Skip to main content

Posts

उत्तराखंड में भूकंप 2-सेल्फी लेना पड़ा भारी -3-शहनाई बजनी थी-मातम पसर गया-

FORCE TODAY NEWS  NSG DATE-06 DEC 2021 उत्तराखंड में भूकंप रविवार रात को टिहरी और उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।भूकंप का केंद्र बिंदु उत्तरकाशी जिले के धौंतरी क्षेत्र से सटे टिहरी जिले में नेरवी गांव और भिलंगना ब्लाक के गंगी के मध्य बताया गया है।  टिहरी में रात करीब 12.23 बजे पर 10 किमी की गहराई पर 3.2 और उसके बाद दो बजकर दो मिनट पर 3.8 रिक्टर स्केल की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। लेकिन रात का समय होने के कारण बहुत कम लोगों को ही पता चल पाया। एडीएम ने बताया कि भूकंप के झटकों से जिलेभर में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं उत्तरकाशी जिले में शनिवार रात 2.3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी व धौंतरी क्षेत्रों में हल्के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। लोगों में रातभर दहशत बनी रही।  भूकंप का केंद्र टिहरी में था।  भूकंप विज्ञानियों की मानें तो भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य बेहद संवेदनशील है। राज्य ...

वीडियो और फोटो श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा

 FORCE TODAY NEWS 2021  वीडियो और फोटो श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा    कोटद्वार का प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभिषेक में शामिल होकर श्री सिद्धबली बाबा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं, भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।महोत्सव के पहले दिन बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों और आकर्षक झांकियों के साथ श्रीसिद्धबली बाबा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा देखने के लिए शहर में भीड़ उमड़ी रही। सबसे पहले गढ़वाल की परंपरागत सिराई नृत्य की झांकी निकाली गई।यमुना नगर की अधोरी झांकी, बिलारी मुरादाबाद की केरल की झांकी, रुड़की की हनुमान झांकी, बैजोई का काली का अखाड़ा, राधा कृष्ण की झांकी, पांच काली की झांकी, श्याम मित्र समिति की खाटू श्याम की झांकी, मंसार लोक कला समिति की गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित झांकी, जगदंबा कीर्तन मंडली की कण्वाश्रम पर आधारित झांकी और नजीबाबाद के कलाकारों की ओर से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की झांकी आकर्षक रहीं।उत्तराखंड की लोक शक्ति और महिला सशक्तीकरण पर आधारित झांक...

uttarakhand kotdwara news -श्री सिद्धबली महोत्सव आज से -

 DATE -03 DEC 2021 FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP   श्री सिद्धबली महोत्सव आज से - सिद्धबली मंदिर में होने वाला तीन दिवसीय वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव आज से शुरू हो रहा है, जो पांच दिसंबर तक चलेगा। शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में प्रात:काल पांच बजे पिंडी महाभिषेक, मंदिर परिक्रमा और ध्वज पूजा के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शाम को गिंवाई स्रोत पुल से नगर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के लिए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।शुक्रवार से शुरू होने वाले सिद्धबली महोत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि मेयर हेमलता नेगी शाम तीन बजे गिंवाई स्रोत पुल के समीप करेंगी। मंदिर समिति की ओर से इस बार की शोभायात्रा को यादगार और भव्य बनाने के लिए कई झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें 16 फुट ऊंचा और 18 फुट लंबा राम मंदिर, सिद्धबाबा का डोला, हनुमान की झांकी, गणपति की झांकी, गंगा अवतरण की झांकी, चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की झांकी, केरला की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।  कोटद्वारा ...

amazon-पर गांजा बेचा जा रहा था,2-पंजाब में ‌BJP की बड़ी सेंधमारी

  amazon-पर गांजा बेचा जा रहा था, हैरत में डालने वाली बात ये है कि कढ़ी पत्ता बेचने के नाम पर इस सेलर अकाउंट से गांजा बेचने का नेटवर्क चलाया जाता था। वो भी एक-दो जिलों में नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में। वही अमेजन जिससे हम और आप आए दिन कुछ-न-कुछ ऑर्डर करते ही रहते हैं।   13 नवंबर को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविंद ढाबे पर छापा मारा। छापेमारी में 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां तक तो ये आम छापेमारी की घटना लगती है, लेकिन मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन की पैकिंग में गांजा देखकर पुलिसवाले चौंक गए।  इसके बाद पुलिस की जांच में अमेजन के जरिए गांजा सप्लाई रैकेट की परतें खुलना शुरू हुईं। पुलिस ने ग्वालियर में छापेमारी करके इस रैकेट के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वो 4 साल से इसी तरह ऑनलाइन गांजा तस्करी का काम कर रहे थे। आरोपी इसके जरिए करोड़ों रुपए का लेन-देन कर चुके थे और सारे ट्रांजैक्शन में एक ही UPI नंबर का इस्तेमाल किया गया था। आरोप है कि इसमें से मोटा हि...

कोटद्वार मे कोरोना की दस्तक 2-दूल्हा सड़क पर-कार चालक की पिटाई भी सड़क पर

  कोटद्वार मे कोरोना की दस्तक - एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। सोमवार को जिला कोविड वार रूम में आई रिपोर्ट में क्षेत्र के छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के पाए जानेे पर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है। बेस अस्पताल कोटद्वार में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने छह कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जिला कोरोना वार रूप के चिकित्सक डॉ.ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में दो लोगों को तेज बुखार और खांसी की शिकायत हुई थी। उनकी आरटीपीसीआर जांच में दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यमकेश्वर ब्लाक क्षेत्र में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया कि छह लोगों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। उधर, बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल चिकित्साधिकारी डॉ. ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बेस अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है। अस्पताल में सौ बेड का कोरोना आइसोलेट वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा आईसीयू और कोरोना वार रूप को तैयार किया गया है। कोरोना वार्ड में प्रत्येक बेड पर म...

1- अजीबोगरीब मामला-2-ऑस्ट्रेलिया की 'राधा-कृष्ण प्रेम 3-धरना 18वें दिन भी जारी। video

  अजीबोगरीब मामला-तीसरी शादी करने जा रहा दोनों पत्नियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने एक से राजू बनकर शादी की। वहीं, दूसरी युवती से इमरान बनकर निकाह किया। अब आरोपी तीसरी शादी करने जा रहा है। दोनों का कहना है कि पहले हमे धोखे में रख शादी की। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति दोनों महिलाओं को छोड़ चुका है। अब तीसरी महिला का जीवन खराब करने जा रहा है, इसलिए उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  दोनों महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने 2011 में खुद को हिंदू बताकर शादी रचाई। उसके बाद 29 जुलाई 2021 को मुस्लिम बनकर मुस्लिम लड़की से शादी की। अब यह शख्स दोनों को छोड़कर जा चुका है। दोनों ही युवतियां दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दोनों ने बताया कि आरोपी दुकान चलाता है। लेकिन वहां भी नहीं मिला। हिंदू युवती ने बताया कि मंदिर में लिए थे फेरे, बाद में मारपीट कर घर से निकाला हिंदू युवती नीतू ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2011 में मंदिर में फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद इमरान उसे मारने- पीटने लगा। घर स...

video -पुल निर्माण आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन -2-PAKISTAN- की बड़ी फजीहत-3-कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन

 पुल निर्माण आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन - आंदोलन शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग बड़ी समस्या से संबंधित है, जिसे ग्रामीण डेढ़ दशक से झेल रहे हैं। गांव तक सड़क बने डेढ़ दशक हो गया, लेकिन वाहनों को आज भी नदी में उतरकर आवाजाही करनी पड़ रही है। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजरी कैंत्युरा, दुगड्डा की ब्लाक प्रमुख रुचि कैंन्युरा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने धरना आंदोलन को समर्थन दिया। ग्रामीणों का धरना देने वालों में युवा समिति के अध्यक्ष मनोज कंडवाल, रामदयाल सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, मातबर सिंह, विनोद सिंह, भारत सिंह, आशीष नेगी, विनीता देवी आदि शामिल थे।   FORCE TODAY REPORTER OPERATIONS HEAD SAINOOR   WORLD NEWS PAKISTAN -इमरान की बड़ी फजीहत- दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान का सऊदी अरब ने एक तरह से मजाक बना दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सऊदी अरब यात्रा को एक महीने से ज्यादा गुजरा, अब तक वादे के मुताबिक पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर कर्ज (कैश रिजर्व) और 1.2 अरब डॉलर का उधारी पर तेल नहीं मिला। अब इमरान के सूचना मंत्री फवाद ...