Posts

महिंद्रा फाइनेंस- हत्या का मामला दर्ज 4 लोगों 2-लिफ्ट फंसकर महिला टीचर की मौत-

Image
FORCE TODAY NEWS REPORT MS.ANUSHA 18 SEP 2022   महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज- गर्भवती थी मोनिका हजारीबाग के सिजुआ गांव निवासी दिव्यांग किसान मिथिलेश प्रसाद मेहता ने महिंद्रा फाइनेंस से 2018 में ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था। करीब साढ़े पांच लाख के ट्रैक्टर की किश्तें वे लगातार चुका रहे थे। 1 लाख 20 हजार रुपए की 6 किश्त ही बाकी रह गई थीं। पैसों की कमी के कारण वे इन किश्तों को चुकाने में लेट हो गए। फाइनेंस कंपनी ने बताया कि लोन बढ़कर 1 लाख 30 हजार हो गया है। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कुछ दिन पहले आए तो वे बकाया के अलावा 12 हजार रुपए अतिरिक्त मांगने लगे। यह रकम नहीं देने पर वे लोग वापस लौट गए। गुरुवार को लगभग 11:30 बजे ट्रैक्टर को जबरदस्ती ले जाने लगे। इचाक थाना क्षेत्र के बरियठ गांव के पास परिजन ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए और लोन की रकम 1.20 लाख रुपए भरने की बात कही। इसी पर कर्मचारियों ने 12 हजार रुपए और मांगे। मना करने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ट्रैक्टर पर चढ़ गए और चिल्लाने लगे कि सामने से हट जाओ नहीं तो ट्रैक्टर चढ़ा देंगे। जब परिजन नहीं हटे तो रि...

आरोपी खुमरा बस्ती-कोटद्वार के-2-AAP विधायक अमानतुल्लाह गिरफ्तार:

Image
  FORCE TODAY NEWS 17 SEP 2022 REPORT-ANUSHA आरोपी खुमरा बस्ती-के चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी -   The accused Khumra Basti-K Chand Khan alias Firoz and Manish alias Ronnie - कोतवाली पुलिस ने बालासौड़ और आमपड़ाव में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद किया है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि बालासौड़ निवासी रश्मि ने कोतवाली पुलिस को 24 मई को तहरीर दी थी। इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बंद घर के ताले तोड़ वहां से नकदी व जेवरात चोरी करने की बात कही थी। एक अन्य चोरी के मामले में गंगादत्त जोशी मार्ग आमपड़ाव तल्ला निवासी शहनवाज ने 15 सितंबर को थाने में तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि उनके मकान से भवन निर्माण से संबंधित सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने इन मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर चोरी के खुलासों के लिए कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी चांद खान उर्फ फिरोज और मनीष उर्फ रोनी दोनों निवासी खुमरा बस्ती कोटद्व...

बोरवेल में फंसी मासूम-2-धरती के नजदीक उल्का पिंड-3-PM मोदी समरकंद पहुंचे

Image
 FORCE TODAY NEWS REPORT ANUSHA 16-SEP-2022  बोरवेल में फंसी मासूम- राजस्थान में बांदीकुई (दौसा) के आभानेरी के पास 2 साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी,  बच्ची को बचाने के लिए बाेरवेल के बगल में 100 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा जा रहा था। करीब 50 फीट तक गड्‌ढा खोदा जा चुका था। रस्सी से बांध कर पानी की बोतल बच्ची तक पहुंचाई गई थी। पानी पीने के लिए बोतल पर निप्पल भी लगी हुई थी। यह सारी कवायद कैमरे में दिख रही थी। बच्ची को सकुशल देख परिवार वालों के साथ ही टीम ने भी राहत की सांस ली थी। गांव में देवनारायण गुर्जर की बेटी अंकिता सुबह अपने घर के बाहर खेल रही थी। घर के पास ही एक ओपन बोरवेल है। खेलते-खेलते अचानक वह उसी बोरवेल में गिर गई। काफी देर तक बच्ची घर के बाहर नजर नहीं आई तो परिवार वाले परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच, बोरवेल से उसके रोने की आवाज आई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी।  थोड़ी देर के लिए तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी बच्ची को बचाने के लिए...

मुख्यमंत्री के सामने गजराज -वीडियो 2-पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने का आरोप -3-जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ:

Image
FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA 15 SEP 2022  मुख्यमंत्री के सामने गजराज  हाथी के डर से चट्टान पर चढ़कर बचाई जान, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला पौड़ी से सतपुली होते हुए कोटद्वार आ रहा था। शाम के करीब पांच से छह बजे के बीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच टूट गदेरे के पास अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका।   पूर्व सीएम अपने वाहन में ही बैठे रहे लेकिन कुछ देर बाद हाथी ने उनके वाहन की ओर आना शुरू कर दिया। हाथी को वाहन के पास आता देेख पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से पहाड़ी की ओर निकल गए।इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का जमघट लग गया। पूर्व सीएम के काफिले में शामिल उनके साथी पृथ्वीराज चौहान वाहन से निकलकर पहाड़ी पर चढ़ते हुए घायल हो गए।  हाथी के हमलावर होने की आशंका में वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।वन कर्मियों ने  हवाई फायर और पटाखे छोड़कर किसी प्रकार हाथी को जंगल में खदेड़ा  थाने में स्कूटी को क्षतिग्रस्त देख - पुलिस पर हत्या के साक्ष्य मिटने...

हत्या या हादशा-सिर पर चोट 2- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद

Image
  FORCE TODAY NEWS REPORTER-ANUSHA 13 SEP 2022 हत्या या हादशा- तीन दिन पहले लापता हुए तीन बच्चों  के शव पौड़ी हाईवे के पास गदेरे में बरामद हुए। तीन दिन से  बच्चों के सही सलामत होने की प्रार्थना कर रहे थे। सोमवार सुबह गदेरे में तीन शव मिलने की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़।  आर्यन और रौनक परिवार के इकलौते बेटे थे।  आर्यन (16)  नमो (13) रौनक (13)   आर्यन नौवीं, रौनक छठी और नमो सातवीं कक्षा में पढ़ता था।  क्षत विक्षत होने के कारण शव को घर नहीं ले जाया गया। परिजनों को गाड़ीघाट स्थित पोस्टमार्टम हाउस में ही अंतिम दर्शन के लिए बुलाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि तीनों किशोरों के सिर पर चोट है। पुलिया से गदेरे में गिरने के बाद भी स्कूटी का सलामत रहना और नंबर प्लेट पर कपड़ा बंधा होना आशंका पैदा कर रहा है। परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराएंगे। आर्यन के पिता वीरेंद्र ने बताया कि कि उनका बेटा काशीरामपुर तल्ला के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। कुछ दिन पूर्व लकड़ी पड़ाव के कुछ युवकों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी।...

सांसें रोक देने वाला रेस्क्यू-2-ड्यूटी के दौरान टिक टॉकर के साथ

Image
International News,12 SEP 2022   सांसें रोक देने वाला रेस्क्यू-   तस्वीर चीन के सिचुआन प्रांत की है, जहां शुक्रवार को 6.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के बाद कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं। तस्वीर में राहत कर्मी भूकंप के बाद भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं   ओपेरा हाउस से इंग्लैंड की महारानी को श्रद्धांजलि-   तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस की है, जहां ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के रूप में ओपेरा हाउस पर क्वीन की विशाल तस्वीर प्रोजेक्ट की गई। UP NEWS- खाकी में टिक-टॉकर के साथ बनाया वीडियो- निलंबित विभागीय कार्यवाही शुरू-   यूपी 112 के सिपाही रमेश कुमार थाना अतरसुइया के क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान टिक टॉकर के साथ वीडिया बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सीओ की ओर से जारी जांच रिपोर्ट के आधार पर इससे पुलिस की छवि धूमिल मानते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने की ओर से सिपाही को निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध् विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि वीडियो मे...

कोटद्वार मै अपहरण -2-उत्तराखंड में बारिश का कहर

Image
  कोटद्वार मै अपहरण -बालासौड़ में एक बच्चें ने अपने अपहरण की कहानी बताई।  14 साल के सार्थक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम घर के नजदीक स्कूल के खेल मैदान में वह बहन के साथ खेलने गया था। शाम छह बजे उसकी बहन तो घर चली गई लेकिन वह पानी पीने के लिए रुक गया।  जब वह घर के निकला तो रास्ते में एक कुत्ता खड़ा था। इस वजह से वह दूसरी गली की ओर मुड़ गया। वह एक व्यक्ति से टकरा गया। टक्कर लगते ही व्यक्ति के हाथ से एक बैग नीचे गिरा। उसमें से पिस्टल भी नीचे गिरा। पिस्टल देखकर वह डर गया और उसके मुंह से चीख निकल गई। वहां मौजूद दो लोगों ने उसे पकड़ लिया। उनमें से एक लंबी दाड़ी वाले व्यक्ति ने उसे कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने खुद को एक कार की डिग्गी में पाया। उन दोनों में एक ने सफेद पैंट और काली शर्ट पहनी थी और मुंह पर मास्क लगा रखा था। सार्थक ने बताया कि होश में आते ही उसने बाहर निकलने के लिए हाथ पांव मारे, लेकिन बदमाशों ने उसे फिर से कपड़ा सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद उसे शनिवार तड़के होश आया लेकिन इस बार वह बिना आवाज किए कार की डिक्की खोलने में सफल हो गया। नजदीक की झाड़ि...