Posts

कोटद्वार उमरावनगर -युवती का शव पंखे से लटका मिला-

Image
 FORCE TODAY NEWS 25 SEP 2022 REPORT KOT  कोटद्वार उमरावनगर -युवती का शव पंखे से लटका मिला- उमरावनगर में एक युवती का शव कमरे के पंखे से लटका मिला। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उपनिरीक्षक  ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से युवती की फांसी लगाकर मौत की सूचना मिली थी। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मृतका मानसी देवरानी (19) पुत्री स्व. मुकेश देवरानी देहरादून के एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ती थी। बड़ी बहन आकांक्षा भी देहरादून में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। कॉलेज की छुट्टी पड़ने पर वह कुछ दिन पूर्व अपने उमरावनगर स्थित घर आई थी। पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इस कारण वह घर में अपनी मां के साथ रह रही थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे उसकी मां रिश्तेदारी में जयहरीखाल गई थी। इस दौरान यह घटना हो गई। सुबह साढ़े 11 बजे मानसी के मामा का लड़का कोचिंग क्लास से घर में आया। मानसी का कमरा अंदर से बंद होने से उसे आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन अंद...

खुलासा- 19 साल की अंकिता मर्डर केस-

Image
 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस- अंकिता भंडारी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि अंकिता को तीनों आरोपियों ने पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का देकर मार डाला।अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। यह रिसॉर्ट पुलकित आर्य का है। पुलिस ने रिसॉर्ट सील कर दिया है। इधर, महिलाओं ने पुलिस वैन रोककर आरोपियों की पिटाई की है। स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की है। भाजपा नेता के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य  रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 साल की अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी। उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बेटी का पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर गुम...

PROUD MOVEMENT मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड ...

Image
PROUD  MOVEMENT  मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding and Physique Championship ...2022      7 SEP 2022 को UTTARAKHAND काशीपुर मै मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding Championshipकार्यकम bison unisex gym kotdwar द्वारा आयोजित किया गया।    Bodybuilding के Organizer राकेश थापा (रोनी ) जो bison unisex gym के OWNER भी है उनके द्वारा जानकारी दी गई इस शौ के चीफ गेस्ट SHRI ARJUN SING जी थे। Woman  Physique मै मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया। इसी कार्यकम मै  woman boddy building मै भी मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया। कंचन ठाकुर (कोटद्वार ) नै द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही  Man Physique मै मिस्टर कार्तिक जाट  (कोटद्वार) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया।  जजिंग पैनल मिस्टर अमित  (मिस्टर इंडिया 2016 IBBFF ) मिस्टर योगेश डोगरा (जनरल सैकेटरी उत्तराखंड  ) मिस्टर अमित ध्यानी (convener) मिस्टर राकेश थापा (जनरल सैकेटरी गढ़वाल ) सभी गेस्टो और वालंटियर को भी सम्मानित किया गया।   ऐसे आय...

देहरादून मैं ब्रायन लारा,और ब्रेट/ ईरान में हिजाब विवाद

Image
  FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 20 sep 2022  देहरादून मैं ब्रायन लारा,और ब्रेट ... सोमवार को जोंटी रोट्स, ब्रायन लारा,,शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि  खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे निजी सुरक्षा व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में एयरपोर्ट से निकले खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उत्साहित दिखे। 21 से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन एक-एक मैच खेला जाएगा। जबकि 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। । इंडिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लीजेंड्स 20 सितंबर को देहरादून पहुंचेंगे।   देहरादून में होने वाले पहले मैच में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। जबकि दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाले इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स शेन वॉटसन की कप्तानी में जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से सामना करेंगे। चौथा मैच न्यूजीलैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड...

महिंद्रा फाइनेंस- हत्या का मामला दर्ज 4 लोगों 2-लिफ्ट फंसकर महिला टीचर की मौत-

Image
FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 18 SEP 2022   महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज- गर्भवती थी मोनिका हजारीबाग के सिजुआ गांव निवासी दिव्यांग किसान मिथिलेश प्रसाद मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस से 2018 में ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। करीब साढ़े पांच लाख के ट्रैक्टर की किश्तें वे लगातार चुका रहे थे। 1 लाख 20 हजार रुपए की 6 किश्त ही बाकी रह गई थीं। पैसों की कमी के कारण वे इन किश्तों को चुकाने में लेट हो गए। फाइनेंस कंपनी ने बताया कि लोन बढ़कर 1 लाख 30 हजार हो गया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुछ दिन पहले आए तो वे बकाया के अलावा 12 हजार रुपए अतिरिक्त मांगने लगे। यह रकम नहीं देने पर वे लोग वापस लौट गए। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे ट्रैक्टर को जबरदस्ती ले जाने लगे। इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास परिजन ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए और लोन की रकम 1.20 लाख रुपए भरने की बात कही। इसी पर कर्मचारियों ने 12 हजार रुपए और मांगे। मना करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ट्रैक्टर पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे कि सामने से हट जाओ नहीं तो ट्रैक्टर चढ़ा देंगे। जब परिजन नहीं हटे तो रि...

आरोपी खुमरा बस्ती-कोटद्वार के-2-AAP विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार:

Image
  FORCE TODAY NEWS 17 SEP 2022 REPORT-ANUSHA आरोपी खुमरा बस्ती-के चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी -   The accused Khumra Basti-K Chand Khan alias Firoz and Manish alias Ronnie - कोतवाली पुलिस ने बालासौड़ और आमपड़ाव में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि बालासौड़ निवासी रश्मि ने कोतवाली पुलिस को 24 मई को तहरीर दी थी। इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बंद घर के ताले तोड़ वहां से नकदी व जेवरात चोरी करने की बात कही थी। एक अन्य चोरी के मामले में गंगादत्त जोशी मार्ग आमपड़ाव तल्ला निवासी शहनवाज ने 15 सितंबर को थाने में तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि उनके मकान से भवन निर्माण से संबंधित सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर चोरी के खुलासों के लिए कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी दोनों निवासी खुमरा बस्ती कोटद्व...

बोरवेल में फंसी मासूम-2-धरती के नजदीक उल्का पिंड-3-PM मोदी समरकंद पहुंचे

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT ANUSHA 16-SEP-2022  बोरवेल में फंसी मासूम- राजस्थान में बांदीकुई (दौसा) के आभानेरी के पास 2 साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी,  बच्ची को बचाने के लिए बाेरवेल के बगल में 100 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा रहा था। करीब 50 फीट तक गड्‌ढा खोदा जा चुका था। रस्सी से बांध कर पानी की बोतल बच्ची तक पहुंचाई गई थी। पानी पीने के लिए बोतल पर निप्पल भी लगी हुई थी। यह सारी कवायद कैमरे में दिख रही थी। बच्ची को सकुशल देख परिवार वालों के साथ ही टीम ने भी राहत की सांस ली थी। गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक ओपन बोरवेल है। खेलते-खेलते अचानक वह उसी बोरवेल में गिर गई। काफी देर तक बच्ची घर के बाहर नजर नहीं आई तो परिवार वाले परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच, बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी।  थोड़ी देर के लिए तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी बच्ची को बचाने के लिए...