Posts

देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज 2-धरना 14वें दिन भी जारी

Image
  देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज  पुलिस  ने बताया कि कोटद्वार निवासी युवती के पिता ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी बेटी स्कूटी से देवी रोड से अपने घर आ रही थी। मोटर नगर के नजदीक शराब के ठेके के पास दो बाइक सवार युवकों ने अचानक बाइक पीछे की ओर मोड़ दी, जिससे उसकी बेटी की स्कूटी टकराने से बाल-बाल बची। युवती ने युवकों को बाइक ठीक से चलाने के लिए कहा तो युवक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगे। युवती के विरोध करने पर वे गाली-गलौज पर उतर आए। युवकों से बचते हुए वह बदरीनाथ रोड पहुंची तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा किया। इसके बाद युवती अपने पिता की दुकान पर पहुंची और आपबीती सुनाई। इतने में दोनों युवक भी वहां पहुंच गए तो लोगों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। POLICE ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना के आरोपी विवेक रावत और विपिन दोनों निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार ...

तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।

Image
 तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।    महिलाओं ने भी हाथों में दरांती- लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा।    इस बार आर पार के मुड़ मे है  पूर्व प्रधान मनोज कंडवाल, और ग्रामीण. दुगड्डा ब्लाक के हनुमंती जुवा भैंड़गांव मोटर मार्ग पर लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर 12 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आख़िरकार   लक्ष्मणझूला स्टेट हाईवे ढाई घंटे तक जाम कर दिया.  पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। ढाई घंटे बाद कोटद्वार से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।  महिलाओं ने भी हाथों में दरांती लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा। १ साल से प्रशासन सिर्फ आश्वासन  दे रहा हैं .इसलिये युवा विकास समिति 11 बजे धरना-स्थल के पास दुगड्डा-कांडी लक्ष्मणझूला मार्ग पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया।  दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। आंदोलनकारियों ने लोक निर्माण विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगता देख दुगड्डा पुलिस ने हनुम...

[video]ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान।

Image
FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP 22 NOVEMBER  2021 ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान।   मनोज कंडवाल, ने  फाॅर्स टुडे से कहा अगर पुल निर्माण नहीं तो वोट भी नहीं।  दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव, बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों का लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ११ दिन से  धरना जारी है। एक साल से सघर्ष कर रहे है ग्रामीण। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुल निर्माण के नाम पर सरकार की ओर से महज आश्वासन ही मिलते रहे हैं। पुल के अभाव में बरसात के दिनों में उन्हें जंगल के रास्ते खड़ी चढ़ाई चढ़कर कई किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। Manoj Kandwal, Force Today Reporter sainoor   धरना प्रदर्शन करने वालों में उपप्रधान जितेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कंडवाल, कन्हैया सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, विनीता देवी, मातबर सिंह, शशि देवी, सुनीता देवी, यशोदा देवी, दीपक चौधरी, मनोज सिंह, दीपा देवी, रजनी, मान सिंह और अजय बिष्ट शामिल रहे।

दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं।2-चीन-पाकिस्तान अब संभल जाएं-वरना ख़ाक मै मिल जाओगे .

Image
 दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। पासिंग आउट परेड (POP) में उनके दोनों बच्चे भी साथ उनके साथ रहे। करीब 3 साल पहले पति की शहादत के बाद ज्योति ने देश की सेवा करने का फैसला कर लिया था। चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हुए POP के बाद कहा कि वे अपने पति की रेजीमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। रेजीमेंट ने उनके साथ बेटी की तरह व्यवहार किया और हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि वे इस तरह अपना जीवन बिताएंगी, जो उनके बच्चों के लिए उपहार के समान होगा। शनिवार को 178 कैडेट्स ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास हुए। इनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं, और 7 अफगानियों सहित 25 विदेशी सैनिक भी शामिल हैं। देहरादून के हर्रावाला के रहने नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे। 3 गोलियां लगीं थी। एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद वह 20 मई 2018 को शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी ज्योति के ने भी दीपक की...

भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला 2-अयोध्या का रिकार्ड तोड़ दिया

Image
20-NOV 2021 FORCE-TODAY NEWS  भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला  आगरा में भगवान की भक्ति का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार सुबह पुजारी लेख सिंह मंदिर में पूजा करने पहुंचे। पूजन के लिए वह लड्डू गोपाल को स्नान करा रहे थे। उसी दौरान प्रतिमा हाथ से गिर गई और प्रतिमा का हाथ टूट गया। इससे वह दुखी हो गए। तुरंत उन्होंने खुद खपच्ची से मूर्ति के हाथ पर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया। फिर लड्डू गोपाल को गोद में लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। वह वहां लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जिद पर अड़ गए।डॉक्टरों के मना करने पर पुजारी रोते-रोते बेसुध हो गया। उसकी हालत देखने के बाद खुद CMS ने लडडू गोपाल का पर्चा बनवाकर अपने हाथों से प्लास्टर करवाकर पुजारी को सौंपा। इसके बाद भी भगवान को दर्द होने की बात सोच कर पुजारी रोता हुआ, उन्हें अपने साथ लेकर गया।  लेख सिंह शाहगंज के खासपुरा एरिया के पथवारी मंदिर में पुजारी हैं। 30 साल पहले मंदिर में लड्डू गोपाल विराजमान किए थे। लेख सिंह बच्चों की तरह उनका ख्याल रखते थे। सर्दी, गर्मी और बरसात में मौसम के अनुसार उनके वस्त्र...

हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]

Image
 19 NOVEMBER 2021 FORCE -TODAY NEWS N.S.GROUP हमारी लड़ाई इस्लामिक जिहाद से और कण्वाश्रम के विकास तक -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ] सुनील बहुखण्डी जो निर्दलीय उम्मीदवार  हैं विधानसभा कोटद्वार से उनसे फाॅर्स टुडे न्यूज़ नै बातचित  की। और उनसे जानना चाहा की जनता आप को वोट क्यु दे ? तो सुनील बहुखण्डी जो पूर्व सैनिक भी रह चुके है उन्होने इस इंटरव्यू मै लव जिहाद ,धर्म परिवर्तन , जैसे सभी मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे।   -सुनील बहुखण्डी [ निर्दलीय उम्मीदवार विधानसभा कोटद्वार 2022 ]   FORCE-TODAY NEWS REPORTER PRIYANK & AMREEN DURING INTERVIEW

जानलेवा हमला -आशुतोष रावत गिरफ्तार 2-US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर

Image
  18 NOVEMBER 2021 FORCE-TODAY NEWS N.S.GROUP  जानलेवा हमला -आशुतोष रावत  गिरफ्तार पुलिस  ने बताया कि फतेहपुर के दुकानदार आसिफ पर जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपी आशुतोष रावत निवासी पदमपुर कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया है। उसका दूसरा साथी सुनील द्विवेदी निवासी फतेहपुर फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल आसिफ के बड़े भाई जावेद हुसैन ने इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच गुमखाल चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश भट्ट को सौंपी गई है। एसएसआई  ने बताया कि हमलावर युवक आसिफ की दुकान में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोई जमीन दिखाने के बहाने उसे बाहर बुलाया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने उस पर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें आसिफ बाल-बाल बच गया। इस बीच शोर मचने से आसपास के लोग और स्थानीय लोगों ने एक हमलावर को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया ।  US-जापान जैसी सुविधा-मुंबई स्टेशन पर इंडियन रेलवे ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार से ...