Posts

1-कोटद्वार हादशा।2-वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया। 3-रीता बहुगुणा के बेटे सपा में शामिल 4-बेटी से ड्रोन टकराया

Image
FORCE TODAY NEWS REPORT 06 MARCH 2022 वॉन्टेड आतंकी दुनिया के सामने आया। अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी अफगानिस्तान का होम मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी पहली बार दुनिया के सामने आया। अमेरिकी फौज 20 साल तक अफगानिस्तान में रहीं, लेकिन 10 लाख डॉलर के इस वॉन्टेड आतंकी का फोटो तक हासिल नहीं कर पाई। शनिवार को काबुल में अफगानिस्तान पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। इस दौरान तालिबान के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। लेकिन, जैसे ही सिराजुद्दीन मंच पर पहुंचा तो सब हैरान रह गए। ---- 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था। इसके बाद उसने सरकार बनाई। इस सरकार में कई ऐसे आतंकी चेहरे शामिल थे, जिन पर अमेरिका ने इनाम घोषित कर रखा है। अब तक मुल्ला बरादर और हसन अखुंदजादा मीडिया के सामने आ चुके हैं, लेकिन सिराजुद्दीन पहली बार कैमरों के सामने आया और भाषण भी दिया। उसने कहा- आपकी संतुष्टि और भरोसे के लिए आज मैं मीडिया के सामने आया हूं। आपसे बात भी कर रहा हूं। हमें अपने काम से लोगों का भरोसा जीतना है और इसके लिए कोशिश करनी होगी।  यह पुलिस की पासिंग आउट परेड थी। पुलिस होम मि...

1-जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी 2-जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- 3-रूसी स्पेसने US और UK के झंडे हटाए-भारत का राष्ट्रीय ध्वज लगा रहेगा,

Image
FORCE TODAY NEWS 04 MAR 2022-TIME 00;26 HOURS  जेल संभालेगी कोटद्वार की बेटी जेल अधीक्षक के पद पर चयनित कोटद्वार की अदिति श्रीवास्तव ने गुरुवार को लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई। जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी,, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी मौजूद रहे। जंग की सबसे दर्दनाक PHOTOS- रूस के हमले गुरुवार को आठवें दिन भी जारी हैं। 10 से ज्यादा शहर बर्बाद हो चुके हैं। चेर्निहीव में रूस की बमबारी से 22 आम नागरिक मारे गए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। पिता अपने किशोर बच्चे की बॉडी पर सिर रख कर रोता रहा,- मारियुपोल के अपार्टमेंट में एक महिला खून से लथपथ अपने घर में मिली। एक अंडरग्राउंड शेल्टर की है। यह कपल भी अपने जरूरी सामानों के साथ यहां छिपा है। अपना बर्बाद घर देखकर महिला र...

पाकिस्तान के छात्रों ने बताया - तिरंगे की मदद से बाहर निकल सकते हैं, 2- PHOTOS में यूक्रेन की बर्बादी-

Image
03 March 2022 Time -01;00AM FORCE TODAY NEWS  REPORT  पाकिस्तान के छात्रों ने बताया - तिरंगे की मदद से बाहर निकल सकते हैं, तिरंगे की इस ताकत का इस्तेमाल अब यूक्रेन में फंसे पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट भी कर रहे हैं   छात्रों के रेस्क्यू के लिए बुखारेस्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अगले 48 घंटे में यूक्रेन से 4800 लोगों को ऑपरेशन गंगा के तहत रेस्क्यू किया जाएगा। यूक्रेन में अब केवल करीब तीन हजार भारतीय ही फंसे हैं। अब तक 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। इनमें से 3352 भारत आ चुके हैं। बाकी लाए जा रहे हैं। अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें अलग-अलग देशों से उन्हें एयरलिफ्ट करेंगीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत में उतरी हैं। सेना ने कहा- भारतीय हैं तो नहीं होगा कोई नुकसान यूक्रेन से घर वापस लौटे लोगों ने एजेंसी को बताया कि वे तिरंगे के सहारे यूक्रेन में सुरक्षित थे। दूसरे देशों के लोग भी तिरंगे की पनाह लेकर सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रहे हैं। एक छात्र ने बताया क...

हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं -यूक्रेन से Andrew ने फ़ोर्स टुडे को दी जानकारी -

Image
FORCE TODAY NEWS UKRAINE WAR 01 MARCH 2022   हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं -यूक्रेन से Andrew ने फ़ोर्स टुडे को दी जानकारी - रूस से लड़ने के लिए लोग सिविल डिफेंस से जुड़ रहे हैं। युद्ध शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं। अब तक रूस को समझ में आ गया होगा कि हम आसानी से हार मान लेने वाले नहीं हैं। हम पर हावी न हो पाने की खीझ रूस के सैनिक सिविलियंस पर अटैक करके उतार रहे हैं। उन्होंने एक परिवार को खत्म कर दिया, जिसमें मासूम बच्चे थे। केमिकल फैक्ट्रियों पर हमले कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि हम बचेंगे या नहीं।”  कीव से बड़े पैमाने पर प्रवास भी हैं और लोग पोलैंड सीमा पर गए हैं। उच्च इमारतों को खाली कर दिया गया है और लोगों को मेट्रो और बंकर स्टेशनों पर रहने की सलाह दी गई है। ज्यादातर लोग बंकर पर हैं। कल कार पर एक हमले में एक स्कूल की लड़की और उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। इस परिवार के दो बच्चों की स्थिति गंभीर है। यूक्रेन में बड़ा मानव संकट खड़ा है। " "रूस ने कीव में भी एक भयंकर बम विस्फोट किया है। रूस ने बेलारूस से यूक्रेन में मिसाइलों का अध्ययन किया है।"भारी बमबारी और मिसाइल हमलों...

पत्नी को गले लगाते ही हुआ ब्लास्ट- 2- पत्नी ने पति की प्रेमिका का अपहरण किया-

Image
पत्नी को गले लगाते ही हुआ ब्लास्ट- घरेलू विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई तो पति डायनामाइट लगाकर ससुराल पहुंच गया, जहां उसने पत्नी को गले लगाया और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि पति की अस्पताल में मौत हो गई। यह मामला गुजरात में अरवल्ली जिले के मेघरज बीटी छापरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, बीटी छापरा गांव की शारदाबेन की शादी मुलोज के डेरा डूंगरी गांव निवासी लालाभाई के साथ करीब 21 साल पहले हुई थी। दोनों का 20 साल का एक बेटा भी है। कुछ दिनों पहले शारदाबेन किसी बात से नाराज होकर मायके आई थीं। लालाभाई गुरुवार रात ससुराल पहुंचा तो परिवार के लोगों को लगा कि वह पत्नी को मनाकर ले जाने आया है, लेकिन वह शरीर पर डेटोनेटर (जिलेटिन कैप) लगाकर पहुंचा था। वह कमरे में गया और पत्नी को गले लगा लिया, तभी धमाका हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि दो-तीन सालों से दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते थे। हालांकि, उन्हें झगड़े की वजह नहीं पता। यहां तक कि बेटे को भी नहीं पता कि माता-पिता के बीच किस...

जांबाज सैनिक -खुद को बम से उड़ा [यूक्रेन के हालात-अब तक ]जंग का हाल...यूक्रेन में घुसी है रूस की सबसे डेंजरस आर्मी-[यूक्रेन मैं भारतीय स्टूडेंट्स-एम्बेसी ने कहा- वाहनों पर तिरंगा लगाकर निकलें, ]

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT RUSSIA & UKRAINE WAR 2022   जांबाज सैनिक -खुद को बम से उड़ा - रूसी हमले के बीच यूक्रेन के एक सैनिक की बहादुरी का दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। शुक्रवार सुबह जब यूक्रेन की सेना को यह जानकारी मिली कि रूसी सैनिक अपने टैंकों के साथ राजधानी कीव की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, तो उन्होंने शहर को जोड़ने वाले तीन पुलों को धमाका करके उड़ा दिया। एक पुल तो ऐसा था जिसे उड़ाने के लिए यूक्रेनी सेना के इंजीनियर ने अपनी जान तक की बाजी लगा दी। यूक्रेन की आर्मी ने अपने इस जवान को हीरो बताते हुए सोशल मीडिया पर उसकी स्टोरी शेयर की है। विटाली स्काकुन की पूरी कहानी, उनके दोस्त की जुबानी... यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेज के जनरल स्टाफ के मुताबिक, क्रीमिया के करीब सबसे खतरनाक मोर्चा पेरेकॉप का इस्तमुस। यहां दुश्मन से सबसे पहले मुलाकात होती है। रूस से मुकाबले के लिए यहां स्पेशल मरीन बटालियन तैनात थी। इस बटालियन के इंजीनियर विटाली स्काकुन वोलोडिमिरोविच ने क्रीमिया के पास एक पुल पर रूसी सेना के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा था। जब हमारी सेना को इस बात की खबर मिली कि रूसी...