Posts

हरक सिंह ने इस्तीफा दिया,नाराज होकर'' 2-उत्तराखंड कांग्रेस की कलह खत्म-3- UP में रात से नाइट कर्फ्यू-

Image
 25 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS हरक सिंह ने इस्तीफा दिया, नाराज होकर'' . हरक सिंह रावत ने अचानक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हरक सिंह के करीबी और देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे पहले यशपाल आर्य भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी तीन और विधायक BJP छोड़ सकते हैं । कैबिनेट की बैठक छोड़कर निकले हरक सिंह रावत मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रावत ने नाराज होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में इस्तीफा देने की बात कही और बाहर निकल आए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने लिखित में अपना इस्तीफा सौंप दिया है या नहीं।बैठक के अंदर के की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्होंने बैठक के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे खारिज कर दिया गया। हरक सिंह लंबे समय से इस मेडिकल कॉलेज की मांग सरकार से कर रहे हैं। हरक सिंह के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के साथ कई मुद्द...

तस्वीरें, ब्लास्ट से कैसे उड़ गए सिर और टांगें

Image
  तस्वीरें, ब्लास्ट से कैसे उड़ गए सिर और टांगें- बाथरूम में मिला शव, ब्लास्ट से  चिथड़े उड़ गए। पंजाब के लुधियाना शहर में गुरुवार को कोर्ट में पुराने परिसर में जोरदार धमाका हुआ। धमाका अदालत की तीसरी मंजिल पर बाथरूम में करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जिससे दीवारें ढह गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं महिला समेत 4 लोग गंभीर घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई। कारों के शीशे चटक गए। मलबा दूसरी मंजिल तक और ग्राउंड फ्लोर तक आ गिरा। लोगों में एक बार तो अफरा तफरी मच गई थी।वहीं बाथरूम में एक व्यक्ति के शव के चिथड़े उड़ गए, उसके मानव बम होने की आशंका जताई जा रही है। लुधियाना की जिला अदालत में गुरुवार दोपहर 12.25 बजे हुए बम ब्लास्ट में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किए जाने का शक है। इस धमाके में 1 आदमी की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गए। ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से NSG, NIA और नेशनल बम डाटा सेंटर की टीमें मौके पर पहुंच गईं। ब्लास्ट के 10 घंटे बाद, रात 10.15 बजे NSG टीम ने मलबे में पड़ी बॉड...

BIG-4-NEWS-ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में 2-चीन में सख्त लॉकडाउन के आदेश 3-नोरा फतेही बनीं सरकारी गवाह 4-जीव हत्या नहीं करेंगे बेयर ग्रिल्स:

Image
FORCE TODAY NEWS-23 DEC 2021 REPORTER MISS SAINOOR G OWNER  NSGROUP  ओमिक्रॉन की एंट्री उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री अब उत्तराखंड  में भी हाे चुकी है। बुधवार को देहरादून में 23 साल की महिला की ओमिक्रॉन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित महिला स्कॉटलैंड से लौटी है।   देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। मंगलवार शाम तक यह संख्या 216 हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। राज्य में अब तक इस वैरिएंट से संक्रमित कुल 65 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में इसके 54 केस हैं। खतरे की बात यह है कि देश में पहले 100 मामले 15 दिन में मिले थे, लेकिन 100 से 200 मामले होने में सिर्फ 5 दिन का समय लगा।  चीन में कोरोना के 52 नए मामले, सख्त लॉकडाउन के आदेश चीन के शिआन शहर में बुधवार को कोरोना के 52 नए मामले मिलने के बाद अधिकारियों ने सख्त लॉकडाउन का आदेश दिया। इस शहर में अब तक कोरोना के 143 केस दर्ज किए गए हैं। चीन...

1-कातिल बंदर 'अरेस्ट-2- मांझी ने पंडितों से मांगी माफी-3- कोटद्वार न्यूज़-

Image
20 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS  कातिल बंदर 'अरेस्ट- महाराष्ट्र के बीड में कुत्तों के 80 पिल्लों की हत्या करने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया गया है। फॉरेस्ट अफसर सचिन ने इस बारे में जानकारी दी। इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि बंदरों ने तीन महीने में करीब 80 पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मार डाला था। इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब कुछ वक्त पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार दिया था। इसके बाद दो बंदरों ने बदला लेने के लिए कुत्तों के 80 पिल्लों को मार दिया।  बीड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया- कई पिल्लों की हत्या में शामिल 2 बंदरों को आज नागपुर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। दोनों बंदरों को नागपुर से लगे जंगल में छोड़ दिया गया। बीड जिले के माजलगांव में बंदरों ने तीन महीने से आतंक मचा रखा था। गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी थी।   बंदरों का आतंक माजलगांव से निकलकर आसपास के दूसरे गांवों में भी फैल चुका था। माजलगांव से 10 किलोमीटर दूर लवूल गांव के लोगों ने बताया कि गांव में अब कोई पिल्ला नजर नहीं आता। वन विभाग ने पहले भी बंदरों को क...

मुस्लिम युवक को उसकी गर्ल फ्रेंड ने हिंदू बनाकर आरती मै शामिल किया 2- किम जोंग का नया फरमान -

Image
18-DEC 2021 FORCE TODAY NEWS मुस्लिम युवक को उसकी गर्ल फ्रेंड ने हिंदू बनाकर आरती मै शामिल किया - महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में हिंदू बनकर शामिल हुए मुस्लिम युवक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। कर्नाटक का मोहम्मद यूनुस मुल्ला मुंबई की रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड खुशबू यादव के साथ उज्जैन आया था। उसके पास आधार कार्ड अभिषेक दुबे के नाम का था। इसी के जरिए उसने मंदिर में एंट्री की। आरती में रीति-रिवाजों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पाने पर मंदिर कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। आधार कार्ड की फोटो से चेहरा नहीं मिला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास मिला अभिषेक दुबे नाम का आधार कार्ड किसी दोस्त का है।खुशबू ने खुद को मुंबई में फैशन डिजाइनर बताया है। उसका कहना है कि यूनुस उसका वर्कर है। बुधवार सुबह की भस्म आरती में यूनुस ने अभिषेक दुबे नाम से बुकिंग कराई थी।कर्मचारियों के पूछने पर भी युवती उसे अपना भाई ही बताती रही। जब यूनुस का असली आधार कार्ड सामने आया तो हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 में केस किया है। उज्जैन पुलिस ने मुंबई में रहने वाले खुशबू के पेरे...

कोटद्वार-सिद्धबली चिल्ड्रन पार्क में बनेगा ओपन जिम

Image
कोटद्वार-सिद्धबली  चिल्ड्रन पार्क में बनेगा ओपन जिम सिद्धबली स्थित कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के चिल्ड्रन पार्क की तस्वीर जल्द ही बदली नजर आएगी। वन विभाग की ओर से कार्बेट फाउंडेशन फंड से यहां ओपन जिम लगाया जा रहा है, जिससे सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं, स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इस जिम का फायदा मिल सकेगा। पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग की ओर से सिद्धबली मंदिर के समीप चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया गया था, लेकिन बजट और देखरेख के अभाव में पार्क खस्ताहाल था। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रयासों से इस पार्क को कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग को हस्तांतरित करने के साथ गत जनवरी माह में कार्बेट फाउंडेशन फंड से दस लाख की लागत से पार्क का नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया। इसके तहत जहां चारों ओर क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों का निर्माण कराया गया, वहीं पार्क में बच्चों के खेलने के लिए लगाए झूले व अन्य सामान की मरम्मत भी कराई गई थी। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की ओर से एक बार फिर पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पार्क में ओपन जिम स्थापि...

रो पड़ीं उर्वशी रौतेला-हरनाज संधू को जीतता देख-2- काशी में PM मोदी.

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORTER & OWNER -REP-MISS SAINOOR हरनाज संधू को जीतता देख-रो पड़ीं उर्वशी रौतेला,   मिस यूनिवर्स हरनाज: खिताब जीतते ही रो पड़ीं - मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम कर लिया है. चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने देश का नाम रौशन कर दिया है. 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इस कॉन्टेस्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जज किया है. हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद जज उर्वशी रौतेला इमोशनल हो गईं. वह हरनाज को मिस यूनिवर्स बनता देख अपनी खुशी जाहिर नहीं कर पाईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. जब मिस यूनिवर्स के विजेता की अनाउंसमेंट हुई उस समय हरनाज स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं पंजाब की रहने वाली हरनाज़ संधू नेल 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 'मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब के बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। हरनाज मॉडलिंग और पंजाबी फिल...