Posts

नूपुर का समर्थन-तलवार, हॉकी स्टिक से हमला,2-भारत की विमेंस क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास-

Image
 DATE - 06/08/2022 नूपुर का समर्थन - तलवार, हॉकी स्टिक से हमला, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक युवक पर करीब 15 लोगों ने तलवार और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया।घटना जिले के कर्जत इलाके में 4 अगस्त को हुई। अहमदनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अहमदनगर के कर्जत इलाके में प्रतीक पवार नाम के युवक को 10 से 15 मुस्लिम युवकों ने रोक लिया। आरोपियों के हाथ में हॉकी स्टिक, तलवार और अन्य हथियार थे। प्रतीक को उन्होंने सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा की डीपी लगाने और समर्थन करने को लेकर धमकी दी।   मुस्लिम युवकों ने प्रतीक से कहा कि हिंदू होने का तुम बहुत दिखावा कर रहे हो और इसके बाद उस पर हमला कर दिया। प्रतीक बेहोश होकर गिर पड़ा। भीड़ को लगा कि वह मर चुका है तब वे उसे छोड़कर भाग गए। उसे अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रतीक को 35 टांके लगे हैं और पसलियां बुरी तरह से टूट चुकी हैं।भाजपा विधायक नितेश राणे ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा के व...

दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा

Image
 03 AUG 2022 NEWS FORCE TODAY NEWS दरोगा नशे में धुत-कार से 2 को रौंदा युवक के परिजन फतेहपुर में नशे में धुत दरोगा ने निजी गाड़ी से दो मजदूरों को रौंद दिया। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप घायल हो गया। हादसा कानपुर प्रयागराज हाईवे पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी सूचना को पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायल और शव को जिला अस्पताल में लाया गया। शव को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस शव छिनने लगी। इसी को लेकर परिजनों और पुलिस में हाथापाई हो गई। पुलिस की सूचना पर एसडीएम सदर एनपी मौर्य और सीओ सीटी दिनेश चंद्र मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।   दारोगा पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को मनाया। वहीं परिजन इस बात को लेकर अड़े हैं कि दरोगा का मेडिकल टेस्ट कराया जाए। मृतक का नाम मो. साहिल है। जबकि घायल का नाम मो. जफर है। दोनों के मसवानी के रहने वाले हैं। दरोगा का रवि गौतम है। वे बसेवर थाने में एसआई के पद पर तैनात हैं।   प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दरोगा रवि गौतम की कार स्पीड 90 के पार रही होगी। इस दौरान ...

अरेस्ट-शिवसेना सांसद 2-30 साल गायब अचानक लौट आया 3-दिलाया गोल्ड

Image
 12 बजे शिवसेना सांसद अरेस्ट- महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रात 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ED की ओर से यह एक्शन लिया गया। राउत रविवार को शाम 5.30 बजे ED दफ्तर पहुंचे थे।  राउत के भाई सुनील राउत ने बताया कि सोमवार सुबह 11.30 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज नहीं दिया गया है। भाजपा संजय राउत से डरती है, इसलिए गिरफ्तार करवाई है।    राउत के घर पर बुधवार को ED की छापेमारी के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बयान जारी किया था। उद्धव ने अंदेशा जताते हुए कहा था कि राउत को ED की गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने आगे कहा था- यह सारी कारस्तानी सारी लाज शर्म छोड़कर निर्लज्जता से चली रही है। ये दमन शाही नीति है।    30 साल गायब अचानक लौट आया- बक्सर में 30 साल पहले एक व्यक्ति को मरा समझकर परिजन ने जिसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वो 3...

बिजनौर-2 मुस्लिम भगवा कपड़ों में-तोड़ी तीन मजार 2- कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी

Image
 26 july 2022 Force Today news   बिजनौर-2 मुस्लिम भगवा कपड़ों में-तोड़ी तीन मजार- ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपियों से पुलिस और इंटेलिजेंस पूछताछ कर रही है। यह पूरा मामला कांवड़ यात्रा के बीच माहौल को खराब करने की कोशिश है। अराजक तत्वों के द्वारा एक साजिश के तहत जानबूझकर कर प्रदेश का माहौल और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। UP पुलिस अब अधिक सतर्कता बरत रही है। उधर, कमाल और आदिल की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। यूपी एटीएस की टीम के बिजनौर पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस को इनकी एक व्हाट्सएप चैट भी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।  बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में दरगाह भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा और कुतुबशाह बाबा की मजार है। रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि भगवा कपड़े पहने दो युवक मजारों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। लोगों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया ताे उनमें से एक फरार हो गया। दूसरे युवक को दबोच लिया गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने मजारों को सरिया और हथौड़े से तोड़ने के बाद वहां चढ़ाई गई चादर...

हत्या -वजह pubg या कुछ और ? मां का हत्यारा

Image
  हत्या -वजह pubg या कुछ और ? मां का हत्यारा  मां का हत्यारा लखनऊ में एक महिला की हत्या हुई। हत्या का आरोप महिला के ही 16 साल के बेटे पर है। उसने तीन दिनों तक घर में 10 साल की बहन के साथ मां की लाश को रखा। हत्या की वजह मोबाइल गेम PUBG बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि PUBG न खेलने देने से नाराज किशोर ने मां को 6 गोलियां दाग दीं। मर्डर के बाद पार्टी भी की। हालांकि पुलिस पूछताछ में मर्डर की एक दूसरी वजह भी सामने आ रही है। आरोपी बेटे के मुताबिक हत्या के पीछे एक तीसरा आदमी है। पुलिस भले ही बेटे की सुनाई कहानी पर भरोसा न कर रही हो, लेकिन उस गुमनाम किरदार की तलाश जरूर कर रही है।  बेटे ने पुलिस को बताया कि बिजली विभाग में तैनात आकाश नाम का व्यक्ति अक्सर उसके घर आता था। वह घर पर रुकता और एक-दो दिन बिताने के बाद जाता था। घर पर इस तरह उसका आना बेटे को पसंद नहीं था। तमाम विरोध के बाद भी मां ने उससे मिलना बंद नहीं किया। उल्टा उसे ही सताने लगी।  किसी न किसी बात का बहाना लेकर मारती-पीटती थी। बर्दाश्त की सीमा पार हुई तो उसने मां की हत्या कर दी। पुलिस अब आकाश नाम के श...

कोटद्वारा मैं देह व्यापार-पुलिस को अब लगी खबर-2-उत्तराखंड में बस खाई में गिरी-28 यात्रियों से भरी

Image
 कोटद्वारा मैं देह व्यापार-पुलिस को अब लगी खबर लेकिन कोटद्वार पुलिस को अब लगी खबर। देवी रोड मै आज से नहीं कई दिनों से चल रहा था। देह व्यापार सिर्फ जगह बदली जाती थी।  युवतियl आगरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली की रहने वाली हैं।  पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराने की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम को कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। जिसमें  तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। छापे के बाद स्पा सेंटर संचालिका फरार  पुलिस संचालिका की तलाश में जुट गई है। एएसपी मनीषा जोशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिर की ओर से तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में घुसने की सूचना पर थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था। मसाज के ...

मूसेवाला- लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर-

Image
मूसेवाला हत्या -लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर- मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार का राजस्थान से भी कनेक्शन है। कनाडा में बैठा गैंगस्टर बरार राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रह चुका है। यह वही गोल्डी बरार है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ने 31 जुलाई को काला जठेड़ी और अनुराधा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लॉरेंस के इंटरनेशनल क्राइम वर्ल्ड का खुलासा हुआ था। लेडी डॉन अनुराधा राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी। जून 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद अनुराधा ने लॉरेंस की गैंग को जॉइन कर लिया था। इसके बाद से वह काला जठेड़ी के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट करने लगी थी। अनुराधा ने लॉरेंस की मदद से गोल्डी के साथ इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट बना लिया था। अनुराधा ने अपने नए पति गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ पार्टनरशिप में अपने 20 विरोधियों का सफाया भी कर दिया था। इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया था, जब अनुराधा और काला जठेड़ी को 31 जुलाई 2021 को पकड़ा गया था।  दिल्ली पुलिस ने जब...