Posts

सोनू निगम धमकी / मरीना का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दूंगा'

Image
भूषण कुमार और सोनू निगम विवाद में भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोनू पर झूठा कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है। दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर बरसते हुए सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया है और याद दिलाया है कि उनकी कंपनी टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था।  'लोगों के दिमाग से खेलना बखूबी जानते हैं' दिव्या ने लिखा है, "आज सबकुछ इस बारे में है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। यहां तक कि मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं। सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है। भगवान दुनिया को बचाए। सोनू को कहा अहसान फरामोश दिव्या यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली स्लाइड में लिखा, "सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान ...

रोज योग कर रहीं, ताकि नशे से छुटकारा मिल जाए- sou-rces-d-bhaskar news

Image
punjab -फीमेल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में 18 से 25 साल की 150 लड़कियां रहती हैं नशे में डूबे युवाओं ने पंजाब को उड़ता पंजाब के नाम से शायद इसलिए ही बदनाम कर दिया, क्योंकि वह शालिनी हो या फिर प्रभजोत (दोनों बदले नाम), नशे की लत ने इन्हें सेक्स वर्कर बनने को मजबूर कर दिया या फिर डांस बार में नाचने के लिए।  कहती हैं कि फिमेल ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर कपूरथला से जुड़ी हम दो लड़कियां नहीं हैं जो लॉकडाउन में नशा नहीं मिलने से अपने घर व सेंटर के पिंजरों में कैद हुई हैं, सौ से ज्यादा को तो वे जानती हैं, जिनकी शाम बिना नशे के ढलती नहीं थी। सामने देखो सिविल अस्पताल की वो लंबी लाइन, जिसमें सौ-दो सौ लोग नशे की दवा लेने खड़े हैं, उनके पास कई मां भी बैठी हैं जो अपनी बेटियों के नशे का इंतजाम करने यहां आई हैं। अब सभी डी-एडिक्शन सेंटर से रजिस्ट्रेशन करवाकर सिविल अस्पताल से दवा ले रही हैं, जो नशे की जरूरत को पूरा करती हैं। दोनों ही कॉलेज में पढ़ती थीं, लेकिन दोस्तों के साथ सिगरेट के कश लगाने शुरू किए तो लत बन गई। घरवालों ने पढ़ाई छुड़ा दी, रिश्ते नहीं हुए तो पहले बार गर्ल बनीं, फिर जिस्मफरोशी के दलदल ...

21 जून) को सूर्यग्रहण -full detail ग्रहण का राशियों असर पड़ेगा

Image
आज रात 10.18 बजे से सूतक लग जाएगा; मंदिर बंद हो जाएंगे, कल दोपहर 02.02 बजे के बाद मंदिरों के पट खुलेंगे  (21 जून) को सूर्यग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। यह सुबह 10 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इससे 12 घंटे पहले यानी आज रात 10.18 बजे से सूतक लग जाएगा। इससे मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे, जो मोक्ष होने के बाद ही खोले जाएंगे। गुफा मंदिर के पंडित लेखराज शर्मा ने बताया कि मंदिर में पूजन रात 9 बजे तक संपन्न करा दी जाएगी। इसके बाद भगवान के शयन में जाते ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। रविवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट से लेकर 3 घंटे 44 मिनट सूर्यग्रहण रहेगा। दोपहर 02.02 बजे मोक्ष होने पर मंदिरों के पट खोले जाएंगे। भगवान को तीर्थ जल से स्नान कराने के बाद पूजा अर्चना कर उन्हें भोग लगाया जाएगा। जिन लोगों को अपनी राशि का पता नहीं है, वह लोग स्नान कर लाल वस्त्र पहनें और सूर्य मंत्र का जाप करें।  ग्रहण के दौरान हवन-पूजन करें ग्रहण समय में जाप, हवन, आदि करने से हजार गुणा फल प्राप्त होता है। इसके बाद तीर्थ, स्नान, दान, आवश्यक रूप से करना चाहिए। खाने-पीने की वस्तुओं में कुशा या तुलसी पत्र डाल दें। मू...

पहले परिक्रमा की, फिर मौका देखकर -FORCE-TODAY

Image
मंदिर में आते ही चोर ने पहले परिक्रमा की, फिर मौका देखकर 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने का छत्र ले गया-  फतेहाबाद के भट्टूकलां में नवनिर्मित करणी माता मंदिर से एक चोर सोने और चांदी का छत्र लेकर फरार हो गया। आरोपी मंदिर में आया और पहले मूर्ति की परिक्रमा की। इसके बाद मौका देखकर 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के छत्र को लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  मंदिर के पुजारी ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर वह महज 10 मिनट के लिए मंदिर से बाहर गया था। वापस आकर देखा तो करणी माता की मूर्ति से 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने का छत्र चोरी मिला। उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक शख्स मंदिर में खड़ा नजर आ रहा है।  उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। उसने मंदिर में आते ही सबसे पहले मूर्ति की परिक्रमा की। इसके बाद बाहर की तरफ काफी देर तक देखता रहा। जब उसे लगा कि कोई नहीं है तो वह अंदर घुसकर मूर्ति से छत्र चुराकर ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

फाइटर प्लेन बॉर्डर के पास भेजे गए, चीन के कब्जे में थे हमारे जवान

Image
फाइटर प्लेन बॉर्डर के पास भेजे गए,  चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने किसी भी हालात से निपटने की अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया बीते बुधवार को लेह पहुंचे थे। उनका यह दौरा अचानक तय हुआ था। इसके बाद वे श्रीनगर एयरबेस भी गए थे। शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई। इस बीच, एयरफोर्स ने अपने फाइटर प्लेन फाॅरवर्ड बेस और एयरफील्ड की तरफ भेज दिए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार के एक सूत्र के हवाले से बताया कि एयरफोर्स चीफ दो दिन के दौरे पर आए थे। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीन ने 10 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात किए हैं। ऐसे में एयरफोर्स चीफ ने किसी भी हालात से निपटने की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। चीन के कब्जे में थे हमारे जवान /  गलवान में झड़प के तीन दिन बाद भारत के दो मेजर समेत 10 जवान रिहा, चीन का दावा- हमने किसी को बंधक नहीं बनाया- लद्दाख के गलवान में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में शुक्रवार को नई बात सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सेना ने भारत के 10...

सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Image
1----केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला ले लिया है और देश में 4G के क्रियान्वयन के लिए इस्तेमाल होने वाले चीनी उपकरणों पर रोक लगा दी है.  इसके लिए सरकार ने संचार विभाग और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को भी निर्देश दे दिए हैं. गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में देश के 20 वीर जवानों को खोने के बाद से देश में चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर विरोध के स्वर और तेज हो गए हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. 2--बॉर्डर पर सेना का मूवमेंट बढ़ा /   लद्दाख इलाके में तैनात सेना की सभी यूनिट की वापसी पर रोक, देमचोक और पैंगॉन्ग लेक के आसपास के गांव खाली कराए जाएंगे- 3-चीन के साथ विवाद की पूरी कहानी /  58 साल में चौथी बार एलएसी पर भारतीय जवान शहीद हुए,- -भारत-चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प से पहले 1975 में अरुणाचल के तवांग में विवाद हुआ था, तब 4 सैनिक शहीद हुए थे -1967 में सिक्किम बॉर्डर के पास दोनों सेनाएं आमने-सामने आई थीं, तब भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे, चीन के 400 सैनिक मारे गए थे -1962 की जंग में भारत के 1383 सैनिक शहीद हुए थे...

इंडिया चीन बॉर्डर से बड़ी खबर -दो सैनिक शहीद

Image
इंडिया बॉर्डर से बड़ी खबर -  गलवन घाटी में हिंसक झड़प, भारतीय सेना का एक अफसर और दो सैनिक शहीद- भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है। गलवन घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई। इसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो सिपाही शहीद हो गए। दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं।भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। भारतीय सेना के मुताबिक, सोमवार रात को दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई। सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वर्तमान में स्थिति को काबू में करने के लिए बैठक कर रहे हैं। सेना ने कहा कि इड़प में चीनी सैनिकों की भी मौत हुई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्वी लद्दाख के हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार चीन ने भारत पर पर सीमा पार करने और उसके सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रायटर...