमित ने हिम्मत जुटाई और गुलदार से भिड़ गया। उसने डंडे से एक के बाद एक गुलदार पर वार किए और शोर मचाता रहा तो गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार के हमले में अमित के हाथ और पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं। अमित घायल अवस्था में गांव पहुंचा और ग्रामीणों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीण अमित को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किमसार ले गए, जहां उसका उपचार कराया गया।
DATE -06-OCT- 2021 REPORT
जीएमओयू की बस अनियंत्रित होकर पलटी। रिखणीखाल के द्वारी से कोटद्वार आ रही थी ---
रिखणीखाल के द्वारी से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटी। हादसे में चालक, परिचालक समेत दस लोग घायल घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। डाक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया। बाकी आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।बस चालक देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार को जीएमओयू की बस रिखणीखाल के द्वारी से कोटद्वार के लिए आ रही थी। सुबह करीब दस बजे ढौंटियाल से कोटद्वार की ओर स्टेट हाईवे पर खंसूर चौराहे के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गई। गनीमत यह रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस के पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। उन्होंने और परिचालक ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें निजी वाहनों से कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा। बेस अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट डीएस नेगी ने बताया कि बस पलटने से बस चालक देवेंद्र सिंह नेगी (46), निवासी नयागांव कोटद्वार, देवेंद्र सिंह (41) हल्दूखाता, तनवीर हसन (49) निवासी रिखणीखाल, संतोष मैंदोला (18) और दीपक मैंदोला (20) दोनों निवासी ग्राम द्वारी, भक्ति देवी (52), प्रेम सिंह रावत (53) दोनों निवासी नावे तल्ली रिखणीखाल, धीरज सिंह (64) ग्राम तोल्यूडांडा रिखणीखाल, किशन सिंह रावत (71) निवासी तोल्यूं गांव रिखणीखाल, प्रेम सिंह कंडारी (65) चैड़ चैनपुर को बेस अस्पताल में लाया गया है। डाक्टरों ने संतोष मैंदोला और भक्ति देवी को अस्पताल में भर्ती कर लिया।
2-शिमला में ढह गई 8 मंजिला बिल्डिंग-
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की कच्ची घाटी के घोड़ा चौकी में भारी बारिश के चलते 8 मंजिला भवन गिर गया। इस इमारत के साथ एक अन्य दो मंजिला मकान भी ढह गया। इसके अलावा एक अन्य मकान की दीवार भी गिर गई। गनीमत यह रही कि प्रशासन ने इस इमारत को दोपहर के समय ही खाली करवा दिया था। इस इमारत में 8 परिवार रहते थे, सभी ने इस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदे थे।शिमला में लगातार हो रही बारिश से कई भवनों को प्रशासन ने डेंजर जोन में रखा था। दर्शन कॉटेज इमारत भी इसी जोन में थी। इमारत ढहने के कगार पर पहुंच गई थी, ऐसे में प्रशासन ने दोपहर को ही इसे खाली करवा दिया था। अचानक ही शाम को प्रशासन की टीम के सामने पूरा की पूरा भवन चंद ही मिनटों में मलबे में बदल गया। जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया।
जमीदोज हुए इस भवन के आसपास भूस्खलन होने से कई और इमारतों को भी खतरा पैदा हो गया है, लेकिन अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बड़ी चेतावनी जारी की है। ICMR ने मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित 9 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। काउंसिल ने अगले 8 सप्ताह यानी 2 महीने बहद सतर्क रहने की बात कही है। एक्सपर्ट भी तीसरी लहर के लिहाज से अगले दो महीनों को अहम मानकर चल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को बताया जा रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद स्कूल-कॉलेज और बाजार खुल गए हैं। त्योहारों में बाजारों और मंदिर में लोगों की भीड़भाड़ बढ़ने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन मुश्किल हो सकता है। मध्यप्रदेश में अभी 10 से 12 कोरोना के मामले आने के कारण लोग लापरवाह दिख रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
ICMR
की तरफ से मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, हरियाणा, गुजरात, झारखंड,
गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट
जारी किया है।
थर्ड वेव आना न आना जनता पर निर्भर
भोपाल
एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना या
नहीं आना, जनता पर निर्भर है। यदि सभी लोग वैक्सीन लगवा लें। कोविड
प्रोटोकॉल का पालन करें, तो तीसरी लहर को रोका जा सकता है। एक-दो केस भी
सक्रिय रहने पर तीसरी लहर आने की आशंका रहेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के
लिए अभी वैक्सीन नहीं आई है, इसलिए नॉन वैक्सीनेट और बच्चों को खतरा ज्यादा
है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक काम करना बंद कर दिया है। यह समस्या सोमवार रात करीब 9.15 बजे सामने आई। तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में अरबों यूजर हैं। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। आउटेज के बाद से फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए हैं।
हजारों यूजर्स ने की शिकायत
आउटेज
की यह समस्या कई घंटे बीतने के बाद भी बनी हुई है। लोग न मैसेज भेज पा रहे
हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। कंपनी के सर्वर डाउन होने की वजह से ये
दिक्कत आ रही है। आउटेज ट्रेकिंग कंपनी Downdetector.com के मुताबिक, 80
हजार यूजर्स ने वॉट्सऐप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक से शिकायत दर्ज
कराई है।
फेसबुक और वॉटसऐप ने दी सफाई फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम तीनों पर मालिकाना हक फेसबुक का है। सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर लिया जाएगा।
वहीं, वॉट्सऐप की ओर से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया है कि हमें पता कि इस समय कुछ लोगों को समस्या आ रही है। हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।
DATE -04-OCT- 2021 REPORT
किसान आंदोलन मैं 8 लोगों की मौत -
रीना जोशी फ़ोर्स टुडे रिपोर्टरलखीमपुर खीरी में किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद प्रदेश का माहौल गर्म हो गया। यह कार्यक्रम कई दिनों से सुर्खियों में था, क्योंकि किसानों ने विरोध जताने की पहले ही घोषणा कर दी थी। इसलिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) काफी सक्रिय था। इस उपद्रव से करीब 15 घंटे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम बदला गया था। उनको हेलिकॉप्टर की बजाए सड़क से आने को कहा गया था। कार्यक्रम से 8 घंटे पहले एक और अलर्ट दिया।
लोकल
इंटेलिजेंस और लोकल पुलिस ने गृह राज्य मंत्री को बनवीरपुर गांव जाने से
मना किया। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। दोपहर करीब 2 बजे जब
उनका काफिला तिकोनिया चौराहे पर पहुंचा तो यह बवाल हो गया। अजय मिश्रा टेनी
के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ 'मोनू' पर आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे किसानों
पर उन्होंने गाड़ी चढ़ा दी। घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 4
किसान बताए गए हैं
शनिवार
यानी 2 अक्टूबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर जाने का
कार्यक्रम तय हो गया था। लखीमपुर में उन्हें कई कार्यक्रमों के साथ
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव बनवीरपुर में दंगल प्रतियोगिता का
शुभारंभ करना था। किसानों को जब कार्यक्रम पता चला तो उन्होंने प्रदर्शन
कर विरोध जताने का निर्णय लिया। LIU को जब इसकी सूचना मिली तो सूचना
उच्चाधिकारियों को दी गई। देर रात डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर से लखीमपुर
आना कैंसिल हो गया। सड़क मार्ग से जाना तय हुआ।
पुलिस
के अधिकारी मौके पर पहुंचे- उन्होंने किसानों को समझाना शुरू किया, लेकिन
किसान नहीं माने। उनका कहना था कि हमें चुनौती दी गई है कि मंत्री हमें
सुधार देंगे तो हम भी देखना चाहते हैं कि कैसे हमें सुधारा जाएगा। हम 10
महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। हमें धमकाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को
किसानों को समझाने का प्रयास विफल रहा।
सड़क मार्ग से
होते हुए दोनों भाजपा नेता और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौरहरा
सांसद रेखा अरुण वर्मा भी लखीमपुर लगभग 12.20 पर पहुंची। सीधे वह वंदन
गार्डन पहुंचे जहां 1 करोड़ 70 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का
कार्यक्रम था। इससे पहले यहां किसानों का प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने
फोर्स बढ़ा दी। गेट भी बंद कर दिया गया। मौर्या और अजय मिश्रा यहां लगभग 1
घंटे तक रहे।
कार्यक्रम
खत्म होने के बाद अजय मिश्रा टेनी से पूछा गया कि तिकोनिया में किसानों ने
हेलीपैड पर कब्जा कर लिया है। आपके खिलाफ नारे लगाये जा रहे हैं। क्या आप
बनवीरपुर गांव जाएंगे? इस सवाल के जवाब में अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि
हमारी सरकार किसान विरोधी नहीं है और न ही हम किसान विरोधी है और न किसान
हमारे विरोधी हैं। हम जाएंगे किसानों से भी बात होगी। हमारी सरकार किसानों
के लिए योजनाएं चला रही है। जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
शाहरुख की बात-24 साल बाद सच
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रूज ड्रग्स केस में शामिल होने का आरोप है। इसी बीच शाहरुख खान के उस स्टेटमेंट की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने मजाक में कहा था कि उनके बेटे को ड्रग्स और सेक्स का खूब एक्सपीरियंस करना चाहिए।शाहरुख खान 1997 में अपनी पत्नी गौरी खान के साथ सिमी ग्रेवाल के शो में गए थे। इस दौरान शाहरुख ने मजाक में कहा था कि उनके बेटे को वो सब खुराफाती काम करना चाहिए, जो वे अपनी जवानी में नहीं कर पाए। शाहरुख ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा लड़कियों को डेट करे, सेक्स और ड्रग्स का भी मजा ले। वो एक बैड बॉय बने और अगर वह गुड बॉय जैसा दिखाई देने लगा, तो मैं उसे घर से निकाल दूंगा।' शाहरुख खान की मजाक में कही हुई यही बात सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
NCB ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया था। उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। आर्यन के मोबाइल में चैटिंग की जांच की जा रही है। आर्यन के साथ कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें 3 लड़कियां हैं। इस मामले में NCB ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा, नुपुर सारिका, इश्मीत सिंह, विक्रांत चोकर, गोमित चोपड़ा, मोहक जसवाल से पूछताछ की थी। सभी को मुंबई के जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसमें दिल्ली के एक उद्योगपति की लड़की भी शामिल है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का निधन,
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका से मशहूर हुए घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे। नट्टू काका के निधन की खबर की पुष्टि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।"
उत्तराखंड न्यूज़
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुुली-पौड़ी के बीच मैटाकुंड के पास सड़क पर स्कूटी फिसलने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। एसआई ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे कल्जीखाल ब्लाक के ग्राम लयेड़ा निवासी गौरव खुगशाल (26) पुत्र बृजमोहन खुगशाल अपने गांव के साथी नारायण खुगशाल (27) पुत्र ओमप्रकाश के साथ स्कूटी में सवार होकर सतपुली से अपने गांव जा रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे एनएच पर मैटाकुंड के पास उनकी स्कूटी अचानक स्लिप हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। गौरव के हेलमेट नहीं पहने होने के कारण उसके सिर पर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मार्ग पर गुजर रही एक बस चालक ने 108 एंबुलेंस को फोन कर दोनों घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच करते हुए गौरव खुगशाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी नारायण का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको भर्ती कर दिया।
श्री बाल रामलीला का मंचन 4 अक्तूबर
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला का 31वां मंचन (सोमवार) से किया जाएगा। इसके लिए कमेटी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी ने बताया कि रामलीला का मंचन 4 अक्तूबर की रात को मंच पूजन और श्रवण कुमार नाटक के साथ शुभारंभ किया जाएगा। रामलीला का मंचन 18 अक्तूबर तक फलहारी बाबा मंदिर सिद्धबली मार्ग पर किया जाएगा।
DATE -02-OCT- 2021 REPORT REENA JOSHI
रिटेन को भारत का करारा जवाब:
भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन में जारी कोरोना प्रतिबंध का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत में 10 दिन आइसोलेट होना पड़ेगा। सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। इसके अलावा UK के लोगों को RTPCR टेस्ट भी कराना होगा।
आदेश के मुताबिक यात्री को वैक्सीन के डोज लगे होने के बाद भी टेस्ट कराना ही होगा। ट्रैवलर्स को यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले तक और आगमन के 8 दिन बाद RTPCR टेस्ट कराना जरूरी होगा। यह आदेश आगामी 4 अक्टूबर से लागू होगा।
ब्रिटेन ने भी कोवीशील्ड को लेकर फंसा रखा है पेंच
ब्रिटेन
ने भी कोवीशील्ड को मान्यता तो दे दी, लेकिन भारतीयों के लिए कुछ शर्तें
जोड़ दीं। इस पर भारत ने नाराजगी भी जताई थी। नए नियमों के मुताबिक,
कोवीशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके भारतीयों को ब्रिटेन पहुंचने पर
अब भी 10 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा और टेस्ट भी कराने पड़ेंगे।
भारत ने पिछले हफ्ते दी थी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
24
सितंबर को भारत सरकार ने कहा था कि हम ब्रिटेन को उसी अंदाज में जवाब दे
सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया था कि दोनों देशों
की सरकारें आपस में बात कर रही हैं। उन्होंने भारतीय यात्रियों पर लगे
प्रतिबंधों को भेदभावपूर्ण बताया था।
चीन के खिलाफ सड़क पर उतरी नेपाली जनता:
चीन ने नेपाल में बनाई इमारतें
रिपोर्ट
के मुताबिक, चीन ने नेपाल के हुमला में 12-15 इमारतों का निर्माण किया है।
स्थानीय लोग कब्जे को हटाने और मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। चीन
स्थानीय लोगों को वहां जाने से रोक रहा है। केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली
नेपाल की पिछली सरकार ने चीन के कब्जे को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा
था कि काठमांडू और बीजिंग के बीच कोई सीमा विवाद नहीं है।
प्रधानमंत्री ने बनाई जांच कमेटी
हाल
ही में प्रधानमंत्री शेर बहादुर थापा ने मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों
की एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी हुमला में नामखा नगरपालिका के लिमी लपचा
से हिलसा तक नेपाल-चीन बॉर्डर विवाद की जांच करेगी।
इस विवाद की शुरुआत पिछले साल हुई, जब लोकल विलेज काउंसिल के प्रेसिडेंट विष्णु बहादुर लामा ने इस इलाके का दौरा किया था। उन्होंने चीनी सेना की बनाई हुई इमारतों को देखा। ये इमारतें सीमा से 2 किलोमीटर अंदर नेपाल के इलाके में बनी हैं। हुमला के मुख्य जिला अधिकारी (CDO) दालबहादुर हमाल ने भी इस मामले की जांच कराई। जांच में चीनी कब्जे की बात सही साबित हुई।
बॉर्डर के पिलर्स की अदला- बदली
मामले
की जांच के लिए पूर्व प्रधानमंत्री ने भी 19 सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम में
शामिल लोकल नेताओं और पत्रकारों ने कब्जे वाले इलाके का दौरा किया। यह
दौरा 11 दिनों तक चला। टीम ने देखा कि चीन ने नेपाल के अंदर इमारती ढांचे
का निर्माण किया है। बॉर्डर के पिलर संख्या 11 और 12 को भी बदल दिया गया
है। इस वजह से नेपाल के लोग अपने इलाके में ही नहीं जा पा रहे हैं।
DATE -30-SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
कोटद्वार देवीरोड पर जानलेवा हमला पार्षद विपिन डोबरियाल पर
कोटद्वार बेस अस्पताल में पार्षद विपिन डोबरियाल |
नगर निगम वार्ड नंबर 11 के पार्षद विपिन डोबरियाल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पार्षद को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है, हालत गंभीर होने पर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर पार्षद पर जानलेवा हमले को लेकर नगर निगम के अन्य पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
कोटद्वार बेस अस्पताल में पार्षद विपिन डोबरियाल |
पार्षद विपिन डोबरियाल ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे केबल कार्यालय में रकम जमा कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी देवी मंदिर से 50 मीटर आगे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल रिसीव करने के लिए वे रुके ही थे, कि पीछे से कुछ लोगों ने उनके साथ बिना बात किए मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले वे कुछ समझते उन्होंने स्कूटी को गिराते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। लोगों को बेतहाशा मारपीट पर उतारू देखते हुए उन्होंने सड़क किनारे एक घर के अंदर भागकर कर शरण ली। इतने में स्थानीय लोग आ गए, जिससे मारपीट करने वाले वहां से भाग गए। बताया कि लोगों के मारपीट करने के बाद वे लहूलुहान हो गए और लोग उन्हें बेस अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर गए। डॉक्टरों ने उनकी जांच की। पार्षद के सिर, पांव, हाथ और कंधे पर गंभीर चोट आई।
कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है। पूछताछ में पार्षद ने हमले में तीन लोगों के नाम बताए हैं। मामले को गंभीर देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए मौके पर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
NEWS HEADLINES 29 SEP 2021
1- सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार देर शाम को सतपुली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर अमित सिंह नाम के एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने उसे रुद्रप्रयाग के सौंराखाल निवासी के रूप में परिचय दिया। सोमवार को उसने उसे सतपुली बुलाया, जहां से वह उसके साथ श्रीनगर गई। आरोप है कि श्रीनगर के एक होटल में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
2- गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग के लिए उफल्डा की महिलाओं ने श्रीनगर-पौड़ी हाईवे जाम कर दिया। महिलाओं को मनाने के लिए वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची लेकिन महिलाओं ने पिंजरा पहुंचने के बाद ही सड़क से उठने की बात कही। जब पौड़ी से पिंजरा भेजा गया, तब महिलाओं ने जाम खोला। 23 सितंबर को जंगल में घास लेने गई सुधा बिष्ट को गुलदार ने गंगादर्शन बैंड के पास घायल कर दिया था।
3- ठाणे में एक व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की जगह एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया, एक डॉक्टर और नर्स सस्पेंड-मंगलवार को वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान एक व्यक्ति को नर्स ने एंटी रैबीज (कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) का इंजेक्शन लगा दिया। हालांकि, इसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर आरोपी नर्स और इस ड्राइव के इंचार्ज डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
4-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध में ये खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा अमेरिकी पुरुषों की जीवन प्रत्याशा में 2.2 वर्ष से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। जीवन प्रत्याशा में ये गिरावट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा है।शोध में 29 देशों में से 27 में 2019 की तुलना में जीवन प्रत्याशा में गिरावट आई है, इनमें यूरोपीय देश, संयुक्त राज्य अमेरिका और चिली भी शामिल हैं। अब तक दुनिया भर में कोरोना के कारण 47 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई। ऑक्सफोर्ड शोध में कहा है कि विभिन्न देशों में जीवन प्रत्याशा में कमी को आधिकारिक मौतों से जोड़ा जा सकता है।
5-मुरादाबाद में बाइक सवार लुटेरे ने सरेशाम एक चाइल्ड लाइन कर्मी अस्मिता सक्सेना से मोबाइल फोन लूट लिया। लुटेरों ने दौड़ते ऑटो से अस्मिता काे धक्का दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गईं। इसके बाद लुटेरा उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गांधी आश्रम के पास बुधवार को शाम करीब 6:35 बजे की है। आशियाना फेस टू में रहने वाली अस्मिता सक्सेना (23 साल) रेलवे चाइल्ड लाइन में काम करती हैं। शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह रेलवे स्टेशन से घर के लिए ऑटो में सवार हुई थीं।
DATE -29-SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर जीएमओयू की बसों की भिड़ंत
कोटद्वार पौड़ी नेशनल हाईवे पर कुल्हाड़ बैंड के पास दो बसों की भिड़ंत में तीन यात्री घायल घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह के अनुसार एनएच पर कुल्हाड़ बैंड पर करीब 2:30 बजे दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय लाई। दुर्घटना में घायल बसंती देवी (61) पत्नी हयात सिंह निवासी ग्राम कोटलमंडा (द्वारीखाल) का पांव फैक्चर हो गया। उन्हें हंस अस्पताल सतपुली रेफर किया गया। घायल संतोष (35) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम संदणा (जयहरीखाल) और चालक धन सिंह (50) पुत्र मदन निवासी ग्राम कफुल (पौड़ी) को चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही सतपुली और कोटद्वार से परिवहन कंपनियों से जुड़े मोटर मालिक और पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।लैंसडौन के एक होटल में मारपीट Fight in a hotel in Lansdowne
लैंसडौन के एक होटल में चार युवा पर्यटकों ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। पर्यटक उन्हें धमकी देते हुए बिना कमरे का किराया और खाने का पैसा दिए चले गए। होटल स्वामी की ओर से कोतवाली में उनके खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मारपिटाई और अभद्रता के मामले में चार पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि मामला 26 सितंबर की रात का है। होटल कैंप उल्लासा के स्वामी अशोक थपलियाल की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि मेरठ निवासी राहुल शेरवाल निवासी 184 रोहला रोड सरस्वती विहार मेरठ, अनुज कुमार व इनके दो अन्य साथी कमरे में ठहरे थे। इन्होंने 26 सितंबर की रात होटल कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। साथ ही होटल में रुकने व खाने के पैसे भी नहीं दिए। जाते हुए वे होटल के कर्मचारियों को धमकी भी दे गए। तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ नामजद और दो उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
NEWS-HEADLINES
ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने मां लक्ष्मी गोल्ड बार लॉन्च किया-
ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने देवी लक्ष्मी की डिजाइन में पहला गोल्ड बार लॉन्च किया है। 20 ग्राम सोने की पट्टी पर धन की हिंदू देवी को उकेरा गया है। इसे रॉयल मिंट डिजाइनर एम्मा नोबल ने बनाया है। इसकी कीमत 1 लाख रुपए रखी गई है, जो आज से रॉयल मिंट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। 4 नवंबर को दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा के दौरान मिंट अधिकारियों की मौजूदगी में बार को श्री स्वामीनारायण मंदिर में रखा जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक 31 अक्टूबर तक बढ़ी
नागरिक
विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी शेड्यूल्ड इंटरनेशनल कॉमर्शियल पैसेंजर
फ्लाइट्स पर लगी पाबंदी को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। DGCA ने कहा कि
अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर पाबंदी लागू नहीं होगी। साथ
ही कुछ चुनिंदा रूट्स पर शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी मंजूरी मिल
सकती है। कोरोना के चलते देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं 23
मार्च 2020 से स्थगित हैं।
हीरो ने बाइक्स 3 हजार रुपए महंगी की
देश
की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने कार की कमी को दूर
करने के लिए नया कदम उठाया है। कंपनी ने कार पार्ट्स सप्लायर करने वालों से
अक्टूबर में 1.60-1.80 लाख कारों और SUV के प्रोडक्शन के लिए तैयार रहने
को कहा है। वहीं टोयोटा 1 अक्टूबर से अपने मॉडल की कीमतों को बढ़ाने वाली
है। साथ ही हीरो ने स्प्लेंडर की अपडेटेड प्राइस लिस्ट जारी की है।
स्प्लेंडर आईस्मार्ट वैरिएंट | नई कीमत | पुरानी कीमत |
ड्रम/अलॉय | 69,650 रुपए | 68,650 रुपए |
डिस्क/अलॉय | 72,350 रुपए | 72,350 रुपए |
किक/ड्रम/अलॉय | 64,850 रुपए | 64,850 रुपए |
सेल्फ/ड्रम/अलॉय | 67,160 रुपए | 66,050 रुपए |
सेल्फ/ड्रम/अलॉय/i3S | 68,360 रुपए | 67,210 रुपए |
100 मिलियन | कोई बदलाव नहीं | 70,710 रुपए |
ब्लैक एंड एक्सेंट सेल्फ/ड्रम/अलॉय | 73,900 रुपए | 72,600 रुपए |
DATE -28-SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
युवती को बचाने का VIDEO ट्रेन के सामने से
कुछ सेकेंड की देर तो युवती की मौत तय थी..
मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार काे ऑटो ड्राइवर की तेजी के कारण एक युवती की जान बच गई। युवती सुसाइड करने के इरादे से रेलवे फाटक के पास पटरी पर खड़ी हाे गई। सामने से ट्रेन आ रही थी। यह देख ऑटो ड्राइवर ने नाका पार किया और और युवती को पटरी से खींच लिया। इसके तुरंत बाद ट्रेन आ गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कुछ सेकेंड की भी देर हो जाती, तो युवती की मौत तय थी। मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है।
मोहसिन ने बताया कि जैसे ही ट्रेन दिखाई दी, युवती बीच पटरी पर जाकर खड़ी हो गई। इस पर मैं उसे बचाने के लिए दौड़ा। उसे पकड़कर खींचने लगा, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थी। जैसे-तैसे उसे पकड़कर हटाया। चंद सेकेंड की सतर्कता से युवती की जान बच गई। इसके बाद उसे बाहर लेकर आए तो वह रोने लगी। उसे समझाया भी, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी। फिर युवती ने परिवार के बारे में बताया। उन्हें फोन कर मौके पर बुलाया गया। वह युवती को वहां से ले गए।
जानकारी के मुताबिक, युवती MBA पास है। लंबे समय से वह सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही है। जॉब नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में चल रही है।
रणबीर-आलिया जल्द ही शादी करने वाले हैं
एक्टर रणबीर कपूर का 28 सितंबर (मंगलवार) को 39वां जन्मदिन है। अपने बर्थडे के दो दिन पहले रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ प्राइवेट सेलिब्रेशन के लिए जोधपुर पहुंचे हैं। रणबीर और आलिया दोनों को रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया जल्द ही शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अपनी शादी के लिए वेन्यू फाइनल और एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं। वायरल फोटोज में आलिया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी नजर आईं। वहीं रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफिट पहना हुआ था। पिछली साल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों फैमिली के साथ न्यू ईयर के मौके पर रणथंभौर पहुंचे थे। तब भी यही कहा गया था कि वे शादी का वेन्यू फाइनल करने और सगाई करने पहुंचे हैं। हालांकि, ये खबरें झूठी निकली थी और उन्होंने वहां न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था।रणबीर कपूर ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर कोरोना वायरस नहीं आया होता, तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता। अभी मैं इस पर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगाना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।
DATE -26-SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
तालिबानी सजा का दौर शुरू
हेरात शहर में किडनैपिंग के 4 आरोपियों को दिनदहाड़े गोलियां मारी
अफगानिस्तान में तालिबानी सजा का दौर शुरू हो चुका है। ताजा मामला पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत का है। तालिबानी पुलिस ने हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर शनिवार को 4 लोगों को पहले दिनदहाड़े गोली मारी। फिर शवों को क्रेन के सहारे बीच चौराहे घंटो लटकाए रखा। चारों पर किडनैपिंग का आरोप था।
हेरात शहर के एक प्रत्यक्षदर्शी ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान की कथित पुलिस 4 शवों को चौराहे पर लेकर आई और एक को क्रेन के सहारे टांग दिया गया। शव घंटो हवा में झूलता रहा।
उसके गले में एक तख्ती भी लटकी हुई थी, जिसमें पश्तो में कुछ लिखा हुआ था। बाकी के तीन शवों को तालिब शहर के अन्य चौराहे पर ले गए। वे कह रहे थे कि इन्हें भी यही सजा दी जाएगी।
खौफ पैदा करना
तालिबान
का कहना है कि लोगों के जेहन में गलत काम के लिए डर और खौफ पैदा करने के
लिए ऐसी सजा जरूरी है। तालिबान ऐसी सजाएं आगे भी जारी रखेगा, ताकि गलत काम
करने से पहले लोग हजार बार सोचे। वजीर ने बताया कि गलत काम के लिए सजा देनी
चाहिए। लेकिन इस तरह का अमानवीय तरीका इंसनियत के लिए सही नहीं है।
सिद्दीकी कहते हैं, अफगानिस्तान में एक बार फिर से वहीं 90 का दशक लौट आया
है, जब लोग तालिबान के डर से कांपते थे।
तालिबानी चारों शवों को जानवरों की तरह एक पिकअप में डाल कर चौराहे पर लाए थे। कुछ ही देर में यहां हजारों लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद एक तालिबानी ने माइक से लोगों को बताया कि ये चारों किडनैपिंग में शामिल थे। इन्हें पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि, तालिबान ने ये साफ नहीं किया कि चारों को एनकाउंटर में मारा गया या फिर गिरफ्तार करने के बाद शूट किया गया। इन्हें किस जगह पर मारा गया इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हें पुलिस ने भीड़ के सामने गोली मारी है।
एक दिन पहले ही तालिबान के फाउंडर मेंबर मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने न्यूज एजेंसी AP को दिए इंटरव्यू में कहा कि गलती करने वालों की हत्या करने और अंग-भंग किए जाने का दौर जल्द लौटेगा, लेकिन इस बार शायद यह सार्वजनिक नहीं होगा। तुराबी का कहना है कि हाथ काटना सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इस तरह की सजाओं से लोगों में खौफ बढ़ता है।
नारी शक्ति स्नेहा दुबे का इमरान पर पलटवार
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए संबोधन में भी कश्मीर राग अलापा है। इमरान ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है। इमरान के इस प्रोपेगैंडा का भारत की एक जूनियर अफसर ने करारा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की डिप्लोमेट स्नेहा दुबे ने जिस तीखे अंदाज में इमरान पर पलटवार किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनके लिए नारी शक्ति हैशटैग ट्रेंड हो रहा है।
स्नेहा ने इमरान खान को जवाब दिया-
'पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न हिस्से हैं और रहेंगे। इनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से भी शामिल हैं, पाकिस्तान को इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश जानते हैं कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकियों को पालने और उनकी मदद करने का रहा है, यह पाक की नीति में शामिल है।
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए किया है, जबकि पाकिस्तान में आतंकी खुलेआम घूमते हैं। ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान ने शरण दी थी। यहां तक कि पाकिस्तानी हुकूमत आज भी लादेन को शहीद कहती है।' पाकिस्तान के लिए बहुलवाद को समझना बहुत मुश्किल है, वह अल्पसंख्यकों की उच्च पदों की आकांक्षा को दबाता है। पाकिस्तान आतंकियों को पालता-पोषता है और उम्मीद करता है कि वे सिर्फ पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे। पाकिस्तान का रिकॉर्ड है कि उसने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों की सबसे ज्यादा मेजबानी की है। हमारा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पाकिस्तान की नीतियों से पीड़ित है। दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी सांप्रदायिक हिंसा को आतंकवाद की आड़ में छिपाने की कोशिश करता है।
स्नेहा दुबे 2012 बैच की IFS ऑफिसर हैं। वे गोवा में पली-बढ़ी हैं, स्कूली पढ़ाई गोवा में ही हुई थी। इसके बाद हायर एजुकेशन पुणे के फर्गुसन कॉलेज से और फिर एमफिल की पढ़ाई JNU दिल्ली से पूरी की। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही IFS बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था और 2011 में पहली कोशिश में ही सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर ली। उनका पहला अपॉइंटमेंट विदेश मंत्रालय में हुआ था। बाद में 2014 में उन्हें मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास भेज दिया गया। फिलहाल वे संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेट्री हैं।
DATE -23-SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
कोटद्वार नगर निगम के बाहर कूड़ा डाला
क्षेत्र से कूड़ादान हटाने से आक्रोशित भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-31 पदमपुर मोटाढांक के लोगों ने बुधवार को क्षेत्र का कूड़ा इकट्ठा कर ट्रैक्टर में लाकर नगर निगम कार्यालय में फेंककर विरोध जताया। लोगों ने आरोप लगाया कि कूड़ेदान के अभाव में लोग सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं, जिसका आसपास के लोग विरोध कर रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि एक सप्ताह में क्षेत्र में पुन: कूड़ेदान नहीं लगाया गया, तो वे रोजाना कूड़ा लाकर नगर निगम कार्यालय में फेंकने को मजबूर होंगे।
बुधवार को पार्षद सौरभ नौडियाल की अगुवाई में क्षेत्र के लोग ट्रैक्टर में कूड़ा भरकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कूड़े से भरी ट्रॉली को नगर निगम कार्यालय के बाहर पलट दिया। इस मौके पर लोगों ने मेयर और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि पूर्व में क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ेदान लगाया गया था, जिसे नगर निगम ने एक माह पूर्व हटा लिया। कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी भी उनके क्षेत्र में नहीं आ रही है। कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंकने पर आसपास के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जिससे कूड़ा निस्तारण में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए भी सड़क के एक ओर नाली बनाई गई है, जिससे बरसाती पानी के निकासी को लेकर भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद सौरव नौडियाल ने कहा कि मेयर हेमलता नेगी को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में राखी देवी, कुसुम देवी, पंपेश देवी, बबीता देवी, कविता देवी, पुनम देवी, गीता, अशोक कुमार, अतुल डोबरियाल, अमित रावत आदि शामिल रहे।
कूड़ा डालने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की निंदा
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर निगम कार्यालय के बाहर कूड़ा फेंकने की निंदा की गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कूड़ा निस्तारण के नाम पर कार्यकर्ताओं से ऐसा कार्य करवाया जा रहा है।
जिला कांग्रेेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए अन्य नगर निगमों के मुकाबले कोटद्वार नगर निगम को सबसे कम बजट आवंटित कर रही है। पद सृजन और नियुक्ति के प्रस्ताव पर नगर निगम बनने के तीन साल बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति यह है कि पालिका के ढांचे के तहत कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से इस तरह के कार्य करा रही है। बैठक में धीरेंद्र बिष्ट, बलवीर सिंह रावत, राजेंद्र सिंह गुसाईं, साबर सिंह नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, भूपाल सिंह अधिकारी, धीरेंद्र सिंह भंडारी और विजय रावत आदि मौजूद रहे।
कोटद्वार। मेयर हेमलता नेगी ने नगर निगम में कूड़ा फेंके जाने की भर्त्सना करते हुए कहा कि पार्षद राजनीति से प्रेरित होकर सुर्खियों में आने के लिए जानबूझकर ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने जारी बयान में कहा कि उक्त वार्ड में रखे कूड़ेदान को जनशिकायत के आधार पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। वर्तमान में नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के बावजूद समस्त वार्डों में निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही प्रत्येक वार्ड में डोर-डू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षद सौरभ नौडियाल के भेदभाव संबंधी आरोप गलत और तथ्यहीन हैं। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से निगम के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। उधर, नगर आयुक्त केएस नेगी ने कहा कि पार्षद को जनशिकायतों को उनके सम्मुख लाना चाहिए था। जनसमस्याओं का निस्तारण करना नगर निगम का प्रथम दायित्व है।
DATE -22 SEP 2021 REPORT
मैकडोनाल्ड में बर्गर के अंदर बिच्छू,
बर्गर में निकले बिच्छू का आधा हिस्सा, |
जयपुर के मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में बर्गर के अंदर बिच्छू।
युवक ने मैनेजर के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज करवाया है।
जवाहर
सर्किल थाना पुलिस के अनुसार शांति कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड का रहने वाला 22
वर्षीय तरुण सैनी अपने दोस्त के साथ 17 सितंबर को रात 8:30 बजे रेस्टोरेंट
में बर्गर खाने गया था। वहां उसने दो बर्गर ऑर्डर किए। एक बर्गर दोस्त को
दिया। दूसरा तरुण खुद खाने लगा। कागज में पैक बर्गर खोलकर आधा हिस्सा चबाने
लगा तो स्वाद बदल गया। मुंह के अंदर कुछ अजीब सी चीज आने पर तरुण को शक
हुआ।
हाथ
में पकड़े बर्गर के आधे टुकड़े में कुछ काला सा कीड़ा नजर आया। तरुण ने मुंह
में दबा हिस्सा भी बाहर निकाला। तब पता चला कि बर्गर में काले रंग का छोटा
बिच्छू मरा हुआ था। इसका आधा हिस्सा तरुण बर्गर के साथ खा चुका था। बर्गर
में बिच्छू देखते ही तरुण घबरा गया। रेस्टोरेंट में हंगामा खड़ा हो गया।
दोनों साथियों ने रेस्टोरेंट के स्टाफ से पूरे मामले में बात की। युवकों का
आरोप है कि शिकायत करने पर वहां मौजूद स्टाफ ने बर्गर छीनकर अलग कर दिया।रेस्टोरेंट के स्टाफ के बर्गर
छीनते ही तरुण ने मौके पर हंगामा कर दिया। युवकों ने रेस्टोरेंट के मैनेजर
पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि हंगामे के
दौरान मैनेजर ने उसे धमकी दी।
इसके
बाद तरुण ने 100 नंबर पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस
मौके पर पहुंची। इस दौरान भी मैनेजर ने युवक को अपने कैबिन में घुसने नहीं
दिया। हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच युवक की तबीयत
खराब होने लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
जिस
जगह मामला सामने आया, वो जयपुर के सबसे पुराने रेस्टोरेंट में से एक है।
यहां रोज बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वीकेंड पर घंटों लाइन लगती है।
आसपास भी शॉपिंग सेंटर और अलग-अलग फूड पॉइंट हैं, जो जयपुर की सबसे फेमस
जगहों में से एक हैं।
रेस्टोरेंट पर आरोप लगाने
वाला तरुण सैनी जयपुर का ही रहने वाला है। वह सांगानेर इलाके में रहता है।
अपनी एक महिला मित्र के साथ पहुंचा था।
हंगामा
बढ़ने पर जवाहर सर्किल पुलिस मौके पर पहुंची। काफी हंगामा होने के बाद
पुलिस ने मामला शांत करवाया। फिर तरुण को जयपुरिया सेटेलाइट अस्पताल
पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने तरुण को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। उसके सैंपल
भी लिए गए।
मेडिकल लीगल रिपोर्ट तैयार कर सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भिजवाया गया। इस बीच तरुण ने 19 सितंबर को देर रात रेस्त्रां के मैनेजर के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
DATE -21 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
पंजाब के CM महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं
पंजाब के नए CM चन्नी की यह आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रही है। |
चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि चरणजीत चन्नी के खिलाफ 2018 में MeToo मूवमेंट के दौरान आरोप लगे थे। पंजाब महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया था। वहां की चेयरपर्सन धरने पर भी बैठी थी लेकिन चन्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चरणजीत चन्नी को ऐसी पार्टी ने CM बना दिया, जिसकी प्रमुख एक महिला हैं।
साल 2018 में पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी पर एक महिला IAS अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगा था। इसी दौरान पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने इसका संज्ञान ले लिया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। यह देख तत्कालीन CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को माफी मांगने को कहा। इसके बाद चन्नी पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने कहा था कि मामला खत्म हो गया है।
हैवानियत का हैरान करने वाला मामला
बिहार के मुजफफरपुर में हैवानियत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के टाउन थाना क्षेत्र के बालूघाट में शनिवार रात किताब कारोबारी सुनील शर्मा के घर में ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार सुभाष कुमार के कमरे में हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक महिला केमिकल के जरिए अपने पति की लाश ठिकाने लगा रही थी। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। इस काम में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया।पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम राधा है। उसने अपने फ्लैट में प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति राकेश सहनी की हत्या कर दी। शव को 8 टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में रख दिया। शव को गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। कमरे से बदबू बाहर न जाए, इसलिए खिड़की और दरवाजे में कपड़े ठूंस दिए। हर रात कमरे के गेट पर अगरबत्ती जलाई जाती थी।
अमोनियम नाइट्रेट गैस बनने से हुआ धमाका
4
दिन तक यूरिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नमक से शव गलने के कारण अमोनियम
नाइट्रेट गैस बनी। इस गैस और जलती अगरबत्ती के संपर्क के कारण धमाका हो
गया। हालांकि, SFL टीम का कहना है कि केमिकल की जांच और एनालिसिस के बाद ही
पूरा सच सामने आएगा।
वहीं, पुलिस का कहना है कि बेहोशी की हालत में राकेश की हत्या की गई होगी। उसे पहले कोई नशा पिलाया गया होगा। वह बेहोश हो गया, तब उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई होगी।
पत्नी, उसके प्रेमी समेत 4 के खिलाफ FIR
पुलिस
ने राकेश के भाई दिनेश सहनी के बयान पर हत्या की FIR दर्ज की है। इसमें
राकेश की पत्नी राधा, प्रेमी सुभाष, साली कृष्णा देवी और साढ़ू विकास को
नामजद किया गया है। दिनेश ने पुलिस को बताया कि राकेश 6 दिन से घर से लापता
थे। दिनेश की पत्नी राकेश को खोजते हुए बालूघाट वाले कमरे पर पहुंची। यहां
राकेश की पत्नी राधा ने बातों में उलझाकर दिनेश की पत्नी को लौटा दिया।
दिल्ली से बुलाकर की गई हत्या
पुलिस
जांच में पता लगा कि राकेश और हत्या का मुख्य आरोपी सुभाष शराब का धंधा
करते थे। राकेश के ठिकाने से पहले भी पुलिस ने शराब बरामद की थी। उसके
खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी था। वह दिल्ली में छिपकर रहता था। तीज पर उसकी
पत्नी ने राकेश को बुलाया था। इसके बाद सुभाष के साथ मिलकर उसकी हत्या कर
दी।
राकेश
के दिल्ली जाने के बाद सुभाष उसके परिवार की देखभाल करता था। इसी दौरान
राकेश की पत्नी राधा से उसके अवैध संबंध बन गए। इसकी भनक राकेश को लग चुकी
थी। वह दिल्ली से आया तो उसने गुस्सा जाहिर किया। आरोप है कि इसी बात पर
राधा, सुभाष, राकेश की साली कृष्णा और साधु विकास ने मिलकर उसकी हत्या कर
दी।
8 टुकड़ों में काटा शव
पुलिस
का कहना है कि राकेश का शव कम से कम 8 टुकड़ों में काटा गया था। इसके बाद
ड्रम में रख दिया गया। हालांकि, कमरे से सिर्फ एक चाकू मिला था। पुलिस
आशंका जता रही है कि हत्या में इस्तेमाल हथियार छुपा दिया गया। सभी आरोपी
घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए SSP जयकांत ने 21 सदस्यीय
टीम बनाई है।
CM चरणजीत सिंह चन्नी का विवादों से पुराना नाता
पोस्टिंग का फैसला टॉस से करने के लिए सिक्का उछालते चरणजीत चन्नी। |
पंजाब के नए सिख दलित CM चरणजीत सिंह चन्नी का विवादों से पुराना नाता रहा है। रविवार को उन्हें पंजाब का नया CM बनाने की घोषणा हुई, जिसके बाद पुराने विवाद और उनसे जुड़े चर्चित किस्से भी सामने आ गए। टॉस के जरिए पोस्टिंग देना हो या फिर एक महिला IAS अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेज MeToo मामले में फंसना, सारे किस्से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। चन्नी का पंजाब विधानसभा में एक चर्चित बयान भी खूब शेयर हो रहा है, जिसमें चन्नी ने पंजाब विधानसभा में कैप्टन सरकार के विकास के बारे में पूछे जाने पर सड़कों के पैचवर्क की बात कह दी थी।
चन्नी से जुड़े विवाद
- टॉस उछालकर पोस्टिंग : चरणजीत चन्नी जब तकनीकी शिक्षा मंत्री थे तो 3 साल पहले पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट में भर्ती की गई थी। लेक्चरर के दो आवेदक एक ही जगह पर पोस्टिंग चाहते थे। उस वक्त चन्नी ने टॉस किया और जिसका टेल आया, उसे मन मर्जी वाली जगह पोस्टिंग मिल गई।
- IAS अफसर को मैसेज : साल 2018 में चन्नी पर एक महिला IAS अफसर को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को माफी मांगने को कहा। कैप्टन ने कहा था कि इसके बाद मामला खत्म हो गया है। हालांकि इसी साल मई में अचानक यह मामला फिर उठा। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने चेतावनी दी कि चन्नी पर कार्रवाई न हुई तो वे अनशन पर बैठ जाएंगी।
- ग्रीन बेल्ट तोड़ सड़क बना दी : 2018 में चन्नी जब मंत्री बने तो ज्योतिषी की सलाह पर उन्होंने सरकारी घर का नक्शा बदल दिया। राजनीति में कामयाबी के लिए चन्नी ने चंडीगढ़ स्थित घर में एंट्री की दिशा पूर्व की तरफ कर दी। इसके लिए उन्होंने ग्रीन बेल्ट तुड़वाकर सड़क बनवा दी। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने फिर सड़क हटा ग्रीन बेल्ट बना दिया।
- हाथी की सवारी : राजनीति में कामयाबी के लिए चन्नी ने खरड़ स्थित अपने घर में हाथी की सवारी की। तब यह बात सामने आई कि किसी ज्योतिषी ने उन्हें कहा कि अगर वह ऐसा करते हैं तो पंजाब के CM बन सकते हैं।
- पैचवर्क का बयान : चन्नी कुछ वक्त पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। उस वक्त अकाली-भाजपा सरकार थी। सुखबीर बादल डिप्टी सीएम थे। सुखबीर ने विधानसभा में चन्नी से पूछा कि वे 2002 से 2007 के बीच कैप्टन सरकार का एक विकास कार्य बताएं। इस पर चन्नी कह बैठे कि कैप्टन साहब ने पूरे पंजाब की सड़कों पर पैचवर्क कराएं हैं।
- Phd एंट्रेंस पास नहीं कर पाए : चन्नी ने 2017 में इंडियन नेशनल कांग्रेस पर Phd के लिए एंट्रेंस दिया था। उस वक्त यह आरोप लगा कि चन्नी को फायदा मिल सके, इसके लिए पंजाब यूनिवर्सिटी ने SC/ST उम्मीदवारों के लिए नियमों में छूट दी। हालांकि वे एंट्रेंस पास नहीं कर सके थे।
DATE -19 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
बंगाल पुलिस की यूपी मै पिटाई भाजपा नेता को गिरफ़्तार करने आयी थी
अलीगढ़ में भाजपा नेता योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार करने पहुंची पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम को लोगों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। 2017 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी के सिर पर 50 लाख का इनाम रखा था। कहा था कि जो ममता बनर्जी का सिर कलम करके लाएगा उसे यह रकम दी जाएगी।
योगेश के विवादित बयान पर बंगाल में केस दर्ज हुआ था। इसी मामले में बंगाल पुलिस योगेश को गिरफ्तार करने शुक्रवार रात उनके अलीगढ़ स्थित घर पहुंची थी। इस दौरान योगेश के समर्थकों ने पुलिस टीम को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। मौके पर जमकर हंगामा हुआ।
खबर लगते ही सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, विधायक अनिल पराशर और स्थानीय गांधी पार्क पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी को थाने लाया गया। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने में भी हंगामा किया। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स लगा दी गई है।
अलीगढ़ में बंगाल पुलिस के साथ हुई अभद्रता के मामले में ममता बनर्जी सरकार के परिवहन और आवास मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, भारत में दो कानून है। एक कानून भाजपा के लिए लागू होता है, जहां पर कोई कानून नहीं रहता यही कानून है। और दूसरा कानून है सब आदमी के लिए जो गैर भाजपा है, आगरा आपका केस नहीं है तब भी केस करना पड़ता है। ये दो कानून भारत में चल रहे हैं। भाजपा के साथ हैं तो कुछ भी कर लीजिए चाहे दिल्ली का दंगा कर दीजिए, मुख्यमंत्री का गला काटने की धमकी दे दीजिए। कुछ भी कर। आपके लिए अलग कानून है जो जिसमें कोई कानून है। योगी राज की पुलिस के सामने हुआ और हमारे महामहिम राज्यपाल चुप बैठे
भाजपा नेता को पकड़ने के लिए
बंगाल पुलिस के दो कर्मचारी सुवासीब दत्त और आलमगीर इस्लाम सिविल ड्रेस में
उसके घर पहुंचे थे। उनके साथ गांधी पार्क थाने के दो सिपाही भी मौजूद थे।
भाजपा नेता को पकड़ने के लिए लगभग 6 महीने पहले भी बंगाल पुलिस टीम शहर आई
थी। तब भाजपा नेता को इसकी भनक लग गई थी और वह घर से फरार हो गया था।
उधर,
भाजपा नेता योगेश की मां पूनम ने भी गांधी पार्क थाने में शिकायत की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम दो व्यक्ति उनके घर आए और गाली-गलौज
करने लगे। इसके बाद उनके मोहल्ले की पार्षद अल्का गुप्ता वहां आ गईं तो
दोनों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। दोनों युवकों ने 15 हजार रुपए और सोने
की चेन छीन ली। जिसके बाद मोहल्ले के लोग जमा हो गए और उन्होंने दोनों
आरोपियों को पकड़ लिया।
CO द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि बंगाल पुलिस एक मामले में अलीगढ़ आई थी और वह सादे कपड़ों में भाजपा नेता के घर पहुंच गई। यहां उनकी स्थानीय लोगों के साथ कुछ अनबन हुई है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और बंगाल पुलिस की टीम को सकुशल थाने ले आया गया।
Kotdwara News -झंडीचौड़ से लापता तीन बच्चे
भाबर के झंडीचौड़ क्षेत्र से शुक्रवार को तीन किशोर घर से घूमने के लिए निकले। काफी देर तक भी घर नहीं लौटने पर परिजनों से पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तीनों को मेरठ से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज पीएस नेगी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम झंडीचौड़ निवासी सतेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके बेटे समेत 10, 11 और 12 वर्ष के तीन बच्चे दोपहर से लापता हैं। सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज ने टीमें गठित कर खोजबीन शुरू की। मिलनचौक में उन्हें तीनों बच्चे सीसीटीवी में कोटद्वार की तरफ जाते हुए दिखे। रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें सूचना मिली कि मेरठ सदर थाना पुलिस ने तीन बच्चों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा है। मेरठ पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि तीनों बच्चे झंडीचौड़ के ही हैं। कलालघाटी पुलिस टीम तीनों बच्चों को मेरठ से ले आई
इमोशनल हो गईं राखी आखों में आंसू
कहीं भी 'आप' नहीं दिखेगा।"
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें बेतुके बयान देने की बीमारी है और उनकी कही कोई भी बात सीरियस नहीं होती है। राघव ने बातों ही बातों में सिद्धू को पंजाब का राखी सावंत भी कह दिया। बयान में अपना नाम सुनते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने राघव को करारा जवाब दिया है। वहीं राखी के पति रितेश ने राघव के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है। राखी के पति ने दिया जवाब
रितेश ने अपने सोशल मीडिया
पोस्ट मे लिखा, "मिस्टर राघव, कृपया इसको मेरी चेतावनी समझें !! यदि आपने
अपने किसी भी राजनीतिक कांट्रोवर्सी में मेरी पत्नी के नाम का दोबारा
इस्तेमाल किया, तो आपको कानूनी समस्या का सामना करना पड़ेगा। मैं यह भी बता
दूं कि 'आप' कभी नहीं जीतेंगे, क्योंकि आप उस पद के लायक नहीं हैं। आप
किसी का नाम खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।" अपने अगले पोस्ट में रितेश ने
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, "कृपया अपने
विधायक को एजुकेट करिए अगर मैंने किया तो कहीं भी 'आप' नहीं दिखेगा।"
इमोशनल हो गईं राखी
पति के इस पोस्ट को पढ़कर राखी
इमोशनल हो गईं। उन्होंने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,
"मेरे पति ने राघव चड्ढा को जवाब दिया। मुझे अभी तक अकेले समझ कर लोग सताते
थे। आज ये कहते हुए मेरी आखों में आंसू हैं कि आज मेरा भी कोई है, जो मेरे
मान सम्मान की रक्षा के लिए खड़ा है। धन्यवाद मेरे प्यारे पति जी।"
राखी ने दिया राघव को करारा जवाब
इस
मामले के बाद से राखी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। पैपराजी से बात
करते हुए एक्ट्रेस ने भी AAP नेता राघव को करारा जवाब दिया। उन्होने कहा,
"राघव चड्ढा, मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा हो ना, मेरा
नाम लोगे तो तुम्हारा चड्ढा उतर दूंगी। मिस्टर चड्ढा, सोशल मीडिया पर
ट्रेंड करने के लिए आपको मेरे नाम का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।"
एक्ट्रेस ने किया सपोर्ट
एक्ट्रेस
कविता कौशिक ने भी राखी का सपोर्ट करते हुए कहा, "राखी सावंत- सबसे मेहनती
है, जो अपने प्रोजेक्ट्स के लिए अपना 100 प्रतिशत देती हैं और उसके प्रति
लॉयल रहती हैं। वह एक फ्लॉप शो को एंटरटेनमेंट में बदल देती हैं।"
DATE -18 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
जीवनसाथी चुनने का हक, माता-पिता भी दखल नहीं दे सकते-इलाहाबाद हाईकोर्ट बालिग जोड़े को पसंद से शादी करने का अधिकार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलग-अलग धर्मों के बालिग जोड़े की शादीशुदा जिंदगी में किसी के भी दखल देने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि अलग-अलग धर्मों के बालिग जोड़े को अपनी पसंद का जीवन साथी चुनने का पूरा अधिकार है। उनके माता-पिता भी दोनों के वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं रखते हैं।
हाईकोर्ट के जस्टिस एमके गुप्ता और जस्टिस दीपक वर्मा की बेंच ने शिफा हसन नाम की लड़की की याचिका पर यह फैसला दिया है। दरअसल, शिफा हसन ने हिंदू लड़के से लव मैरिज की थी। उसने गोरखपुर के DM से मुस्लिम की बजाए हिंदू धर्म अपनाने की अनुमति मांगी है।
लड़की के आवेदन पर गोरखपुर के DM ने पुलिस थाने से रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लड़के के पिता शादी से खुश नहीं है। हालांकि, उसकी मां इस शादी को मानने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ लड़की के माता-पिता दोनों ही शादी को लेकर राजी नहीं है। माता-पिता की तरफ से जान के खतरे को देखते हुए जोड़े ने हाईकोर्ट की शरण ली है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि विपरीत धर्म से होने के बावजूद बालिग को अपनी पसंद से जीवन-साथी चुनने का अधिकार है। उनके वैवाहिक संबंधों पर किसी को भी आपत्ति करने का अधिकार नहीं है। साथ ही हाईकोर्ट ने गोरखपुर जिले की पुलिस को इस बालिग जोड़े की सुरक्षा करने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि अदालत से बरसों पहले आदेश जारी हो चुका है कि बालिग लड़के या लड़की को अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार है, भले ही वह विपरीत धर्म और समुदाय का जीवन साथी चुनते हैं और पुलिस को उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। मगर इसके बावजूद अब भी समाज बालिगों पर अपनी पसंद थोपने का प्रयास करता है और पुलिस भी उदासीन रहती है।
लोगों का गुस्सा चालान करने आए दरोगा को तेज रफ्तार बाइक से उड़ा दिया
ताबड़तोड़ चालान से लोगों का गुस्सा अब सड़क पर दिखने लगा है। बाइक सवार ने चालान करने आए दरोगा को तेज रफ्तार बाइक से उड़ा दिया । इससे दरोगा सड़क पर गिरकर घायल हो गया। चुन्नीगंज चौराहे पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) कौशल किशोर गिरी शुक्रवार
शाम को चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक बगैर हेलमेट लगाए
वहां से गुजर रहा था। कौशल किशोर ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने
तेज रफ्तार बाइक दरोगा पर ही चढ़ा दी। दरोगा सड़क पर कुछ दूर तक घिसटते चला
गया और घायल हो गए। चौराहे पर मौजूद अन्य पुलिस फोर्स ने युवक को घेराबंदी
करके कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। युवक ने
अपना नाम ग्वालटोली निवासी महेश यादव बताया है। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने
बताया कि ट्रैफिक दरोगा के तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्हें
इलाज के लिए उर्सला हॉस्पिटल भेजा गया है।
ताबड़तोड़ चालान से जनता में असंतोष पैदा हो रहा है
कानपुर
ट्रैफिक व्यस्था बिलकुल ध्वस्त है, लेकिन शहर में हर चौराहे पर ताबड़तोड़
चालान किए जा रहे हैं। अभी फजलगंज फायर ब्रिगेड तिराहे का ही मामला सामने
आया था कि 45 दिन में 16 हजार वाहनों के 2.45 करोड़ के चालान काट दिए गए।
इससे पब्लिक में असंतोष पैदा हो रहा है और रोज ट्रैफिक पुलिस से मारपीट और
अभद्रता का मामला सामने आ रहा है।
Kotdwara News- Headlines
1- सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने लालपुल गए दो युवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को बेस अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
2- जीत सिंह पटवाल 14वीं बार कंपनी के अध्यक्ष चुने गए।गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू)
Jeet Singh Patwal and other members.
उत्तराखंड की सबसे बड़ी निजी परिवहन कंपनी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) में जीत सिंह पटवाल 14वीं बार कंपनी के अध्यक्ष चुने गए। चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। इस बार उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। संचालक मंडल की ओर से उन्हें तीन साल के लिए निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इससे पूर्व हुई एजीएम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत संचालक मंडल ने जीएमओयू की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिनरात एक करने का संकल्प लिया।
DATE -17 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
कोटद्वार मै विदेशी महिला का हंगामा जलसंस्थान कार्यालय
जलसंस्थान कार्यालय पहुंची देवीखाल निवासी महिला जाना मधुवह जर्मनी की मूल निवासी है। भारत की नागरिकता लेने के बाद दो वर्षों से देवीखाल में किराए के मकान में रह रही है। पिछले दो महीने से देवीखाल क्षेत्र के गांव की पेयजल लाइन खराब हैं। उसकी मरम्मत के लिए एसडीएम से लेकर जलसंस्थान कार्यालय के चक्कर काट चुकी हूं
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लाइन की मरम्मत पर खुद के आठ सौ रुपये भी खर्च कर चुकी हूं। क्षेत्र के गांवों में बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं, जिन्हें सुबह जंगल के रास्ते होकर गदेरे के पास प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोना पड़ता है। जंगल में गुलदार का खतरा बना है और लोग जान जोखिम में डालकर प्राकृतिक स्रोत से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। कहा कि वह गांव में किराए के मकान में अकेली रहती है और जंगल जाने में असमर्थ है। ऐसे में एक बाल्टी पानी के 50 रुपये देकर गांव के लोगों से अपने लिए पानी की व्यवस्था कर रही है। काफी देर तक महिला के हंगामा करने पर जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने पुलिस को बुला लिया। जलसंस्थान कार्यालय पहुंची पुलिस उपनिरीक्षक दीपा मल ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। काफी देर तक हंगामे के बाद महिला लिखित रूप से शिकायत देने को तैयार हुई, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
देवीखाल की एक महिला अपने मकान मालिक के पानी का कनेक्शन अपने नाम पर ट्रांसफर करने की जिद कर रही है। इसके लिए दबाव बनाने के लिए ही वह आरोप लगा रही है। क्षेत्र में पेयजल की कोई दिक्कत नहीं है। - एलसी रमोला, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान कोटद्वार।
महिला को लूटा, फिर 50 रुपए भाड़े के भी दिए:
पीड़ित महिला। |
इसके बाद कार के भीतर लूट को अंजाम दिया। फिर, भगवानपुर चौक से करीब 8 किमी दूर संगमघाट पर कार से उतार दिया। महिला के रोने पर अपराधियों ने उन्हें घर जाने तक के लिए 50 रुपए भी दिए। घटना के बाद पीड़ित महिला ने सदर थाना में FIR दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला रंजना शर्मा ने पुलिस को बताया- 'मुशहरी थाना के मेघ की रहने वाली हूं। भगवानपुर स्थित सहजानन्द कॉलोनी में मायका है। देवर के साथ वह मनियारी गई थी। वहां से ऑटो पकड़कर वापस आ रही थी। इसी दौरान गोबरसही में ऑटो सवार अन्य सभी यात्री उतर गए। ड्राइवर भगवानपुर लेकर पहुंचा। वहां वह ऑटो से उतरकर आगे बढ़ने लगी तभी पीछे से एक युवक ने सोनू की मम्मी कहकर आवाज लगाई। पलटते हुए मैंने कहा कि सोनू की मम्मी नहीं हूं। इतने में दूसरे अपराधी ने मुंह दबाकर सफेद रंग की कार में बैठा लिया। फिर, जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट शुरू कर दिया। अपराधियों ने 2 लाख के आभूषण, मोबाइल व 5 हजार नकद ले लिए। हाथ जोड़कर छोड़ने की बात कहने लगी। फिर, अपराधियों ने संगमघाट ले जाकर उतारा। वहां रो कर कहा कि घर जाने तक के लिए पैसे नहीं है। इस पर एक अपराधी ने घर जाने के लिए 50 रुपए दे दिया।
'पुलिस छानबीन शुरू कर दी है। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया- 'FIR के आधार पर छानबीन की जा रही है।
गाड़ियों के हॉर्न बदलने की तैयारी बांसुरी, शंख, हारमोनियम वाले हॉर्न होंगे
अब आपको सड़कों पर दौड़ती एंबुलेंस में बांसुरी, हारमोनियम और शंख की आवाज वाले हॉर्न सुनाई देंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वे 90 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने दौसा के धनावड़ गांव आए थे। उन्होंने कहा कि नए हॉर्न पैटर्न पर काम शुरू हो गया है।
गडकरी ने कहा कि रणथंभौर व मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से निकलने वाले एक्सप्रेस-वे के हिस्से को एक एलिवेटेड कॉरिडोर की तरह बनाकर निकाला जाएगा, ताकि सेंचुरी में रहने वाले जीव-जंतुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
GPS सिस्टम से होगा टोल भुगतान
नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल नीति में बदलाव की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 2 साल में GPS सिस्टम से टोल के भुगतान की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसमें एक सॉफ्टवेयर तैयार कर सैटेलाइट और GPS से कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद जो भी वाहन हाईवे पर जितने भी किलोमीटर चलेगा, उसे उतना ही टोल देना होगा। इस कार्यक्रम में गडकरी के साथ सांसद जसकौर मीणा, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, बांदीकुई विधायक जीआर खटाना समेत NHAI के अधिकारी मौजूद थे।
नेताओं पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे बनने की भनक लगते ही नेताओं व बड़े लोगों द्वारा हाईवे के आसपास कौड़ियों के भाव जमीन खरीद ली जाती है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कोई भी अपनी जमीन को किसी बिल्डर या अन्य किसी को नहीं बेचें, बल्कि किसी डेवलपर के साथ मिलकर अपना बिजनेस शुरू करें, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत माला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इसके जरिए इन दो बड़े शहरों को जोड़ा जाएगा। यह हाईवे 1350 किमी लंबा होगा। इसे बनाने में 90 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह हाईवे देश के 5 राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा।
DATE -16 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
मोत तो पक्की थी पर हेलमेट ने बचा लिया
फुटेज गुजरात के दाहोद शहर का है। यहां गड्ढे से बचने के चक्कर में एक बाइक सवार सड़क पर गिर गया। बाइक पर एक महिला और बच्चा भी था। उसी वक्त वहां से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रही थी। बाइक के गिरते ही युवक ट्रॉली के नीचे आ गया। ट्रॉली का पहिया उसका सिर कुचलते हुए आगे निकल गया, लेकिन हेलमेट पहने होने की वजह से युवक को कुछ नहीं हुआ।
बाइक पर सवार दंपती के साथ बेटा भी था। बच्चा मां की गोद में था। बाइक से गिरने के बाद महिला बेटे के साथ दूसरी तरफ जा गिरी। इससे दोनों हादसे का शिकार होने से बच गए। युवक को कुछ चोटें जरूर आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई।
.हादसा स्मार्ट सिटी बोर्ड के सामने हुआ। इन दिनों भारी बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है।गड्ढे में जाने से बचने के चक्कर में ही बाइक अनियंत्रित हो गई थी।
हेलमेट न होता तो...?उसकी जान चली जाती इसलिये हेलमेट पहनना है बहुत जरूरी ना की मज़बूरी मर्जी है आपकी क्यू की जान है आपकी
बीच चौराहे पर मॉडल के डांस ने हंगामा मचा दिया
इंदौर में बीच चौराहे पर एक मॉडल के डांस ने हंगामा मचा दिया है। मॉडल के डांस की वजह से थोड़ी देर सड़क पर ट्रैफिक भी रुका रहा था। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामला जानकारी में आया है। भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी हरकत आगे न हो इसलिए अफसरों को आदेश दिया गया है।
मॉडल का नाम श्रेया कालरा है। उसने सोमवार को शहर के रसोमा चौराहे पर कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया था। इसकी वजह से ट्रैफिक रुका रहा। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर उसके ढाई लाख फॉलोअर हैं। डांस के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। मॉडल के इस डांस को 'डेयर एक्ट' कहा जाता है।
उधर, डांस की वजह से ट्रैफिक रुकने की बात सामने आने के बाद हंगामा मच गया। मामला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा। पत्रकारों ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है। चौराहे पर डांस का भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत था। नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
DATE -13 SEP 2021 REPORT REENA JOSHI
भारत को बड़ी सफलता काले धन के खिलाफ
भारत को इसी महीने स्विस बैंक अकाउंट की डिटेल का तीसरा सेट मिल जाएगा। ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन समझौते के तहत स्विट्जरलैंड स्विस बैंक के भारतीय खातेदारों की जानकारी भारत सरकार को देगा। इसमें पहली बार भारतीयों के मालिकाना हक वाली अचल संपत्ति का डेटा भी शामिल होगा।
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विदेशों में कथित रूप से जमा काले धन के खिलाफ भारत सरकार की लड़ाई में यह मील का पत्थर है। भारत को इस महीने स्विट्जरलैंड में भारतीयों के फ्लैट और अपार्टमेंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही ऐसी संपत्तियों से होने वाली कमाई पर टैक्स देनदारियों को जानने में मदद मिलेगी।
स्विट्जरलैंड का यह कदम अपनी छवि सुधारने के लिहाज से भी अहम है। स्विस बैंकों को काले धन के सुरक्षित पनाहगाह के तौर पर जाना जाता है। यह देश अपनी इस छवि से निजात पाने के लिए और खुद को स्पेशल ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर के तौर पर दोबारा स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। स्विस बैंक से भारत सरकार को तीसरी बार खातों की जानकारी दी जाएगी।
स्विट्जरलैंड की सरकार ने भारत के साथ यह जानकारी साझा करने पर सहमति जताई है। इस फील्ड से जुड़े विशेषज्ञों और स्विट्जरलैंड में निवेश को आकर्षित करने वाले कारोबारियों ने इस कदम को सही बताया है।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में लोगों को लगता है कि स्विट्जरलैंड की संपत्तियों में अवैध पैसे निवेश किए गए हैं। स्विस सरकार के इस कदम से गलत धारणाएं दूर होंगी।
स्विट्जरलैंड फॉर यू नाम की कंपनी के फाउंडर और CEO हिमांशु ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। हिमांशु की कंपनी का काम स्विट्जरलैंड के स्टार्टअप्स और दूसरी कंपनियों के लिए भारत और दूसरे देशों से निवेश और बिजनेस लाना है।
हिमांशु ने बताया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि स्विस बैंक को खाताधारकों की जानकारी छिपाना पड़े। संपत्ति के मालिकाना हक की डिटेल में छिपाए रखने जैसा कुछ भी नहीं है।"
भारत को स्विट्जरलैंड से भारतीय खातों की जानकारी का पहला सेट सितंबर 2019 में मिला था। भारत के साथ 75 देशों को उनके नागरिकों की डिटेल दी गई थी। इसके बाद सितंबर 2020 में भारत सरकार को दूसरा सेट मिला था। इसमें भारत सहित 85 देशों के खाताधारकों की जानकारी उनकी सरकार को दी गई।
पिछले 2 साल में स्विस बैंक करीब 30 लाख खातों की जानकारी उनके देशों को दे चुका है। इस साल यह आंकड़ा इससे ज्यादा हो सकता है। बैंक से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस साल बड़ी तादाद में नॉन रेजिडेंस इंडियन और भारतीय कंपनियों का डेटा जारी किया जाएगा।KOTDWARA NEWS
1-जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश जारी मवाकोट निवासी विजय कुमार लखेड़ा की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मामले में नामजद किए गए अमित निवासी गोविंद नगर को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उसे पौड़ी जेल भेज दिया गया है। गोविंद नगर के लोगों ने उनके साथ मारपीट की शिकायत की है उसकी जांच की जा रही है। उधर, रविवार को गोविंद नगर निवासी आरोपी अमित के परिजनों ने कुछ लोगों पर उनके घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
2-सुबह स्टेशन रोड पर रोडवेज की बस खड़ी थी। तभी अचानक बस आगे बढ़ने लगी और सामने एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में घुस गई। चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप दुकान का काउंटर टूट गया नुकसान का मुआवजा देने की मांग
3-श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। बड़ी संख्या में लोगों केदिर आने से सनेह मार्ग से लेकर सिद्धबली पुल तक वाहनों का जाम लगा रहा।वाहनों की भीड़ के कारण मंदिर की पार्किंग फुल रही। पार्किंग पुल होने के कारण लोगों को अपने दोपहिया और चार पहिया वाहन सिद्धबली पुल और सनेह मार्ग पर खड़े करने पड़े, जिस कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
EmoticonEmoticon