Posts

- पिता की हैवानियत बच्ची को 2-उत्तराखंड स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला

Image
बच्ची को दुलारा फिर पिलर से दे मारा बठिंडा में एक पिता ने अपनी 6 माह की बेटी को दीवार पर पटककर मारा। इससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव में आए पत्नी और ससुर की भी आरोपी ने बाजू तोड़ डाली। घायल पत्नी जसविंदर ने बताया कि पति जगदीश ने मंगलवार रात करीब 10 बजे बेटी को मार दिया। जसविंदर कौर ने पुलिस को बताया- जगदीश पहले बेटी एकनूर को गोद में उठाकर दुलार करने लगा, फिर अचानक टांगों से पकड़कर उसे उलटा किया और फिर बरामदे के पिलर पर जोर से दे मारा। यह देखते ही जब जसविंदर और उसका पिता गुरचेत सिंह आगे आए तो जगदीश ने फावड़ा उठाकर एक बार जसविंदर के सिर पर दे मारा, जबकि दूसरे वार से उसकी बाजू टूट गई। गुरचेत सिंह के भी बाएं हाथ को फावड़ा मारकर तोड़ दिया। जसविंदर ने कहा- उसका मायका गिल कलां में है। 2017 में उसकी शादी आदमपुरा के जगदीश सिंह के साथ हुई थी, जो 2003 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था। 2016 में उसने नौकरी छोड़ दी और गांव में पिता के साथ मिलकर खेती करने लग गया। शादी के कुछ समय बाद जगदीश ने बताया कि विदेश में रहने वाली महिला के साथ उसका रिलेशन है। वह उसके साथ शादी करना चाहता था। इसी बीच अप्रैल ...

अब उर्वशी रौतेला ने उठाया नेपोटिज्म का मुद्दा, बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है

Image
    बाहरी व्यक्ति को निशाना बनाया जाता है: उर्वशी रौतेला-- बॉलीवुड एक्ट्रेस  उर्वशी रौतेला     हाल ही में सोशल मीडिया पर नकारात्मकता के बारे में बात की है. उर्वशी रौतेला अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 महीने बहुत तनावपूर्ण रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना कि सोशल मीडिया स्पेस में बहुत नकारात्मकता आई है जिसने उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया है उर्वशी रौतेला ने कहा, 'Covid 19 के कारण 2020 में बॉलीवुड की गतिशीलता पूरी तरह से बदल गई है. मैं आलिया को एक अभिनेत्री के रूप में पसंद करती हूं, लेकिन मेरी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' को IMDB पर अधिक रेट किया गया था और यूजर की समीक्षा के अनुसार भी इस फिल्म को 'Sadak 2' से बेहतर रेट किया गया है. यहां तक कि हाल ही में आई अनन्या की फिल्म 'खाली-पीली' से 'वर्जिन भानुप्रिया' बहुत बेहतर थी. मेरा मानना है कि मीडिया का अपना एक रोल होता है. लेकिन बाहरी व्यक्ति को हर छोटी-बड़ी बातों के लिए निशाना बनाया जाता है. उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, 'शुरू में मुझपर कई झूठे आरोप लगे थे कि मैं 2 बजे...

एकाग्रता कैसे बढ़ाएं?2 फ्रांस में हादसा:--3-नए शोध में कोरोनावायरस मनुष्य की स्किन पर-

Image
  किसी भी काम में सफलता तभी मिलती है, जब काम पूरी एकाग्रता के साथ किया जाए। अगर काम करते समय मन इधर-उधर भटकता है तो काम बिगड़ सकता है, असफल हो सकता है या काम पूरा होने में देरी सकती है। जब हम अपने काम को बोझ मान लेते हैं तो परेशानियां बढ़ने लगती है। ऐसे काम में मन भी नहीं लगता है। अपने काम से करना चाहिए प्रेम हमें अपने काम से प्रेम करना चाहिए, तभी हम पूरी एकाग्रता के साथ काम कर पाएंगे। जो लोग काम को मजबूरी या बोझ मानते हैं, वे पूरा मन लगाकर काम नहीं कर पाते हैं। ऐसे काम में न तो सफलता मिलती है और ना ही मान-सम्मान मिलता है। पूरा ध्यान एक जगह लगाने से बढ़ती है एकाग्रता आध्यात्मिक गुरु ओशो ने साधना सूत्र में एकाग्रता का महत्व बताया है। ओशो के अनुसार छोटे बच्चों को तितली के साथ दौड़ने में सुख मिलता है। व्यक्ति जब प्रेम होता है तो उसे साथी के साथ आनंद मिलता है। पहली स्थिति में बच्चे का मन पूरी तरह तितली पर लगा हुआ, बच्चे को उस पल किसी और चीज का ध्यान ही नहीं रहता है। क्योंकि, उसका मन तितली के लिए एकाग्र हो जाता है। इसी तरह प्रेम में व्यक्ति का मन अपने साथी पर टिका रहता है। उसे किसी और ...

टैटू गुदवाने का शौक है तो अलर्ट हो जाएं,

Image
अगर टैटू गुदवाने का शौक है तो अलर्ट हो जाएं। यह शौक हार्ट इंजरी का खतरा बढ़ा सकता है। जर्नल ऑफ अप्लाइड फिजियोलॉजी में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, स्किन पर टैटू होने के कारण उसमें पसीना कंट्रोल करने की क्षमता घट जाती है। इससे शरीर का तापमान बढ़ता है। यह हाइपोथर्मिया और हीट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। रिसर्च कहती है टैटू जितना बड़ा होगा खतरा उतना ही ज्यादा हो सकता है। यह दावा अमेरिका की सेंट्रल मिस्सौरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है। इसलिए खतरा बढ़ता है रिसर्च के मुताबिक, स्किन पसीने की मदद से शरीर का तापमान कंट्रोल करने की कोशिश करती है। इसमें मदद करती हैं शरीर में पाई जाने वाले एक्क्रिन ग्रंथियां। रिसर्च के दौरान पाया गया कि टैटू बनवाने पर स्किन पर प्रति मिनट 3 हजार पंचर करने की जरूरत होती है। इसका असर पसीना कंट्रोल करने वाली ग्रंथि पर हो सकता है। एक अन्य रिसर्च में यह सामने आया है कि टैटू वाली स्किन में सोडियम की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो पसीना कंट्रोल करने वाली ग्रंथि के काम में बाधा पैदा करती है। ऐसे खतरे को पहचाना गया रिसर्च में ऐसे लोगों को शामिल किया गया जिनके हाथ ...

गांव की लड़कियां बोलीं- लड़के बेकसूर, नार्को टेस्ट कराए परिवार

Image
Hathras: गांव वाले बोले- ये पहली बार है पीड़ित हैं वो नारको टेस्ट नहीं चाहते हैं और जो आरोपी हैं वो नहीं चाहते हैं...ये भारत में पहली बार है. इससे साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला है.

कैसे सुरक्षित रह सकते हैं ऑनलाइन हैकर्स.से 2-.मन को भटकने से कैसे रोकें:3-aaj लॉन्च होगा मोटोरोला

Image
  कैसे रहें सुरक्षित? डोमेन नाम या ईमेल एड्रेस में स्पेलिंग की गलतियों पर ध्यान दें। किसी भी संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें। 2. मेल वेयर यह एक सॉफ्टवेयर होता है, जो किसी सिस्टम की जानकारी या आंकड़े की चोरी के लिए बनाया जाता है। यह आपके मोबाइल या लैपटॉप से संवेदनशील आंकड़े चुराने, उसे डिलीट करने या फिर आप पर नजर रखने जैसी एक्टिविटी करता है। मेल वेयर 4 तरह के होते हैं- वायरस : यह कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में जाकर फाइल/सिस्टम तक आपकी पहुंच को मुश्किल बनाता है। ट्रोजन:  यह आपके सिक्योरिटी सिस्टम से परे जाकर बैक डोर बनाता है, जिससे हैकर आपके सिस्टम पर नजर रख सकता है। स्पाई वेयर:  यह आपकी जासूसी करने के लिए बनाया जाता है। यह आपकी आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और नेट व की-बोर्ड चलाने की आदत को पढ़ता है। की लॉगर:  यह स्पाई का ही एक विकल्प है, जो आपके की-वर्ड को रिकॉर्ड कर लेता है। कैसे रहें सुरक्षित? अच्छा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इंस्टाल करें। कोई नकली सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें। एंटी वायरस के नकली पॉप-अप पर कभी क्लिक ना करें। ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अप...

बूढ़ी दादी के लिए पोते ने जान की बाजी लगा दी। ALL NEWS

Image
एक बूढ़ी महिला पर पागल सांड के हमले की सीसीटीवी में कैद हुई ये तस्वीरें बेहद खौफनाक हैं। लेकिन साथ ही ये एक लड़के की बेमिसाल बहादुरी और अपनी दादी के लिए उसके गहरे प्यार की कहानी भी कहती हैं। सांड ने गली में अकेली जा रही दादी पर हमला किया तो पोता बचाने के लिए दौड़कर आया। सांड उसपर भी टूट पड़ा। लड़का किसी तरह बचा, सांड का फिर से हमला करना तय था, लड़के पास भागने का मौका था, लेकिन दादी को अकेला कैसे छोड़ देता। उसने दादी को संभाला, इस बीच आस पड़ोसे के घरों से भी कुछ लोग शोर सुनकर बाहर निकल आए। लेकिन जब तक कि वो कुछ कर पाते, सांड ने अगला हमला बोल दिया। सांड के हमले से दादी और पोता फिर गिर पड़े। इस बीच लाठी लेकर आए एक शख्स ने सांड को काबू करने की कोशिश की। इधर लड़का फिर उठ खड़ा हुआ और दादी को संभालने लगा। पड़ोस का एक आदमी भी आ गया। दोनों मिलकर बुजुर्ग महिला को बचाकर घर ले गए। इस पूरे वीडियो में शुरू से लेकर आखिर तक इस बच्चे का अपनी दादी के लिए बेइंतहा प्यार नजर आता है। सांड के हमले में वो भी घायल हुआ, जाहिर है डरा भी बहुत होगा, लेकिन दादी को अकेला छोड़कर नहीं गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वाय...