­
Skip to main content

Posts

1- अजीबोगरीब मामला-2-ऑस्ट्रेलिया की 'राधा-कृष्ण प्रेम 3-धरना 18वें दिन भी जारी। video

  अजीबोगरीब मामला-तीसरी शादी करने जा रहा दोनों पत्नियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने एक से राजू बनकर शादी की। वहीं, दूसरी युवती से इमरान बनकर निकाह किया। अब आरोपी तीसरी शादी करने जा रहा है। दोनों का कहना है कि पहले हमे धोखे में रख शादी की। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति दोनों महिलाओं को छोड़ चुका है। अब तीसरी महिला का जीवन खराब करने जा रहा है, इसलिए उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।  दोनों महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने 2011 में खुद को हिंदू बताकर शादी रचाई। उसके बाद 29 जुलाई 2021 को मुस्लिम बनकर मुस्लिम लड़की से शादी की। अब यह शख्स दोनों को छोड़कर जा चुका है। दोनों ही युवतियां दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दोनों ने बताया कि आरोपी दुकान चलाता है। लेकिन वहां भी नहीं मिला। हिंदू युवती ने बताया कि मंदिर में लिए थे फेरे, बाद में मारपीट कर घर से निकाला हिंदू युवती नीतू ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2011 में मंदिर में फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद इमरान उसे मारने- पीटने लगा। घर स...

video -पुल निर्माण आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन -2-PAKISTAN- की बड़ी फजीहत-3-कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन

 पुल निर्माण आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन - आंदोलन शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग बड़ी समस्या से संबंधित है, जिसे ग्रामीण डेढ़ दशक से झेल रहे हैं। गांव तक सड़क बने डेढ़ दशक हो गया, लेकिन वाहनों को आज भी नदी में उतरकर आवाजाही करनी पड़ रही है। राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजरी कैंत्युरा, दुगड्डा की ब्लाक प्रमुख रुचि कैंन्युरा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने धरना आंदोलन को समर्थन दिया। ग्रामीणों का धरना देने वालों में युवा समिति के अध्यक्ष मनोज कंडवाल, रामदयाल सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, मातबर सिंह, विनोद सिंह, भारत सिंह, आशीष नेगी, विनीता देवी आदि शामिल थे।   FORCE TODAY REPORTER OPERATIONS HEAD SAINOOR   WORLD NEWS PAKISTAN -इमरान की बड़ी फजीहत- दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान का सऊदी अरब ने एक तरह से मजाक बना दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की सऊदी अरब यात्रा को एक महीने से ज्यादा गुजरा, अब तक वादे के मुताबिक पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर कर्ज (कैश रिजर्व) और 1.2 अरब डॉलर का उधारी पर तेल नहीं मिला। अब इमरान के सूचना मंत्री फवाद ...

खाकी वर्दीवालों ने किया रेप2-पबजी के 50 रुपए नहीं देने पर मर्डर

खाकी वर्दीवालों ने किया रेप हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को घर से पुलिस की गाड़ी में उठाकर रेप करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल, होमगार्ड के साथ एक और शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद रेवाड़ी के SP राजेश कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिख दिया गया है। सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा लगाने वाली हरियाणा पुलिस ने अपने ही महकमे से जुड़ा मामला 18 घंटे से ज्यादा वक्त तक दबाए रखा। घटना गुरुवार रात 10 बजे की है, लेकिन मामला सामने आया शुक्रवार शाम को। स्पा सेंटर में काम करती हैं पीड़ित लड़कियां जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की दो लड़कियां रेवाड़ी के एक स्पा सेंटर में काम करती हैं। दोनों हुडा बाइपास पर एक टाउनशिप में कमरा किराए पर लेकर रहती हैं। आरोप है कि गुरुवार रात पुलिस की गाड़ी में रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अनिल, होमगार्ड जितेंद्र और धर्मेंद्र नाम का एक व्य...

देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज 2-धरना 14वें दिन भी जारी

  देवी रोड मैं युवती के साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज  पुलिस  ने बताया कि कोटद्वार निवासी युवती के पिता ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी बेटी स्कूटी से देवी रोड से अपने घर आ रही थी। मोटर नगर के नजदीक शराब के ठेके के पास दो बाइक सवार युवकों ने अचानक बाइक पीछे की ओर मोड़ दी, जिससे उसकी बेटी की स्कूटी टकराने से बाल-बाल बची। युवती ने युवकों को बाइक ठीक से चलाने के लिए कहा तो युवक युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगे। युवती के विरोध करने पर वे गाली-गलौज पर उतर आए। युवकों से बचते हुए वह बदरीनाथ रोड पहुंची तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा किया। इसके बाद युवती अपने पिता की दुकान पर पहुंची और आपबीती सुनाई। इतने में दोनों युवक भी वहां पहुंच गए तो लोगों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। POLICE ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना के आरोपी विवेक रावत और विपिन दोनों निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए हैं। बृहस्पतिवार ...

तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।

 तीन दिन का अल्टीमेटम -वरना नेशनल हाईवे होगा जाम।    महिलाओं ने भी हाथों में दरांती- लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा।    इस बार आर पार के मुड़ मे है  पूर्व प्रधान मनोज कंडवाल, और ग्रामीण. दुगड्डा ब्लाक के हनुमंती जुवा भैंड़गांव मोटर मार्ग पर लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर 12 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आख़िरकार   लक्ष्मणझूला स्टेट हाईवे ढाई घंटे तक जाम कर दिया.  पुलिस ने जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। ढाई घंटे बाद कोटद्वार से मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।  महिलाओं ने भी हाथों में दरांती लेकर ये साफ़ कर दिया की अब आन्दोलन उग्र होगा। १ साल से प्रशासन सिर्फ आश्वासन  दे रहा हैं .इसलिये युवा विकास समिति 11 बजे धरना-स्थल के पास दुगड्डा-कांडी लक्ष्मणझूला मार्ग पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया।  दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। आंदोलनकारियों ने लोक निर्माण विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगता देख दुगड्डा पुलिस ने हनुम...

[video]ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान।

FORCE TODAY NEWS N.S.GROUP 22 NOVEMBER  2021 ग्रामीणों का आह्वान अब की बार पुल निर्माण वरना उग्र होगा अभियान।   मनोज कंडवाल, ने  फाॅर्स टुडे से कहा अगर पुल निर्माण नहीं तो वोट भी नहीं।  दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव, बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों का लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ११ दिन से  धरना जारी है। एक साल से सघर्ष कर रहे है ग्रामीण। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुल निर्माण के नाम पर सरकार की ओर से महज आश्वासन ही मिलते रहे हैं। पुल के अभाव में बरसात के दिनों में उन्हें जंगल के रास्ते खड़ी चढ़ाई चढ़कर कई किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। Manoj Kandwal, Force Today Reporter sainoor   धरना प्रदर्शन करने वालों में उपप्रधान जितेंद्र सिंह बिष्ट, मनोज कंडवाल, कन्हैया सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, विनीता देवी, मातबर सिंह, शशि देवी, सुनीता देवी, यशोदा देवी, दीपक चौधरी, मनोज सिंह, दीपा देवी, रजनी, मान सिंह और अजय बिष्ट शामिल रहे।

दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं।2-चीन-पाकिस्तान अब संभल जाएं-वरना ख़ाक मै मिल जाओगे .

 दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली से शहीद हुए दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति शनिवार को आर्मी ऑफिसर बन गईं। पासिंग आउट परेड (POP) में उनके दोनों बच्चे भी साथ उनके साथ रहे। करीब 3 साल पहले पति की शहादत के बाद ज्योति ने देश की सेवा करने का फैसला कर लिया था। चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में हुए POP के बाद कहा कि वे अपने पति की रेजीमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। रेजीमेंट ने उनके साथ बेटी की तरह व्यवहार किया और हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि वे इस तरह अपना जीवन बिताएंगी, जो उनके बच्चों के लिए उपहार के समान होगा। शनिवार को 178 कैडेट्स ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास हुए। इनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं, और 7 अफगानियों सहित 25 विदेशी सैनिक भी शामिल हैं। देहरादून के हर्रावाला के रहने नायक दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे। 3 गोलियां लगीं थी। एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद वह 20 मई 2018 को शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी ज्योति के ने भी दीपक की...