Skip to main content

Posts

रो पड़ीं उर्वशी रौतेला-हरनाज संधू को जीतता देख-2- काशी में PM मोदी.

 FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR हरनाज संधू को जीतता देख-रो पड़ीं उर्वशी रौतेला,   मिस यूनिवर्स हरनाज: खिताब जीतते ही रो पड़ीं - मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं. वह हरनाज को मिस यूनिवर्स बनता देख अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब मिस यूनिवर्स के विजेता की अनाउंसमेंट हुई उस समय हरनाज स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं पंजाब की रहने वाली हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब के बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। हरनाज मॉडलिंग और पंजाबी फिल...

रात को ही भाग गयी दुल्हन-2-रोंगटे खड़े कर देने वाला

 शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन-  दलाल और आरोपी महिला दीपाली। शादी से ठीक एक दिन पहले गहने और नकदी लेकर भागी दुल्हन को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, गैंग में शामिल तीन युवकों को अरेस्ट किया है। बदमाशों ने शादी करवाने के बहाने पीड़ित से 1.80 लाख रुपए एडवांस ले लिए थे। दूल्हे व दुल्हन के बीच सहमति से शादी करने के दस्तावेज तैयार करवाए। शादी की तारीख भी तय कर दी। शादी होने से एक दिन पहले ही रात को दुल्हन घर में रखे जेवर व सामान समेटकर भाग निकली। मामला करीब पांच महीने पुराना है। आरोपियों ने नागौर जिले के पीलवा कस्बे में भी शादी करने के बहाने ठगी की वारदात करना स्वीकार किया है। डीसीपी  ने बताया कि दीपाली राव (36) महाराष्ट्र में अमरावती स्थित वर्धा तहसील की रहने वाली है। अभी महाराष्ट्र के अकोला जिले में बड़ी उमरी में रह रही है। दूसरा मोहम्मद वकील उमर नजीर शाह (36) निवासी नागपुर है। तीसरा आरोपी गणेश नारायण शर्मा (44) जयपुर जिले में फागी तहसील के सुल्तानियां गांव का रहने वाला है, जबकि चौथा विजय कुमार शर्मा उर्फ विक्की (28) जोशियों का म...

तस्वीरों में देखिए-पहली बार-ऐसी अंतिम विदाई

  तस्वीरों में देखिए- पहली बार-ऐसी अंतिम विदाई किसी सैन्य अफसर की सड़कों पर उतरी जनता, फूल बरसाए-- देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ आज परमात्मा में लीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली कैंट में शाम 4:56 बजे जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को एक ही चिता पर दोनों बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने एक साथ मुखाग्नि दी।   जनरल का अंतिम सफर- CDS रावत की श्रद्धांजलि सभा में एक वक्त ऐसा भी आया, जब वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं। जनरल रावत की बड़ी बेटी कीर्तिका अपने मासूम बेटे के साथ पहुंचीं। उन्होंने अपने बेटे के हाथ में फूल देकर नाना-नानी के पार्थिव शरीर को समर्पित करने के लिए कहा। मासूम ने एक-दो बार ऐसा किया। फिर दुख भरे इस माहौल से अनजान मासूम फूलों से ही खेलने लगा। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका समेत हमसे विदा हो गए। दोनों विवाह की वेदी से चिता तक साथ रहे। 36 साल पहले दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ निभाने का वचन दिया था, जिसे मुखाग्नि तक निभाया।   अंतिम संस्कार के वक्त एक-दूसरे को गले लगातीं जनरल रा...

चश्मदीद से-बिपिन रावत ने पानी मांगा था। 2-247 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी,3- तेजस्वी यादव परिणय सूत्र में बंध गए।

 चश्मदीद से-बिपिन रावत ने पानी मांगा था।  हादसे के दूसरे दिन CDS जनरल बिपिन रावत के आखिरी पल की कहानियां सामने आ रही हैं। कई ऐसे चश्मदीद हैं, जिन्होंने घायल जनरल रावत को देखा, पर पहचान न सके।   कुन्नूर के रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर शिवकुमार हादसे के वक्त नीलगिरी की पहाड़ियों पर चाय बागान में काम करने वाले अपने भाई से मिलने गए थे। शिवकुमार ने बताया, 'मैंने देखा आग की लपटों में घिरा हेलिकॉप्टर गिर रहा था। धुएं और इलाके की वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किल हुई। 3 बॉडी जलते हुए हेलिकॉप्टर से गिरीं। जब वहां पहुंचे तो दो बॉडी हेलिकॉप्टर के बाहर पड़ी हुई थीं। वे इतना जल गए थे कि पहचानना भी मुश्किल था। एक आदमी जिंदा था। हमने उससे कहा कि परेशानी की बात नहीं है। हम मदद के लिए आए हैं। उसने पीने के लिए पानी मांगा।इसके बाद एक चादर में रेस्क्यू टीम और लोकल लोग उस आदमी को लेकर चले गए। 3 घंटे बाद किसी ने मुझे उस व्यक्ति की फोटो दिखाई। बताया कि जिस आदमी से तुम बात कर रहे थे, वो जनरल बिपिन रावत हैं। मुझे भरोसा नहीं हुआ कि जिस आदमी ने देश के लिए इतना कुछ किया, उसे पानी भी ...

आग का गोला बन गया था हेलिकॉप्टर- जनरल बिपिन रावत नहीं रहे।

 आग का गोला बन गया था हेलिकॉप्टर- जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। आखिरकार बुरी खबर आ ही गई है। जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक के घायल होने की खबर है। पहले ये खबर आई कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अफसर बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी। शाम तक ये खबर आई कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा है, जो पुरुष है। इसके बाद कयास लगाए जाते रहे कि ये जनरल रावत ही हैं, लेकिन देर शाम सबसे बुरी खबर आई कि जनरल रावत नहीं रहे। उनकी पत्नी मधुलिका की भी मौत हो गई। हेलिकॉप्टर में कौन-कौन सवार था? हादसे का शिकार हुए Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी ...

जानिए कटरीना और उनकी बहनों के बारे में...

 जानिए कटरीना और उनकी बहनों के बारे में--- विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल का पूरा परिवार मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंच चुका है। कटरीना की मां और बहनें भी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं। मां ब्रिटिश, पिता कश्मीरी कटरीना की मां का नाम सुजैन टरकोट है और वह पेशे से एक सोशल वर्कर और वकील हैं। सुजैन ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन उन्होंने शादी कश्मीरी मोहम्मद कैफ से की थी। शादी के कुछ सालों बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। जब कटरीना के माता-पिता अलग हुए, उस वक्त वह बहुत छोटी थीं। परिवार आर्थिक तंगी से गुजरा कटरीना की मां सुजैन ने तलाक के बाद अपने 8 बच्चों की परवरिश अकेले की है। आर्थिक तंगी की वजह से कटरीना की मां ने सभी बच्चों को कुछ सालों तक घर पर ही पढ़ाया था। एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया था, 'मैं खुद हैरान थी कि मां ने अकेले अपने दम पर कैसे हम 8 बच्चों को पाला। उसी इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि जब भी उनके बच्चे होंगे तो मैं उन्हें इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरने दूंगी।   कटरीना की 6 बह...

बीईएल रोड पर हादशा -एक की मोत 2- पुल निर्माण की मांग-26वें दिन भी जारी

DATE  -06 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS  बीईएल रोड पर हादशा -एक की मोत रविवार देर शाम बीईएल रोड पर छोटा हाथी और ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत। जबकि घायल ऑटो चालक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात छोटा हाथी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।एसएसआई ने बताया कि रविवार देर शाम एक ऑटो एक सवारी को बैठाकर मोटाढांक से कौड़िया की ओर आ रहा था। तभी बीईएल रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो चालक सुरेश सिंह और ऑटो में सवार सतेंद्र सिंह रावत निवासी ओरगजेवपुर शहाली, नया गांव रायपुर जिला बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान सतेंद्र सिंह रावत (35) पुत्र मोहन सिंह रावत की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक सुरेश सिंह को भर्ती किया गया। बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  पुल निर्माण की मांग-26वें दिन भी जारी  हनुमंती-जुवा-भैड़गांव मोटर मार्ग पर लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की ...