Posts

अग्निवीर भर्ती -युवाओं का दर्द, 2-खतरे में आमिर की अगली फिल्में-

Image
 अग्निवीर भर्ती -युवाओं का दर्द,    युवाओं ने बताया- ग्राउंड जीरो के मानकों में अंतर है। आवास और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर व्यवस्था लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। अब भर्ती व्यवस्था को हल्के में लेकर पहाड़ के नौजवानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। सेना की यह कार्यप्रणाली सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड के हित में नहीं है।  पूर्व विधायक मनोज रावत का कहना है कि भर्ती व्यवस्था में युवाओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। आवास और खाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।  अग्निवीर भर्ती रैली के 7 वें दिन पौड़ी जिले की दो और टिहरी जिले की तीन तहसीलों के 4760 युवा कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में अग्निवीर बनने के पहुंचे। भर्ती के लिए इन तहसीलों के 5842 युवाओं ने पंजीकरण कराया था जबकि 1082 युवक नहीं पहुंच सके। कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र नहीं लाने वाले युवाओं को बाहर कर दिया गया।  कैंप में प्रवेश देने से पहले उनके परिच...

स्वतंत्रता दिवस-बारिश मैं भी जोश हाई था। GOVT. HIGH SCHOOL GRASTANGANJ मैं -video

Image
 स्वतंत्रता दिवस-बारिश मैं भी जोश हाई था। GOVT. HIGH SCHOOL GRASTANGANJ मैं -REPORT-ANUSHA  आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जज्बे के साथ धूमधाम से GOVT. HIGH SCHOOL GRASTANGANJ मैं मनाया गया GOVT. FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA न्यूज़ अपडेट 19  AUG 2022 १- अग्निवीर भर्ती -   शुक्रवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने भर्ती रैली में आए युवाओं की मुश्किल बढ़ा दी। स्थानीय प्रशासन और सेना के सहयोग से काशीरामपुर तल्ला में वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया गया है, लेकिन युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण ये फुल हो गया। रात को बारिश होने की दशा में युवाओं का लाइन पर खड़े होना तक मुश्किल हो गया है। २- तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। ढोल-नगाड़े और शहनाई से गूंजी जन्मभूमि, मथुरा के मंदिरों में घंटे-घड़ियाल बज उठे। पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...से गूंज उठा। 20 लाख से ज्यादा भक्त मथुरा में जनमाष्टमी मनाने पहुंचे। श्री कृष्ण जन्मभूमि...

हजार रुपये के लिए खून

Image
 हजार रुपये के लिए खून-  एक हजार रुपये के लिए एक युवक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत तीन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद - पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लिया।  सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी कमरुद्दीन ने गांव निवासी हबीब से कुछ दिन पहले एक हजार रुपये लिए थे। हबीब कमरुद्दीन पर एक हजार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। इसे लेकर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि सोमवार रात 10.30 बजे हबीब ने कमरुद्दीन को बात करने के लिए बुलाया। दोनों सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच हबीब ने चाकू निकालकर कमरुद्दीन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमरुद्दीन ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने दौड़कर चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया।  आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही पंचनामा भरकर शव...

नूपुर का समर्थन-तलवार, हॉकी स्टिक से हमला,2-भारत की विमेंस क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास-

Image
 DATE - 06/08/2022 नूपुर का समर्थन - तलवार, हॉकी स्टिक से हमला, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक युवक पर करीब 15 लोगों ने तलवार और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया।घटना जिले के कर्जत इलाके में 4 अगस्त को हुई। अहमदनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अहमदनगर के कर्जत इलाके में प्रतीक पवार नाम के युवक को 10 से 15 मुस्लिम युवकों ने रोक लिया। आरोपियों के हाथ में हॉकी स्टिक, तलवार और अन्य हथियार थे। प्रतीक को उन्होंने सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा की डीपी लगाने और समर्थन करने को लेकर धमकी दी।   मुस्लिम युवकों ने प्रतीक से कहा कि हिंदू होने का तुम बहुत दिखावा कर रहे हो और इसके बाद उस पर हमला कर दिया। प्रतीक बेहोश होकर गिर पड़ा। भीड़ को लगा कि वह मर चुका है तब वे उसे छोड़कर भाग गए। उसे अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रतीक को 35 टांके लगे हैं और पसलियां बुरी तरह से टूट चुकी हैं।भाजपा विधायक नितेश राणे ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा के व...

दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा

Image
 03 AUG 2022 NEWS FORCE TODAY NEWS दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा युवक के परिजन फतेहपुर में नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से दो मजदूरों को रौंद दिया। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप घायल हो गया। हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी सूचना को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायल और शव को जिला अस्पताल में लाया गया। शव को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस शव छिनने लगी। इसी को लेकर परिजनों और पुलिस में हाथापाई हो गई। पुलिस की सूचना पर एसडीएम सदर एनपी मौर्य और सीओ सीटी दिनेश चंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।   दारोगा पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को मनाया। वहीं परिजन इस बात को लेकर अड़े हैं कि दरोगा का मेडिकल टेस्ट कराया जाए। मृतक का नाम मो. साहिल है। जबकि घायल का नाम मो. जफर है। दोनों के मसवानी के रहने वाले हैं। दरोगा का रवि गौतम है। वे बसेवर थाने में एसआई के पद पर तैनात हैं।   प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा रवि गौतम की कार स्पीड 90 के पार रही होगी। इस दौरान ...

अरेस्ट-शिवसेना सांसद 2-30 साल गायब अचानक लौट आया 3-दिलाया गोल्ड

Image
 12 बजे शिवसेना सांसद अरेस्ट- महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रात 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ED की ओर से यह एक्शन लिया गया। राउत रविवार को शाम 5.30 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे।  राउत के भाई सुनील राउत ने बताया कि सोमवार सुबह 11.30 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज नहीं दिया गया है। भाजपा संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार करवाई है।    राउत के घर पर बुधवार को ED की छापेमारी के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बयान जारी किया था। उद्धव ने अंदेशा जताते हुए कहा था कि राउत को ED की गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आगे कहा था- यह सारी कारस्तानी सारी लाज शर्म छोड़कर निर्लज्जता से चली रही है। ये दमन शाही नीति है।    30 साल गायब अचानक लौट आया- बक्सर में 30 साल पहले एक व्यक्ति को मरा समझकर परिजन ने जिसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वो 3...

बिजनौर-2 मुस्लिम भगवा कपड़ों में-तोड़ी तीन मजार 2- कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी

Image
 26 july 2022 Force Today news   बिजनौर-2 मुस्लिम भगवा कपड़ों में-तोड़ी तीन मजार- ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुलिस और इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला कांवड़ यात्रा के बीच माहौल को खराब करने की कोशिश है। अराजक तत्वों के द्वारा एक साजिश के तहत जानबूझकर कर प्रदेश का माहौल और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। UP पुलिस अब अधिक सतर्कता बरत रही है। उधर, कमाल और आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। यूपी एटीएस की टीम के बिजनौर पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस को इनकी एक व्हाट्सएप चैट भी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।  बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और कुतुबशाह बाबा की मजार है। रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि भगवा कपड़े पहने दो युवक मजारों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया ताे उनमें से एक फरार हो गया। दूसरे युवक को दबोच लिया गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने मजारों को सरिया और हथौड़े से तोड़ने के बाद वहां चढ़ाई गई चादर...