Skip to main content

Posts

चाची ने गंगा में डुबाया,कैंसर पीड़ित बच्चे को

  DATE 25 JAN 2024 FORCE TODAY NEWS कैंसर पीड़ित बच्चे को चाची ने गंगा में डुबाया, उत्तराखंड के हरिद्वार में एक परिवार द्वारा अपने 5 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे को गंगा में डुबाने का वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा था कि पानी में ज्यादा देर तक डूबे रहने के कारण बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने बच्चे के माता-पिता और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार शहर के पुलिस चीफ स्वतंत्र कुमार ने पहले बताया कि आरोपी चाची बच्चे को लेकर गंगा में ले गई थी। उसने बच्चे को पानी के अंदर डुबा दिया। वहीं पर बच्चे के माता-पिता मंत्र का जाप कर रहे थे। वहां मौजूद लोग कुछ देर उन्हें देखते रहे। पुलिस के मुताबिक, परिवार को लगा था ऐसा करने से बच्चे की बीमारी ठीक हो जाएगी। हालांकि, 24 जनवरी को रात 11:56 बजे हरिद्वार पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हर की पैड़ी पर महिला द्वारा बच्चे को डुबोकर मारने की बात गलत है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के फेफड़ों में पानी नहीं था। यानी बच्चे की मौत डूबने से नहीं हुई है। साथ ही बच्चे के शरीर में अकड़न भी थी। बच्चे को ...

सज़ा-ए-मौत -भारतीय नर्स, सज़ा-ए-मौत का सामना कर रही हैं -

DATE-06 DEC 2023    सज़ा-ए-मौत -भारतीय नर्स, सज़ा-ए-मौत का सामना कर रही हैं - निमिषा प्रिया निमिषा प्रिया एक बड़े सपने के साथ 2008 में केरल से यमन के लिए रवाना होती हैं, उनकी उम्र उस समय महज़ 19 साल थी.निमिषा को यमन की राजधानी सना के एक सरकारी अस्पताल में नर्स का काम भी मिल जाता है. निमिषा और उनके परिवार के लिए 15 साल बाद ये सपना किसी दु: स्वपन में बदल गया है. निमिषा अभी युद्धग्रस्त देश यमन में एक स्थानीय व्यक्ति तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में मौत की सज़ा का सामना कर रही हैं. 13 नवंबर यमन की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल की उनकी याचिका ख़ारिज कर दी. यमन में शरिया क़ानून है और अदालत ने उन्हें आखिरी एक मौका दिया है. अगर पीड़ित का परिवार उन्हें माफ कर दे तो वो सज़ा से बच सकती हैं. निमिषा और टॉमी थॉमस की 2011 में शादी हुई महदी की हत्या और निमिषा की गिरफ़्तारी 2011 में निमिषा टॉमी थॉमस से शादी करने के लिए घर आईं और फिर वो दोनों यमन चले गए, जहां उन्हें इलेक्ट्रिशियन के असिस्टेंट के तौर पर नौकरी मिल गई लेकिन उन्हें मामूली वेतन ही मिल रहा था. दिसंबर 2012 में उनकी बेटी का जन्म हुआ ...

अमृतसर में डबल मर्डर 2- बच्चा चोरी 3 माह का

DATE-09 NOV 2023  FORCE TODAY NEWS  INVESTIGATIVE REPORTER  MISS-POOJA  FROM PUNJAB अमृतसर में डबल मर्डर- जानकारी के मुताबिक मजीठा के गांव पंधेर में गुरमीत सिंह अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, बेटे प्रितपाल सिंह और उसके परिवार के साथ रहता था। आरोपी प्रितपाल सिंह करीब साल-सवा साल पहले दुबई से लौटा था। बुधवार रात उनके पड़ोस में शादी थी। प्रितपाल वहां से शराब पीकर देर रात घर लौटा। बेटे को नशे में देख गुरमीत सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की और शराब न पीने की सलाह दी। इससे गुस्साए प्रितपाल सिंह ने वहीं पास पड़े लोहे के सरिए से अपने पिता के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। आरोपी ने पास में ही बेड पर लेटी अपनी मां के चेहरे पर भी कई वार किए। इस हमले से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत ही मजीठा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरुवार की तड़के दोनों की मौत हो गई। मजीठा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन से 3 माह का बच्चा चोरी - लुधियाना रेलवे स्टेशन से बुधवार दे...

कोटद्वार में भारी तबाही, 2- चंद्रयान-3 ने चांद की नई PHOTOS भेजीं--

  23 AUG 2023 FORCE TODAY NEWS कोटद्वार में भारी तबाही, तेलीसोत के उफान में एक कार बह गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कलालघाटी पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को करीब नौ बजे कलालघाटी निवासी केशव सिगड्डी से किशनपुर की ओर कार से आ रहा था। तेलीस्रोत गदेरे को पार करते हुए कार बीच में ही बंद हो गई। चालक तुरंत कार से निकला और ट्रैक्टर की मदद से कार को रस्सी से बांधकर बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इतन...

कोटद्वार में लाइव तबाही /24 घंटे में 52 की मौत हिमाचल में

  हिमाचल में 24 घंटे में 52 की मौत शिमला के समरहिल इलाके के शिव बावड़ी मंदिर में पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। शिमला के समरहिल इलाके में स्थित शिव बावड़ी मंदिर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आ गया। 15 से 20 लोग मलबे में दबे हुए हैं। रात 8 बजे तक यहां से 2 बच्चों समेत 11 शव निकाल लिए गए। बाकी की तलाश जारी है। सुबह लगभग साढ़े 7 बजे हुए इस हादसे के बाद दिनभर बारिश के बीच बचाव कार्य चलता रहा। दिन ढ़लने के बाद तेज बारिश के बीच जनरेटर से लाइट का इंतजाम करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बारिश से रेस्क्यू में दिक्कत लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की वजह से मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आती रही। मंदिर के ऊपर मलबे के साथ चार-पांच पेड़ भी आ गिरे। इसी से ज्यादा नुकसान हुआ। हादसे के तुरंत बाद SDRF, ITBP, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुट गए। लैंडस्लाइडिंग के लगभग पांच घंटे बाद रोड ठीक करके मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर लाई गई।  स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल भेजा   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ...

अंजू ने पाकिस्तान में दूसरी शादी की-/चंद्रयान-3

      DATE-26 JULY FORCE TODAY NEWS REPOTE NIDHI KHANNA   अंजू ने पाकिस्तान में दूसरी शादी की-- अलवर से पाकिस्तान अपने बॉय फ्रेंड के पास पहुंची अंजू ने इस्लाम कबूल कर शादी कर ली है। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उसने अपना नया नाम फातिमा रख लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह दावा किया है। दोनों ने पेशावर के लोकल कोर्ट में शादी की है। 34 साल की अंजू फिलहाल पाकिस्तान में अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह के साथ रह रही है। 2019 में फेसबुक पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। अंजू की यह दूसरी शादी है, वह दो बच्चों की मां भी है। मोहर्रर सिटी पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पीटीआई ने दावा किया है कि अंजू और नसरुल्लाह का निकाह हो गया है, वे दोनों डीर बाला की जिला कोर्ट में पहुंचे थे, उनके साथ कुछ पुलिस अफसर, वकील और नसरुल्लाह के परिवार के सदस्य भी थे। पीटीआई ने मालाकंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती के हवाले से कहा कि दोनों का निकाह हो चुका है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में एक घर में शिफ्ट किया गया है।   प्रेम में पा...

पाकिस्तानी महिला-फर्राटेदार अंग्रेजी कंप्यूटर एक्सपर्ट 5वीं पास

 DATE -06 JULY 2023 पाकिस्तानी महिला-फर्राटेदार अंग्रेजी कंप्यूटर एक्सपर्ट 5वीं पास- पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते पहुंची सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से नोएडा पहुंची 27 साल की महिला सीमा हैदर गुलाम 5वीं तक पढ़ी है। लेकिन, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। कंप्यूटर चलाने में एक्सपर्ट है। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पबजी खेलने के दौरान नोएडा के सचिन के संपर्क में आई, फिर दोनों के बीच प्यार हुआ। इसके बाद वह अपने पहले पति को छोड़कर 4 बच्चों के साथ नोएडा आ गई। पुलिस सीमा की इस कहानी को पूरा सच नहीं मान रही है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। फोरेंसिक जांच के लिए उसे लैब भेजा गया है। DCP साद मियां खान ने बताया कि पाकिस्तानी महिला ने खुद वीजा बनवाया। दुबई से नेपाल होते हुए भारत में एंट्री की। फिलहाल, पुलिस इस केस में पाकिस्तानी जासूसी एंगल भी खंगाल रही है।  पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से सोमवार देर शाम सीमा हैदर को गिरफ्तार किया। साथ में उसके 4 बच्चे भी थे। पुलिस, ATS, IB और LIU ने हिरासत के दौरान सीमा और सचिन से 48 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सीमा, उसके प्रेमी सचिन और सचिन क...