Posts

1-कातिल बंदर 'अरेस्ट-2- मांझी ने पंडितों से मांगी माफी-3- कोटद्वार न्यूज़-

Image
20 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS  कातिल बंदर 'अरेस्ट- महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों के 80 पिल्लों की हत्या करने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया गया है। फॉरेस्ट अफसर सचिन ने इस बारे में जानकारी दी। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि बंदरों ने तीन महीने में करीब 80 पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मार डाला था। इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब कुछ वक्त पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार दिया था। इसके बाद दो बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के 80 पिल्लों को मार दिया।  बीड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया- कई पिल्लों की हत्या में शामिल 2 बंदरों को आज नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दोनों बंदरों को नागपुर से लगे जंगल में छोड़ दिया गया। बीड जिले के माजलगांव में बंदरों ने तीन महीने से आतंक मचा रखा था। गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी थी।   बंदरों का आतंक माजलगांव से निकलकर आसपास के दूसरे गांवों में भी फैल चुका था। माजलगांव से 10 किलोमीटर दूर लवूल गांव के लोगों ने बताया कि गांव में अब कोई पिल्ला नजर नहीं आता। वन विभाग ने पहले भी बंदरों को क...

मुस्लिम युवक को उसकी गर्ल फ्रेंड ने हिंदू बनाकर आरती मै शामिल किया 2- किम जोंग का नया फरमान -

Image
18-DEC 2021 FORCE TODAY NEWS मुस्लिम युवक को उसकी गर्ल फ्रेंड ने हिंदू बनाकर आरती मै शामिल किया - महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में हिंदू बनकर शामिल हुए मुस्लिम युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कर्नाटक का मोहम्मद यूनुस मुल्ला मुंबई की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड खुशबू यादव के साथ उज्जैन आया था। उसके पास आधार कार्ड अभिषेक दुबे के नाम का था। इसी के जरिए उसने मंदिर में एंट्री की। आरती में रीति-रिवाजों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पाने पर मंदिर कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। आधार कार्ड की फोटो से चेहरा नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास मिला अभिषेक दुबे नाम का आधार कार्ड किसी दोस्त का है।खुशबू ने खुद को मुंबई में फैशन डिजाइनर बताया है। उसका कहना है कि यूनुस उसका वर्कर है। बुधवार सुबह की भस्म आरती में यूनुस ने अभिषेक दुबे नाम से बुकिंग कराई थी।कर्मचारियों के पूछने पर भी युवती उसे अपना भाई ही बताती रही। जब यूनुस का असली आधार कार्ड सामने आया तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 में केस किया है। उज्जैन पुलिस ने मुंबई में रहने वाले खुशबू के पेरे...

कोटद्वार-सिद्धबली चिल्ड्रन पार्क में बनेगा ओपन जिम

Image
कोटद्वार-सिद्धबली  चिल्ड्रन पार्क में बनेगा ओपन जिम सिद्धबली स्थित कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के चिल्ड्रन पार्क की तस्वीर जल्द ही बदली नजर आएगी। वन विभाग की ओर से कार्बेट फाउंडेशन फंड से यहां ओपन जिम लगाया जा रहा है, जिससे सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं, स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इस जिम का फायदा मिल सकेगा। पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग की ओर से सिद्धबली मंदिर के समीप चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया गया था, लेकिन बजट और देखरेख के अभाव में पार्क खस्ताहाल था। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रयासों से इस पार्क को कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग को हस्तांतरित करने के साथ गत जनवरी माह में कार्बेट फाउंडेशन फंड से दस लाख की लागत से पार्क का नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया। इसके तहत जहां चारों ओर क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का निर्माण कराया गया, वहीं पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगाए झूले व अन्य सामान की मरम्मत भी कराई गई थी। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की ओर से एक बार फिर पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पार्क में ओपन जिम स्थापि...

रो पड़ीं उर्वशी रौतेला-हरनाज संधू को जीतता देख-2- काशी में PM मोदी.

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR हरनाज संधू को जीतता देख-रो पड़ीं उर्वशी रौतेला,   मिस यूनिवर्स हरनाज: खिताब जीतते ही रो पड़ीं - मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं. वह हरनाज को मिस यूनिवर्स बनता देख अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब मिस यूनिवर्स के विजेता की अनाउंसमेंट हुई उस समय हरनाज स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं पंजाब की रहने वाली हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब के बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। हरनाज मॉडलिंग और पंजाबी फिल...

रात को ही भाग गयी दुल्हन-2-रोंगटे खड़े कर देने वाला

Image
 शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन-  दलाल और आरोपी महिला दीपाली। शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, गैंग में शामिल तीन युवकों को अरेस्ट किया है। बदमाशों ने शादी करवाने के बहाने पीड़ित से 1.80 लाख रुपए एडवांस ले लिए थे। दूल्हे व दुल्हन के बीच सहमति से शादी करने के दस्तावेज तैयार करवाए। शादी की तारीख भी तय कर दी। शादी होने से एक दिन पहले ही रात को दुल्हन घर में रखे जेवर व सामान समेटकर भाग निकली। मामला करीब पांच महीने पुराना है। आरोपियों ने नागौर जिले के पीलवा कस्बे में भी शादी करने के बहाने ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है। डीसीपी  ने बताया कि दीपाली राव (36) महाराष्ट्र में अमरावती स्थित वर्धा तहसील की रहने वाली है। अभी महाराष्ट्र के अकोला जिले में बड़ी उमरी में रह रही है। दूसरा मोहम्मद वकील उमर नजीर शाह (36) निवासी नागपुर है। तीसरा आरोपी गणेश नारायण शर्मा (44) जयपुर जिले में फागी तहसील के सुल्तानियां गांव का रहने वाला है, जबकि चौथा विजय कुमार शर्मा उर्फ विक्की (28) जोशियों का म...

तस्वीरों में देखिए-पहली बार-ऐसी अंतिम विदाई

Image
  तस्वीरों में देखिए- पहली बार-ऐसी अंतिम विदाई किसी सैन्य अफसर की सड़कों पर उतरी जनता, फूल बरसाए-- देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ आज परमात्मा में लीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली कैंट में शाम 4:56 बजे जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को एक ही चिता पर दोनों बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने एक साथ मुखाग्नि दी।   जनरल का अंतिम सफर- CDS रावत की श्रद्धांजलि सभा में एक वक्त ऐसा भी आया, जब वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। जनरल रावत की बड़ी बेटी कीर्तिका अपने मासूम बेटे के साथ पहुंचीं। उन्होंने अपने बेटे के हाथ में फूल देकर नाना-नानी के पार्थिव शरीर को समर्पित करने के लिए कहा। मासूम ने एक-दो बार ऐसा किया। फिर दुख भरे इस माहौल से अनजान मासूम फूलों से ही खेलने लगा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका समेत हमसे विदा हो गए। दोनों विवाह की वेदी से चिता तक साथ रहे। 36 साल पहले दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ निभाने का वचन दिया था, जिसे मुखाग्नि तक निभाया।   अंतिम संस्कार के वक्त एक-दूसरे को गले लगातीं जनरल रा...

चश्मदीद से-बिपिन रावत ने पानी मांगा था। 2-247 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी,3- तेजस्वी यादव परिणय सूत्र में बंध गए।

Image
 चश्मदीद से-बिपिन रावत ने पानी मांगा था।  हादसे के दूसरे दिन CDS जनरल बिपिन रावत के आखिरी पल की कहानियां सामने आ रही हैं। कई ऐसे चश्मदीद हैं, जिन्होंने घायल जनरल रावत को देखा, पर पहचान न सके।   कुन्नूर के रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर शिवकुमार हादसे के वक्त नीलगिरी की पहाड़ियों पर चाय बागान में काम करने वाले अपने भाई से मिलने गए थे। शिवकुमार ने बताया, 'मैंने देखा आग की लपटों में घिरा हेलिकॉप्टर गिर रहा था। धुएं और इलाके की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किल हुई। 3 बॉडी जलते हुए हेलिकॉप्टर से गिरीं। जब वहां पहुंचे तो दो बॉडी हेलिकॉप्टर के बाहर पड़ी हुई थीं। वे इतना जल गए थे कि पहचानना भी मुश्किल था। एक आदमी जिंदा था। हमने उससे कहा कि परेशानी की बात नहीं है। हम मदद के लिए आए हैं। उसने पीने के लिए पानी मांगा।इसके बाद एक चादर में रेस्क्यू टीम और लोकल लोग उस आदमी को लेकर चले गए। 3 घंटे बाद किसी ने मुझे उस व्यक्ति की फोटो दिखाई। बताया कि जिस आदमी से तुम बात कर रहे थे, वो जनरल बिपिन रावत हैं। मुझे भरोसा नहीं हुआ कि जिस आदमी ने देश के लिए इतना कुछ किया, उसे पानी भी ...