Posts

पंजाब में मास्क पहनने की सलाह-6 महीने की बच्ची संक्रमित मुंबई में

Image
  DATE-08 JAN 2025 पंजाब में मास्क पहनने की सलाह-6 महीने की बच्ची संक्रमित मुंबई में - - कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का महाराष्ट्र में बुधवार को तीसरा केस मिला। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। उसे 1 जनवरी को खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेवल 84% तक गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब वह ठीक है। मुंबई में इस वायरस का यह पहला मामला है। मंगलवार को नागपुर में 2 केस सामने आए थे। यहां 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का संक्रमित मिला था। हालांकि इन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा। इलाज के बाद उनकी स्थिति कंट्रोल में है। ताजा केस मिलने के बाद देश में इस वायरस के कुल मामले 9 हो गए हैं। महाराष्ट्र से पहले सोमवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे। HMPV केस सामने आने के बाद राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इधर गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे...

बड़ा एक्‍शन-गिरफ्तार पत्नी निकिता, सास और साला -अतुल सुभाष सुसाइड केस-

Image
 15 DEC 2024  TIME 11;00AM   बड़ा एक्‍शन- गिरफ्तार   पत्नी निकिता, सास और साला - अतुल सुभाष सुसाइड केस- बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवकुमार ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से पकड़ा गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस 12 दिसंबर, गुरुवार को जौनपुर पहुंची। जब पुलिस ने उनके ससुराल का दौरा किया, तो घर पर ताला लगा हुआ मिला। टीम ने मौके पर एक नोटिस चस्पा किया। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही उनकी सास, साला और पत्नी फरार थे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने 10 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट और 80 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।अतु...

सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़

Image
DATE-05 MAR 2024 सी.बी.आई. करेगी-शाहजहाँ का इलाज़  कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को संदेशखाली में ED की टीम पर हमला करने के आरोपी शाहजहां शेख का केस CBI को ट्रांसफर कर दिया। ​​उसे केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने को भी कहा। साथ ही इस केस से जुड़े सभी कागजात देने को भी कहा। इसके बाद शाम 4.40 बजे CBI की टीम उसे लेने के लिए भवानी भवन पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची। इससे पहले राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया गया। ED की याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, 'पश्चिम बंगाल पुलिस का रवैया पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। इसे देखते हुए निष्पक्ष और ईमानदार जांच की जरूरत है। हमें यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि राज्य की एजेंसियों से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है।' कोर्ट ने कहा, 'बंगाल पुलिस आरोपी को बचाने के लिए लुका-छिपी खेल रही है। आरोपी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति है। वह बंगाल पुलिस की जांच को प्रभावित कर सकता है।' दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने ED की सीबीआई को केस ट्रांस...

एक चूक-धरा गया हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक

Image
 DATE 24 FER 2024  FORCE TODAY NEWS एक चूक...धरा गया हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक  One mistake...mastermind of Haldwani violence Abdul Malik caught हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है ।    पुलिस से बचकर भाग रहे आरोपी अब्दुल मलिक ने गिरफ्तारी के डर से वलीकों के जरिए हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कराई हुई है, जिस पर... 27 फरवरी को सुनवाई होनी है. बताया जा रहा है कि आरोपी के वकीलों द्वारा अग्रिम जमानत याचिका में दिल्ली का पता दिया गया था. जैसे ही पुलिस को इस एड्रेस के बारे में जानकारी हुई, तत्काल इस पते पर टीम भेजी गई. यहां दबिश के दौरान आरोपी अब्दुल मलिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.  आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलप...

चाची ने गंगा में डुबाया,कैंसर पीड़ित बच्चे को

Image
  DATE 25 JAN 2024 FORCE TODAY NEWS कैंसर पीड़ित बच्चे को चाची ने गंगा में डुबाया, उत्तराखंड के हरिद्वार में एक परिवार द्वारा अपने 5 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे को गंगा में डुबाने का वीडियो वायरल हुआ था। कहा जा रहा था कि पानी में ज्यादा देर तक डूबे रहने के कारण बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने बच्चे के माता-पिता और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार शहर के पुलिस चीफ स्वतंत्र कुमार ने पहले बताया कि आरोपी चाची बच्चे को लेकर गंगा में ले गई थी। उसने बच्चे को पानी के अंदर डुबा दिया। वहीं पर बच्चे के माता-पिता मंत्र का जाप कर रहे थे। वहां मौजूद लोग कुछ देर उन्हें देखते रहे। पुलिस के मुताबिक, परिवार को लगा था ऐसा करने से बच्चे की बीमारी ठीक हो जाएगी। हालांकि, 24 जनवरी को रात 11:56 बजे हरिद्वार पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हर की पैड़ी पर महिला द्वारा बच्चे को डुबोकर मारने की बात गलत है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के फेफड़ों में पानी नहीं था। यानी बच्चे की मौत डूबने से नहीं हुई है। साथ ही बच्चे के शरीर में अकड़न भी थी। बच्चे को ...

सज़ा-ए-मौत -भारतीय नर्स, सज़ा-ए-मौत का सामना कर रही हैं -

Image
DATE-06 DEC 2023    सज़ा-ए-मौत -भारतीय नर्स, सज़ा-ए-मौत का सामना कर रही हैं - निमिषा प्रिया निमिषा प्रिया एक बड़े सपने के साथ 2008 में केरल से यमन के लिए रवाना होती हैं, उनकी उम्र उस समय महज़ 19 साल थी.निमिषा को यमन की राजधानी सना के एक सरकारी अस्पताल में नर्स का काम भी मिल जाता है. निमिषा और उनके परिवार के लिए 15 साल बाद ये सपना किसी दु: स्वपन में बदल गया है. निमिषा अभी युद्धग्रस्त देश यमन में एक स्थानीय व्यक्ति तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में मौत की सज़ा का सामना कर रही हैं. 13 नवंबर यमन की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल की उनकी याचिका ख़ारिज कर दी. यमन में शरिया क़ानून है और अदालत ने उन्हें आखिरी एक मौका दिया है. अगर पीड़ित का परिवार उन्हें माफ कर दे तो वो सज़ा से बच सकती हैं. निमिषा और टॉमी थॉमस की 2011 में शादी हुई महदी की हत्या और निमिषा की गिरफ़्तारी 2011 में निमिषा टॉमी थॉमस से शादी करने के लिए घर आईं और फिर वो दोनों यमन चले गए, जहां उन्हें इलेक्ट्रिशियन के असिस्टेंट के तौर पर नौकरी मिल गई लेकिन उन्हें मामूली वेतन ही मिल रहा था. दिसंबर 2012 में उनकी बेटी का जन्म हुआ ...

अमृतसर में डबल मर्डर 2- बच्चा चोरी 3 माह का

Image
DATE-09 NOV 2023  FORCE TODAY NEWS  INVESTIGATIVE REPORTER  MISS-POOJA  FROM PUNJAB अमृतसर में डबल मर्डर- जानकारी के मुताबिक मजीठा के गांव पंधेर में गुरमीत सिंह अपनी पत्नी कुलविंदर कौर, बेटे प्रितपाल सिंह और उसके परिवार के साथ रहता था। आरोपी प्रितपाल सिंह करीब साल-सवा साल पहले दुबई से लौटा था। बुधवार रात उनके पड़ोस में शादी थी। प्रितपाल वहां से शराब पीकर देर रात घर लौटा। बेटे को नशे में देख गुरमीत सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की और शराब न पीने की सलाह दी। इससे गुस्साए प्रितपाल सिंह ने वहीं पास पड़े लोहे के सरिए से अपने पिता के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। आरोपी ने पास में ही बेड पर लेटी अपनी मां के चेहरे पर भी कई वार किए। इस हमले से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत ही मजीठा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां गुरुवार की तड़के दोनों की मौत हो गई। मजीठा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन से 3 माह का बच्चा चोरी - लुधियाना रेलवे स्टेशन से बुधवार दे...