Posts

दिल्ली में फिर कांपी धरती: भूकंप..2-01 लाख रुपये का मिलेगा ईनाम

Image
 दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए,  Date-18-12-2020  TIME-12;30 AM दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.2 थी। जिसका एपिकसेंटर राजस्थान के अलवर में था। झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई। उधर, मणिपुर में भी रात करीब 10 बजे भूकंप आया। यहां चौराहा चांदपुर इलाके में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 2 दिसंबर को भी महसूस हुए थे झटके इससे पहले 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। गाजियाबाद जिले में भूकंप का केंद्र था। लॉकडाउन के बाद से अब तक दिल्ली-एनसीआर में 15 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास के इलाकों में ही रहा। 6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल ...

अतिक्रमण-कई व्यापारी आंखों में आंसू-लोग परेशांन खुद तोड़े निर्माण-

Image
     कभी पुलिस   कभी कोरोना कभी  नगर  निगम  और अब   अतिकमण -सिर्फ आम आदमी होगा  परेशान -- न्यूज़  फाॅर्स-टुडे - प्रशासन  ने  लोगों को बताया-  अनाधिकृत रूप से किया गया निर्माण स्वयं हटा ले अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की जाएगी।   और कर भी क्या सकता है आम आदमी खुद ही निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया।- ----- - जहां लोग बेरोजगारी व पलायन की समस्या से लोग जूझ रहे हैं-पहले कोरोना नै किया बरबाद फिर चालान काट कर पुलिस ने किया बरबाद और अब नगर निगम ने अतिकमण कर के पूरा किया बरबाद।   कोटद्वारा मे आज अतिक्रमण हटाते वख्त क्या क्या हुआ ----- १-कोटद्वार में निगम पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव  के लगे आरोप।  २-अतिक्रमण में आने वाले सरकारी भवनों पर नही  कोई कार्रवाई।  ३-व्यापारियों के अनुसार यदि अतिक्रमण अब तक था तो नगर निगम ने उस पर कोई कार्रवाई क्यो नही की।  ४-सरकार अगर आम जनता  पर कार्यवाही कर सकती है तो ऐसे मैं अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहि...

यह हादसा सबके लिए सबक--लिफ्ट में फंसने से मौत- मुंबई --news

Image
यह हादसा सबके लिए सबक: मुंबई -- मुंबई के धारावी इलाके में एक दर्दनाक दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक पांच साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। खास यह है कि जिस दौरान यह दुर्घटना बच्चे की दो बहनें भी लिफ्ट में थीं और कुछ ही सेकंड पहले बाहर निकली थीं। ऐसे हुई दुर्घटना धारावी पुलिस के मुताबिक- यह दुर्घटना मुंबई के धारावी इलाके की घोषी शेल्टर बिल्डिंग में हुई है। यहां हुजैफा नाम का एक लड़का अपनी दो बहनों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर खेल रहा था। खेलते हुए तीनों लिफ्ट में घुसे और फोर्थ फ्लोर के लिए बढ़े। चौथे फ्लोर पर लिफ्ट जैसे ही पहुंची, दोनों बहनें उससे निकल गईं। इससे पहले हुजैफा निकल पाता लिफ्ट का लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया और वह उसी में फंस गया। इसी दौरान किसी ने लिफ्ट का बटन दबा दिया और बच्चा बाहर निकलने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया। जब तक हुजैफा को लिफ्ट से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना में साहू नगर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आधा किमी तक घसीटा--news ---नागपुर में कार रोकने पर ट्रैफिक कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश;--mumb...

महिला इंस्पेक्टर ने बिजली विभाग के SSO को जड़ा थप्पड़, साथियों ने 35 गांवों की बत्ती गुल की-2-कामयाब ब्रह्मोस:मिसाइल

Image
  महिला इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बगैर मास्क लगाए जा रहे बिजली विभाग के SSO (सब स्टेशन ऑपरेटर) की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। SSO ने महिला इंस्पेक्टर से JE से बात करानी चाही, लेकिन मोबाइल छीनते हुए महिला इंस्पेक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इससे नाराज बिजलीकर्मियों ने थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और 35 गांवों की बिजली गुल कर दी। बिजली गुल होने के बाद करीब 10 हजार घरों में अंधेरा हो गया। पुलिस अफसरों के मनाने पर बिजली कर्मचारियों ने अपनी जिद छोड़ी और बिजली सप्लाई बहाल की गई। ऐसे में करीब चार घंटे बिजली गुल रही। CO सिटी विनय द्विवेदी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुंवरगांव कस्बे का मामला मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र का है। दरअसल, प्रदेश में अचानक कोरोना के ग्राफ में उछाल आया है। ऐसे में गृह विभाग के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस ने बदायूं जिले में बिना मास्क रोड पर टहलने वालों पर जुर्माना लगा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को कुंवरगांव थाने में तैनात इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा कस्बे के मुख्य चौराह...