Posts

live bhajan Powerful Mantra video- channel

Image
मंत्र जप के लाभ गायत्री मंत्र का नियमित रुप से सात बार जप करने से व्यक्ति के आसपास नकारात्मक शक्तियाँ बिलकुल नहीं आती। जप से कई प्रकार के लाभ होते हैं, व्यक्ति का तेज बढ़ता है और मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलती है।[1] बौद्धिक क्षमता और मेधाशक्ति यानी स्मरणशक्ति बढ़ती है। गायत्री मंत्र में चौबीस अक्षर होते हैं, यह 24 अक्षर चौबीस शक्तियों-सिद्धियों के प्रतीक हैं। इसी कारण ऋषियों ने गायत्री मंत्र को सभी प्रकार की मनोकामना को पूर्ण करने वाला बताया है।

2-BIG NEWS-शर्मनाक -रिश्‍वत नहीं दी तो 6 साल के मासूम से खिंचवाया स्‍ट्रेचर;OR-गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट -

Image
देवरिया में शर्मनाक घटना: रिश्‍वत नहीं दी तो 6 साल के मासूम से खिंचवाया स्‍ट्रेचर; वीडियो वायरल, अस्पताल प्रशासन ने पल्ला झाड़ा- परिवार की स्थिति बार-बार इतने रुपए देने की नहीं थी इसीलिए उन्‍होंने पैसे देने से मना कर दिया कर्मचारियों ने कहा कि यदि 30 रुपए नहीं देने हैं तो मरीज को खुद ही ड्रेसिंग रूम ले जाना होगा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। देवरिया जिला अस्‍पताल में छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मरीजों से रिश्‍वतखोरी का खुलासा सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से हुआ है। इस वीडियो में छह साल का एक मासूम स्‍ट्रेचर को धक्‍का देकर मरीज को ले जाते हुए नज़र आ रहा है। स्‍ट्रेचर पर मासूम के नाना लेटे हुए हैं।  देवरिया के बरहज क्षेत्र के गौरा गांव निवासी छेदी यादव पिछले दिनों मारपीट की एक घटना में घायल हो गए थे। उन्‍हें देवरिया जिला अस्‍पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। छेदी यादव की बेटी बिन्‍दू ने बताया कि तीन-चार दिन से वह अपने पिता के साथ जिला अस्‍पताल में हैं। यहां उन्‍हें ड्रेसिंग के लिए बीच-बीच में ड्रेसिंग रूम में ले  जाना...

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मिली दुष्कर्म की धमकी-

Image
 बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कथित रूप से अश्लील संदेश भेजने और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम के दो एकाउंट - मुंबई सांताक्रूज पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की। इससे पहले 16 जुलाई को रिया ने एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता की ओर से बलात्कार की धमकी भरे संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर किया था और इसे साइबर क्राइम इंडिया को टैग करते हुए संदेश भेजने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। रिया का कहना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं। अपने कड़वे अनुभव के बारे में ब्लॉग करते हुए रिया ने लिखा कि मुझे स्वार्थी कहा गया, मैं चुप रही। मुझे कातिल कहा गया, मैं चुप रही। इसके अलावा भी अनेक अपमानजनक बातें कहीं गई लेकिन फिर भी मैं चुप रही। रिया ने मनु रावत नामक एक उपयोगकर्ता के संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह कहने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं कर रही हूं तो आप मेरे साथ बलात्कार और मेरी हत्या कर देंगे? क्या आपको लगता है कि आपने जो कहा है ...

भारतीय मूल की लड़की ने रचा इतिहास:दुबई की प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा के व्यूइंग डेक पर योग-

Image
भारतीय मूल की समृद्धि कालिया ने दुबई में इतिहास रच दिया। समृद्धि ने एक छोटे से बॉक्स में 3 मिनट में योग के 100 पोज देकर नया कीर्तिमान बनाया। समृद्धि का ये तीसरा योग टाइटल है, जिसमें से 2 टाइटल समृद्धि ने 1 महीने के अंदर ही अपने नाम किए हैं। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से न्यूज एजेंसी ने रविवार को बताया कि 11 साल की समृद्धि का नाम गुरुवार को 'फास्टेस्ट हंड्रेड योगा पोस्चर्स परफॉर्म्ड इन रिस्ट्रिक्टेड एरिया' के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। समृद्धि ने ये चैलेंज 3 मिनट और 18 सेकंड में दुबई की प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा के व्यूइंग डेक पर पूरा किया।   एक हफ्ते पहले ही 40 योग पोश्चर कर बनाया था रिकॉर्ड एक छोटे से बॉक्स के अंदर एक मिनट में करीब 40 योग आसन करने का रिकॉर्ड बनाने के कुछ हफ्तों बाद ही समृद्धि ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। समृद्धि ने दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनाया था, जो हर साल 21 जून को मनाया जाता है।   -कोरोना UPDATE--NEWS  देश में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार ...

रविवार का राशिफल :7 राशियों को रहना होगा संभलकर-OR शुभ कामों का समय

Image
2 अशुभ योग बनने से कुछ लोगों के लिए ठीक नहीं है छुट्‌टी का दिन, 7 राशियों को रहना होगा संभलकर- 19 जुलाई, रविवार को आर्द्रा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग रहेगा। इसके साथ ही व्यघात नाम का एक और अशुभ योग बन रहा है। सितारों की इस अशुभ स्थिति के कारण कन्या, कुंभ और मीन, मेष, मिथुन, तुला और सिंह राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार इन 7 राशि वाले लोगों को कामकाज में सावधनी रखनी होगी और जल्दबाजी से भी बचना चाहिए। इनके अलावा वृष, कर्क, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस तरह 12 में से 5 राशियों के लिए छुट्टी का दिन अच्छा रहेगा। मेष - पॉजिटिव -  किसी लाभदायक महत्वपूर्ण सूचना के मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। इस समय भाग्य आप के पक्ष में है। धर्म-कर्म और अध्यात्म में विश्वास बनाकर रखें। इससे मन में शांति रहेगी तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। नेगेटिव -  बाहरी व्यक्तियों पर अधिक विश्वास ना करें। आकारण ही किसी वजह से  मित्रों से बहस हो सकती हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई स...

VIDEO LIVE-सुशांत की आत्मा से बात का दावा :U.S.A पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ

Image
अमेरिकी पैरानॉर्मल एक्सपर्ट स्टीव हफ ने फैंस की मांग पर सुशांत की आत्मा के साथ खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया उनका दावा: 13 जुलाई को यह सेशन किया था और इसमें सुशांत की आत्मा दो अन्य आत्माओं के साथ आई थी हफ पैरानॉर्मल के स्टीव हफ ने दावा किया है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से बात की है। इसके लिए उनके पास सुशांत के फैंस की बहुत सी रिक्वेस्ट आईं थीं, जिसके बाद उन्होंने सुशांत की आत्मा के साथ अपने खास यंत्रों की मदद से स्पिरिट बॉक्स सेशन किया। स्टीव ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए बताया है कि, सुशांत की आत्मा काफी स्ट्रॉन्ग थी और उनसे बात करके स्टीव को कई अविश्वसनीय अनुभव हुए। स्टीव ने पोस्ट में लिखा है- "उसने मुझे सीधे जवाब दिए। पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और अपनी ही आवाज में। मैं जल्दी ही इसका एक और सेशन करूंगा, जिसमें कई और गहन सवाल पूछना है।" 13 जुलाई को स्टीव ने यह सेशन किया था, जिसमें वह ये देखना चाहते थे कि सुशांत की आत्मा आती है या नहीं। बकौल स्टीव, सुशांत की आत्मा आई थी। दावा: स्टीव और सुशांत के बीच हुई ये बात वीडियो...

पुलिस को सब सच बताऊंगी, अब बर्दाश्त नहीं होता-एनकाउंटर की गवाह CRIME-TODAY

Image
VIKAS DUBEY के बाद क्या जल्दबाज़ी में UP POLICE ने एक नाबालिग़ का एनकाउंटर कर दिया? NOTE- ----आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें FORCE TODAY NEWS आपकी मदद करेगा। क्राइम की छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।