Skip to main content

Posts

अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि -2 -छात्राओं पर एसिड अटैक-3 बिना हिजाब खाना खाने पर महिला गिरफ्तार

 DATE 02 OCT 2022   FORCE TODAY NEWS REPORTER MISS REENA JOSHI अंकिता भंडारी को दी श्रद्धांजलि - अंकिता भंडारी की आत्मिक शांति के लिए दुर्गापुरी में कैंडल मार्च निकाला और बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में लोगों ने रक्तदान किया। शुक्रवार देर शाम को क्षेत्र की महिला मंगल दल, पूर्व सैनिकों और भाजपा कार्यकर्ता दुर्गापुरी चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने हाथ में जलती हुई मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च निकाला और अंकिता भंडारी के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लोगों ने प्रदेश सरकार से मामले की तत्काल सुनवाई कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग की। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से अंकिता भंडारी की याद में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 20 लोगों ने रक्तदान कर अंकिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्ति की।   छात्राओं पर एसिड अटैक- जयपुर में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर शनिवार को एसिड अटैक हुआ। बाइक सवार युवक ने दो किलाेमीटर की दूरी पर दोनों छात्राओं पर अलग-अलग हमला किया। दोनों मामूली झुलसी हैं। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिल...

हिजाब न पहनने पर पुलिस ने 6 गोलियां मारीं। 2-थाईलैंड की नौकरी से बचें भारतीय 3-जहाज समुद्र में डूबा

  FORCE TODAY NEWS REPORT REENA JOSHI  DATE- 27 TUE 2022  हिजाब न पहनने  पर पुलिस ने 6 गोलियां मारीं। नजफी ईरान की कट्टरपंथी इब्राहिम रईसी सरकार के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहीं थीं । ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की अगुआई कर रहीं 20 साल की हदीस नजफी की पुलिस फायरिंग में मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत से संबंधित कई वीडियो वायरल हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हदीस तेहरान से कुछ दूर स्थित कराज शहर में कई महिलाओं के साथ विरोध कर रहीं थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें 6 गोलियां मारीं। ईरान में 16 सितंबर को महसा अमीनी की मॉरल पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद देश में हिजाब और सख्त पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन शुरू हुए। इनमें चार महिलाओं समेत अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।रदर्शनों से घबराई और दमन पर उतारू ईरान की कट्टरपंथी सरकार ने कुछ दिन पहले इंटरनेट बंद कर दिया था। लिहाजा वहां से काफी कम जानकारी सामने आ रही है। 22 साल की महसा अमीनी कुर्दिस्तान की रहने वाली थीं। वो 13 सितंबर को काम की तलाश में तेहरान आईं थीं। 3 दिन बाद परिवार को उनका...

कोटद्वार उमरावनगर -युवती का शव पंखे से लटका मिला-

 FORCE TODAY NEWS 25 SEP 2022 REPORT KOT  कोटद्वार उमरावनगर -युवती का शव पंखे से लटका मिला- उमरावनगर में एक युवती का शव कमरे के पंखे से लटका मिला। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उपनिरीक्षक  ने बताया कि राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से युवती की फांसी लगाकर मौत की सूचना मिली थी। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मृतका मानसी देवरानी (19) पुत्री स्व. मुकेश देवरानी देहरादून के एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ती थी। बड़ी बहन आकांक्षा भी देहरादून में नर्सिंग का कोर्स कर रही है। कॉलेज की छुट्टी पड़ने पर वह कुछ दिन पूर्व अपने उमरावनगर स्थित घर आई थी। पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इस कारण वह घर में अपनी मां के साथ रह रही थी। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे उसकी मां रिश्तेदारी में जयहरीखाल गई थी। इस दौरान यह घटना हो गई। सुबह साढ़े 11 बजे मानसी के मामा का लड़का कोचिंग क्लास से घर में आया। मानसी का कमरा अंदर से बंद होने से उसे आवाज लगाई। काफी देर तक दरवाजा खटखटाता रहा लेकिन अंद...

खुलासा- 19 साल की अंकिता मर्डर केस-

 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस- अंकिता भंडारी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी अरेस्ट किया गया है। आरोप है कि अंकिता को तीनों आरोपियों ने पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का देकर मार डाला।अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। यह रिसॉर्ट पुलकित आर्य का है। पुलिस ने रिसॉर्ट सील कर दिया है। इधर, महिलाओं ने पुलिस वैन रोककर आरोपियों की पिटाई की है। स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की है। भाजपा नेता के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य  रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 साल की अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी। उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बेटी का पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर गुम...

PROUD MOVEMENT मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड ...

PROUD  MOVEMENT  मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding and Physique Championship ...2022      7 SEP 2022 को UTTARAKHAND काशीपुर मै मिस्टर गढ़वाल उत्तराखंड Bodybuilding Championshipकार्यकम bison unisex gym kotdwar द्वारा आयोजित किया गया।    Bodybuilding के Organizer राकेश थापा (रोनी ) जो bison unisex gym के OWNER भी है उनके द्वारा जानकारी दी गई इस शौ के चीफ गेस्ट SHRI ARJUN SING जी थे। Woman  Physique मै मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया। इसी कार्यकम मै  woman boddy building मै भी मिस उमा जोनवाला (देहरादून) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया। कंचन ठाकुर (कोटद्वार ) नै द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही  Man Physique मै मिस्टर कार्तिक जाट  (कोटद्वार) नै प्रथम स्थान प्राप्तः किया।  जजिंग पैनल मिस्टर अमित  (मिस्टर इंडिया 2016 IBBFF ) मिस्टर योगेश डोगरा (जनरल सैकेटरी उत्तराखंड  ) मिस्टर अमित ध्यानी (convener) मिस्टर राकेश थापा (जनरल सैकेटरी गढ़वाल ) सभी गेस्टो और वालंटियर को भी सम्मानित किया गया।   ऐसे आय...

देहरादून मैं ब्रायन लारा,और ब्रेट/ ईरान में हिजाब विवाद

  FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 20 sep 2022  देहरादून मैं ब्रायन लारा,और ब्रेट ... सोमवार को जोंटी रोट्स, ब्रायन लारा,,शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि  खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे निजी सुरक्षा व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के घेरे में एयरपोर्ट से निकले खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उत्साहित दिखे। 21 से 24 सितंबर तक प्रत्येक दिन एक-एक मैच खेला जाएगा। जबकि 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। । इंडिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लीजेंड्स 20 सितंबर को देहरादून पहुंचेंगे।   देहरादून में होने वाले पहले मैच में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। जबकि दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाले इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स शेन वॉटसन की कप्तानी में जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स से सामना करेंगे। चौथा मैच न्यूजीलैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड...

महिंद्रा फाइनेंस- हत्या का मामला दर्ज 4 लोगों 2-लिफ्ट फंसकर महिला टीचर की मौत-

FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 18 SEP 2022   महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज- गर्भवती थी मोनिका हजारीबाग के सिजुआ गांव निवासी दिव्यांग किसान मिथिलेश प्रसाद मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस से 2018 में ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। करीब साढ़े पांच लाख के ट्रैक्टर की किश्तें वे लगातार चुका रहे थे। 1 लाख 20 हजार रुपए की 6 किश्त ही बाकी रह गई थीं। पैसों की कमी के कारण वे इन किश्तों को चुकाने में लेट हो गए। फाइनेंस कंपनी ने बताया कि लोन बढ़कर 1 लाख 30 हजार हो गया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुछ दिन पहले आए तो वे बकाया के अलावा 12 हजार रुपए अतिरिक्त मांगने लगे। यह रकम नहीं देने पर वे लोग वापस लौट गए। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे ट्रैक्टर को जबरदस्ती ले जाने लगे। इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास परिजन ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए और लोन की रकम 1.20 लाख रुपए भरने की बात कही। इसी पर कर्मचारियों ने 12 हजार रुपए और मांगे। मना करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ट्रैक्टर पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे कि सामने से हट जाओ नहीं तो ट्रैक्टर चढ़ा देंगे। जब परिजन नहीं हटे तो रि...